Papa shayari in Hindi : दोस्तों आज की बेहतरीन पोस्ट में आपका स्वागत है। दोस्तों पापा हमारी ज़िन्दगी के ऐसे रियल हीरो हैं जो अपनी पूरी ज़िन्दगी की कमाई अपने बच्चो पर लुटा देते हैं। ऐसे में आप अपने पापा से कितना प्यार करते हैं ये बताने के लिए अगर आप पापा शायरी ढूंढ रहें हैं तो यह आपके लिए ही है।
तो आज की हमारी इस नई पोस्ट में आपको पापा शायरियां लेकर आए है आप इन्हें पढ़िए और सोशल मीडिया पर शेयर कीजिए। इसमें हम आपके साथ पापा पर शायरी, Father day shayari, Papa shayari image साझा रहे है। हम गुजारिश करते हैं कि आप सभी दोस्तों को यह शायरियां पसंद आएगी और पापा को प्यार को और भी गहरा बनाएगी।
Papa shayari
कड़ी धूप में भी मैंने
पापा को काम करते देखा है
परिवार की खुशी के लिए
हर दर्द को सहते देखा है.!!
मेरी जिंदगी में इतनी जो खुशियां है
सिर्फ मेरे पापा के ही
संघर्ष की बदौलत है.!!
अपने हिस्से की रोटी
भी बच्चो को खिलाते है
ऐसा ओर कोई नही
सिर्फ पापा ही कर पाते है.!!
दुनिया का सबसे
अमीर इंसान भी माँ बाप के
बिना गरीब होता है !
मेरे होठो की हँसी मेरे
पापा की बदोलत है
मेरी आँखो मे खुशी मेरे
पापा की बदोलत है !
पिता से ही बच्चो के
ढेर सारे सपने है
पिता है तो बाजार के
सब खिलौने अपने है !
पापा आप मेरा वो ग़ुरूर है जो
कोई कभी भी नही तोड़ सकता !
पिता के बिना जिंदगी
वीरान होती है
तन्हा सफ़र मे हर
राह सुनसान होती है !
Papa ke upar shayari
पूरी दुनिया चाहे
क्यो न मेरे ख़िलाफ़
हो बस मेरे कंधे पर
मेरे पापा का हाथ हो !
पापा है मोहब्बत का
नाम पापा को हज़ारो
सलाम कर दे फ़िदा
ज़िन्दगी आये
जो बच्चो के काम !
दुनिया कि भीड़ मे सबसे करीब जो है
मेरे पापा मेरे खुदा तकदीर वो है !
दिल का दर्द छुपाकर मुस्कुराते है पापा
कंधे पर उठाकर दुनिया दिखाते है पापा !
हसीन हमसफ़र हो तो उसे मोहब्बत
कहते है और ज़िन्दगी मे आप जैसा पापा हो
तो उसे किस्मत कहते है!
उसके लफ्जो को कभी गलत मत
समझना कि उसके हर अल्फ़ाज मे
एक गहराई होती है !
Papa shayari two line
आज भी याद आते है बचपन के वो
दिन जब उंगली मेरे पकड़कर के आपने
चलना सिखाया !
पिता हारकर बाज़ी हमेशा मुस्कुराया
शतरंज की उस जीत को मै
अब समझ पाया !
बेमतलब की इस दुनिया मे वो
ही हमारी शान है किसी शख्स के
वजूद की पिता ही पहली पहचान है !
धरती सी धिरज दिया और आसमान
सी उँचाई है ज़िन्दगी को तरस के खुदा ने
तस्वीर बनाई है !
Papa shayari for whatsapp
मुझे रख दिया छाँव मे खुद जलते रहे धूप
मे मैने देखा है ऐसा एक फरिश्ता अपने
पिता के रूप मे !
पापा के होने से बचपन मे खुशिया
साथ होती है हर राह आसान जब
मेरे हाथ पापा के हाथ मे होती है
न हो तो रोती है जिद ख़्वाहिशो का
ढ़ेर होता है पिता है तो हमेशा बच्चो का
दिल शेर होता ह
नसीब वाले होते हैं जिसके सर पे पिता
का हाथ होता है ज़िद पुरी हो जाती है अगर
पिता साथ होता है
चंदा ने पूछा तारो से तारो ने पूछा हजारो
से सबसे प्यारा कोन है मेरे पापा
पिता का रुतबा सबसे ऊँचा रब
के सामान है पिता कि उंगली थाम
के चले तो रास्ता भी आसान है
Final words on Papa Shayari
आज की पोस्ट papa shayari आपको कैसी लगी आप नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट कर बता सकते हैं और आप हमारे ब्लॉक पर ऐसे ही बनी रहे हैं यहां आपको नई नई शायरी मिलती रहेगी।
यह भी पढ़ें –