Romantic Wife Shayari : दोस्तों आज की हमारी आज हम आपके सामने प्रस्तुत करने जा रहे है वाइफ शायरी साथियो हमारे देश में शादी को एक पवित्र रिश्ता माना जाता है यह रिश्ता पति पत्नी के लिए आपसी प्रेम और विश्वास का प्रतीक होता है विवाह के उपरांत पति पत्नी एक दूसरे का साथ देने का वादा करते है।
जिंदगी के हर कदम पर मुश्किल समय का सामना करते हुए इस वैवाहिक जीवन को बेहतरीन बनाते हैं तो दोस्तों यदि आप वाइफ से रिलेटेड शायरियां ढूंढ रहे है तो आप बिल्कुल सही जगह पर आए है। इसमें हम आपके साथ Wife shayari for husband, Wife shayari for anniversary शेयर कर रहे है।
Wife shayari
सूरत तेरी भोली करतूते तेरी पटोला
साथ चल मेरे हमसफर
पिएंगे कोकोकोला.!!
तारो की चमक #Chand की खूबसूरती बढ़ाती है
और #WIFE की खुशी घर को स्वर्ग बनाती है !
ये #Dil मेरा कितना आपके
लिए बेकरार है कैसे कहूं आपसे
कि मै कितना #PYAAR करता हूं !
तुझे देख कर ऐसा ख्याल आता है
दिल मेरा आपको ही चाहता है !
बेशक मेरी नजरो से दूर हो तुम
पर मेरे दिल के सबसे करीब हो तुम
तुम सिर्फ मेरे हो लिखो इस दिल पर
मै तुम्हे छोड़कर कही नही जाऊंगा !
Wife shayari in hindi
मेरे आंखो का ख्वाब हो तुम
मेरे दिल का हर जज्बात हो तुम !
आपका इश्क मेरे #Rishtey की शान बन जाए
आप मेरे #Gam और खुशी की पहचान बन जाए !
आप और आपकी हर बात मेरे लिए खास है
यही मेरी Mohabbat का पहला एहसास है !
तुम्हारे दिल ने जब से मेरे #DIL को धड़काया है
तब से तुम पर #ISHQ बेपनाह आया है !
जिंदगी मे #Aap से हर मुकाम मिला मुझे
अब लग रहा है #Kismat का साथ मिला है मुझे !
दुख सुख मै तुम मेरा सहारा बन जाना
मै तुम्हारी हिम्मत और तुम
मेरी #Chahat बन जाना !
Wife shayari two line
इस #DIL पर जब से तेरा नाम आया है
एक अजीब सा #Ehsaas मेरे दिल पर छाया है !
चांद से भी खूबसूरत है तुम्हारा #chehra
तुम ही हो मेरी #Zindagi का रंग गहरा !
Zindagi तेरे नाम कर दूं तो भी कम है
दामन मै आपके हर khushi भर दूं
तो भी कम है !
उनकी आंखो मै आज भी मेरे इश्क का नूर है
मेरे दिल मै आपकी चाहत का नूर है !
धड़कन की तरह तुम्हे दिल मै बसा के रखूँगा
शीशे की तरह तुम्हे सुबह शाम देखूंगा !
तुम मेरी जिंदगी की खूबसूरत कहानी हो
तुम ही मेरी जीने की वजह हो !
Romantic wife shayari
तुमसे ही मेरी जिंदगी मै प्यार है
तुमसे ही मेरी जिंदगी मै हर जीत है !
तू मेरी रानी मै तेरा राजा आओ मिलकर
बजाएंगे इस दुनिया मै इश्क का बाजा !
जिंदगी खुल के जीना तुमने ही सिखाया
ख़ुशी से खिलखिलाना इन
होठो को तुमने ही सिखाया !
दिल की बात जुबां पर आई है
आज मुझे पहली मोहब्बत याद आई
यह देखकर मेरी वाइफ मुस्कुराई है !
डॉक्टर कहता है तर बदन मै लहू की कमी
मां कहती है हमारे घर मै बहू की कमी !!
जादू है तेरी हर एक बात मै
याद तेरी आती है मुझे दिन और रात मै !
थोड़ी सी शरारत आज हो जाने दो
इश्क मै मुझे अपने अब खो जाने दो !
Final words on Wife shayari
साथियों आज की हमारी वाइफ शायरी आपको पढ़ने के लिए कैसी लगी हमें अपने सजेशन व विचार से जरूर बताएं यदि आप हमें फॉलो करना चाहते हैं तो आप हमारी वेबसाइट शायरी फॉर्म डॉट कॉम के जरिए भी आप हमारे साथ जुड़ सकते हैं आप इन शायरियों को सोशल मीडिया साइट पर शेयर कीजिए हम आगे भी आपके लिए इसी तरह की बेहतरीन और मजेदार शायरियां लाते रहेंगे।
प्रिय पाठको इसे भी पढ़ें:-