One sided love shayari

One Sided Love Shayari : दुनिया की सबसे अनमोल चीज़ प्यार है जो आपको कभी भी किसी से भी हो सकता है। तब जरूरी नही की सामने वाले को भी आपके फीलिंग्स के बारे में पता हो, ऐसे समय में आपको अपने दिल की बात अपने चाहने वाले से कह देनी चाहिए।

इसमे ना किसी की जरूरत और ना किसी का साथ जरूरी होता है। तो इसमें हम आपके साथ One sided love shayari for girl साझा कर रहे है। तो इसलिए दोस्तो इस प्यार भरी फीलिंग को अपने दोस्तो के साथ शेयर करते है।

One sided love shayari

जिसे सोचकर ही चेहरे पर ख़ुशी आ जाए
वो खुबसूरत ख्याल तुम हो मेरी जान !!

मिले कोई लड़की मुझे इस सफर में
मेरा दिल चुरा ले जो बस एक नज़र में !!

खुद में हम कुछ इस कदर खो जाते हैं
सोचते है आपको और आप ही के हो जाते है !!

तेरा प्यार मेरे लफ्जों
में कुछ यूं दिखने लगा है
तुम मुझे पढ़ने लगे और
मैं आप पे लिखने लगा है..!

ये इश्क़ है वक़्त नहीं कि गुजर जाएगा
दिल की बातों में ना आना ये मुकर जाएगा !!

तुम्हे देखकर कुछ बोल नही पाता हूं
तुझे देखे बिना मैं चैन से रह नही पाता हूं..!

हमेशा रोशन रखेंगे तेरी चाहत के दिए को
क्या पता किस पल तेरा आना हो जाये !!

One sided love shayari in hindi

एक हसीन सा ख्वाब फिर टूट सा गया
दिल एक बार फिर मोहब्बत में जख्मी हो गया..!

जिन्दगी की हर शाम हसीन हो जाए
अगर मेरी मोहब्बत मुझे नसीब हो जाए !!

तेरे दिल के किसी कोने में
हम अपनी जगह बना लेंगे
आज नहीं तो कल मगर एक
दिन तुम्हें जरूर मना लेंगे..!

साथ मेरे बैठा था
पर किसी और के करीब था
वो अपना सा लगने वाला
किसी और के नसीब था !!

दिल पर तू जुबां पर तेरा नाम है
फिर भी तुम मेरा क्यो नही है
इसी बात से मैं परेशान है..!

बहत रुलाया हैं
इस एक तरफ़ा मोहब्बत ने
पर दर्द महसूस ही नहीं होता

यह सर्द हवाएं
भी मुझपे बेअसर है
दिल तेरा हो चुका है क्या
तुझे इस बात की खबर है..!

ख्वाहिश भले ही छोटी हो
मगर उसे पूरा करने के लिए
दिल का जिद्दी होना जरुरी है !!

One sided love shayari two line

एक वादा है खुद से
अगर प्यार में 7 बार हार जाऊ
तो 8वी बार भी तुमसे ही
प्यार करूंगा !!

तुम मेरी कोई नहीं हो
फिर भी तुम्हे देखकर ही
सुकून मिलता हैं !!

मोहब्बत नहीं थी तो एक बार समझाया तो होता
नादान दिल तेरी खामोशी को इश्क़ समझ बैठा !!

हमारी आँखे अक्सर वही लोग खोलते है
जिन पर हम आँख बंद करके भरोसा करते है !!

जान लेने पे तुले है दोनों
मेरा इश्क हार नही मानता
दिल बात नही मानता !!

ये एक तरफ़ा प्यार है पगली
यहाँ Breakup का
सवाल ही नहीं उठता !!

यह मेरा इश्क़ था
या फिर दीवानगी की इन्तहा
कि तेरे ही करीब से गुज़र गए
तेरे ही ख्याल से !!

आज भी वही रुका हु उसके इंतज़ार में
क्या पता कल वो आये और मैं ना रहुँ !!

 ‎One sided love shayari for boyfriend

एक तरफ़ा प्यार करके देखों
कभी किसीसे Time-Pass नहीं होगा !!

कहते है पहला प्यार भुलाया नहीं जाता
तो तुम्हे कैसे भूल जाऊ !!

किसी एक तरफ़ा
आशिक़ से पूछो
कि ईमानदारी क्यां होती है !!

तुझे मांगते तो सब है
पर हमने तेरी खुशी मांगी थी
और उसने पहली बार मेरी दुआ कबुल की !!

हर एक सच्चा प्यार
एक तरफा नहीं होता
पर एक तरफ़ा प्यार
हमेशा सच्चा होता है !!

में तुझसे इकरार नहीं करता हूँ
क्यूंकि मुझे तेरी रूह से मोहब्बत है
ना की तेरे जिस्म से !!

अजीब है ना एक तरफ़ा मोहब्बत उसको चाहना है
जो तुमसे बात तक नहीं करना चाहते !

डर लगता है की तुझे कही खो न दू
फिर याद आता है की तू तो मेरी है ही नही !!

One sided love shayari for boy

सुना है वो मुझे भूल चुकी है
अरे उसने याद ही कब किया था !

तू पसंद है मुझको बस
कहने से डरता हूँ
चोरी-चोरी बस
तुझसे ही इश्क़ करता हूँ !!

तेरे बाद हम जिसके होंगे
उस रिश्ते का नाम मज़बूरी होगा !

जान तो उस वक्त निकलती है
जब अपना प्यार किसी और का जिक्र
अपनी बातों में करता रहे !!

तु तेरे वाले के लिए सोच
तुझे तो मैं ही सोचूंगा !!

शादी तो बस एक रसम है
प्यार तो बस एक कसम है
कभी एक तरफ़ा आशिक़ को देखों
उसके लिए प्यार ही एक मात्र धरम है !!

एक तरफ़ा ही सही प्यार प्यार है
उसे हो या ना हो मुझे बेशुमार है !

तुझे पाने की उम्मीद खो दी है
पर इश्क़ आज भी जिन्दा है !!

गलती हमसे न जाने क्या हुई
वो हमें ऐसे भूल गए जैसे
कभी पहचानते ही नहीं थे !!

एक बार भी नहीं रोका उसने शायद
उसे मेरे चले जाने का ही इंतज़ार था !!


Final words on One sided love shayari


प्रिय पाठको आज की पोस्ट one sided love shayari आपको पढ़कर कैसी लगी। आप हमें कमेंट करके जरूर बताएंसाथियों इसी तरह की मजेदार और यूनिक कंटेंट वाली शायरियां पढ़ने के लिए हमारी वेबसाइट Shayarifarm.com पर विजिट कीजिए।

By 2TryKar

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *