Waiting Shayari : दोस्तो आज की इस पोस्ट में आपका स्वागत है। अगर आप अपनी GF या BF का इंतजार कर रहे है। आप अपनी Girlfriend या Boyfriend का Wait कर के थक गए होगे। पर वो आयी नही होगी, उसके इंतजार में आप तन्हा और अकेला महसूस कर रहे है तो आपकी इस कमी को दूर करने के लिए फ्रेंड्स आज हमने वेटिंग पर कुछ चुनिंदा शायरी का शानदार कलेक्शन लेकर आए है।
तो इसलिए दोस्तो आज की न्यू ब्लॉग पोस्ट में हम आपके साथ Intezaar shayari, Phone call waiting shayari, Pyar mein intezaar shayari, Tera intezaar shayari, Raat bhar intezaar shayari साझा कर रहे है।
Waiting shayari
सिखा दे हमें ओर जो
कुछ बचा हो इस दुनिया में
ऐ जिंदगी हम बहुत नासमझ है.!!
वक्त ने कुछ इस कदर सितम दिए
की तेरे लौटने के इंतजार में
हम अपनो से ही दूर हो गए..!
किश्तो मे खुदकुशी कर रही है
ये जिन्दगी इंतज़ार तेरा
मुझे पूरा मरने भी नही देता !
इँतजार करते करते एक और
रात बीत जायेगी पता है तु नही
आएगी और ये तनहाई जीत जायेगी !
वो उल्फ़ते तब तक अधूरी है
जब तक इंतज़ार मुकम्मल नही है !
न जाने आज भी मुझे तेरा
इंतज़ार क्यो है बिछड़ने के
बाद भी मुझे तुझसे प्यार क्यो है !
एक रात वो गया था जहाँ
बात रोक के अब तक वही
रुकी हूँ वही रात रोक के !
Waiting shayari in hindi
दिन भर भटकते रहते है
अरमान तुझसे मिलने
के न ये दिल ठहरता है
न तेरा इंतज़ार रुकता है !
समझ नही आता कि इंतज़ार
तड़पा रहा है या तुम्हारे
ना आने की उम्मीद !
तमाम उम्र गुजार देगे हम
राह-ए-इंतजार मे झूठा ही
सही पर आने का एक वादा तो कर दो !
पलको पर रूका है समन्दर
खुमार का कितना अजब
नशा है तेरे इंतजार का !
हैरान हूँ मै ख़ुद अपने सब्र का
पैमाना देख कर उसने याद नही
किया ओर मैने इंतज़ार नही छोड़ा !
हद तो ये है की अब मौत भी
तकती है दूर से शायद उसको
भी इंतज़ार मेरी खुदकुशी का है !
Waiting love shayari
किसी रोज़ होगी रोशन
मेरी भी ज़िंदगी इंतज़ार सुबह
का नही तेरे लौट आने का है !
बस यूँ ही उम्मीद दिलाते है
ज़माने वाले कब लौट के आते है
छोड़ कर जाने वाले !
मेरी आँखो मे यही हद से
ज्यादा बेशुमार है तेरा ही
इश्क़ तेरा ही दर्द तेरा ही इंतज़ार है !
न कोई वादा
न कोई यक़ींन न कोई
उम्मीद मगर हमे तो
तेरा इंतज़ार करना था !
तेरी जरूरत तेरा इंतजार और
ये तन्हा आलम थक कर मुस्कुरा
देते है हम जब रो नही पाते !
सच्चा प्यार है तब ही तो इंतजार है
वरना आज के जमाने मे एक
के बाद दूसरा तैयार है !
Waiting shayari two line
अब तेरी मोहब्बत पर मेरा हक
तो नही सनम फिर भी आखिरी
साँस तक तेरा इंतजार करेगे !
तेरी मोहब्बत का इंतजार कब तक करे
तु ही बता एक तरफा प्यार कब तक करे !
दिल जलाओ या दिए आँखो
के दरवाज़े पर वक़्त से पहले
तो आते नही आने वाले !
सब कुछ भुला के उनका इंतजार किया
वो जान ही न पाए जज्बात मेरे
मैने सबसे ज्यादा जिन्हे प्यार किया !
बेचैन हो रहा है बदन मेरा
इसे चाहत है तेरे प्यार की
कब तक सम्हालूं खुद को
कि बेइंतहा हो गई इंतज़ार की !
किन लफ्जो मे लिखूँ मै अपने
इंतज़ार को बेजुबा इश्क़ मेरा
ढूंढ़ता है खामोशी से तुझे !
Intezaar shayari in hindi
इंतजार अगर लंबा हो
तो चलता है पर इंतजार एक
तरफा हो तो सिर्फ तकलीफ़ देता है !
कभी तो चौक के देखे कोई
हमारी तरफ़ किसी की आँख
मे हमको भी इंतज़ार दिखे !
उसे पता ही नही क्या है
इंतज़ार का दुख मै उसके
पास कभी देर से गई ही नही !
मेरे दिल की उम्मीदो का हौसला
तो देखो इंतज़ार उसका है
जिसे मेरा एहसास तक नही !
मुद्दत हो गयी इक वादा
किया था उन्होने कश़मकश मे हूँ
याद दिलाऊँ कि इंतज़ार करूँ !
सनम की ख्वाहिश थी जाने की
इसलिए हमने कोशिश ही
ना की उन्हे रोक पाने की !
Waiting shayari for girl
समझ नहीं आता कि तुम्हारा
इंतज़ार तड़पा रहा है या
तुम्हारे ना आने की उम्मीद !
रोज ये दिल बेक़रार होता है
काश की तुम समझ सकते की
चुप रहने वालो को भी प्यार होता है !
रात भर जागते रहने का सिला है शायद
तेरी तस्वीर सी महताब में आ जाती है !
तकलीफो से ही अब मेरा वास्ता है
जब से देखा उन्होंने अपना रास्ता है !
अब और कोई ज़ख़्म मैं
सह पाऊँ दोस्तो इतनी जगह
कहाँ है दिल -ए – दाग़दार मे !
उस इश्क़ की आग मेरे दिल को
आज भी जलाया करती है
जुड़ा हुए तो क्या हुआ ये आँख
आज भी उनका इंतज़ार करती है !
Final words on Waiting shayari
आज हमारे इस पोस्ट के माध्यम से आप अपने Intezaar को खत्म कर सकते हैं। हम आशा करते हैं कि आपको हमारी आज के Waiting shayari पढ़ने के लिए पसंद आई होगी। यदि यह शायरी आप को अच्छी लगी है तो आप इन्हें अपने दोस्तों और परिजनों को सोशल मीडिया पर शेयर कीजिए। इसी तरह की और एचडी क्वालिटी की इमेज वाली शायरियां सर्च करने के लिए आप हमारी वेबसाइट Shayarifarm.com पर विजिट कीजिए।