Pyar ki shayari : आज की इस खास पोस्ट प्यार की शायरी में हम आपके लिये लेकर आये है प्यार की खूबसूरत शायरियाँ, जिन्हे आप अपने लवर के साथ और सोशल मीडिया पर शेयर कर सकते है। प्यार एक खुशनुमा एहसास है, जब हम प्यार में होते है तो हर छोटी से छोटी चीज़ अच्छी लगती है।
तो इसलिए दोस्तों प्यार के सफर को और भी खूबसूरत बनाने के लिए हम आपके साथ प्यार भरी रोमांटिक शायरियां पेश करने जा रहे है। हम गुजारिश करते है कि इन शायरियों को एक बार जरूर पढ़िए।
Pyar ki shayari
तुम्हारे इश्क़ का मौसम
हर मौसम से सुहाना होता है !!
मुझे तेरा साथ जिंदगी भर नहीं चाहिये
बल्कि जब तक तू साथ है
तब तक जिंदगी चाहिये !!
अगर मैं जानता हूँ कि प्यार क्या है
तो इसकी वज़ह सिर्फ तुम हो !!
बरसो की मोहब्बत को भूलाना नामुमकिन था
इसीलिए एक दिन तेरी तस्वीर
को ही सपनो में कैद कर लिया मैंने.!!
कुछ यूँ उतर गए हो मेरी रग-रग में तुम
कि खुद से पहले एहसास तुम्हारा होता है !!
कैसे बदल दूं मैं फितरत ये अपनी
मुझे तुम्हें सोचते रहने की
आदत सी हो गई है !
तुझे देखने भर से ही तो दिल भरता नही मेरा
हां प्यार है तुमसे कहने को दिल डरता नही मेरा.!!
पत्थर के दिल में भी जगह बना ही लेता है
ये प्यार है अपनी मंजिल को पा ही लेता है !!
Pyar ki shayari in hindi
तुम्हे प्यार करना मेरी आदत हो गयी है
तेरी आंखों में ये दिलरुबा खो गयी है.!!
मेरी सांसो पर नाम बस तुम्हारा है
मैं अगर खुश हूं तो ये एहसान तुम्हारा है !!
सुनना चाहते है एक बार आवाज़ आपकी
मगर बात करने का बहाना नहीं आता !!
अपनी मोहब्बत में बस इतना सा उसूल है
जब तू कुबूल है तो तेरा सब कुछ कुबूल है !!
काशी बनके ये अमन की खबर लाया है
मुबारक हो आशिको
ये चांद प्यार का संदेश लाया है.!!
मोहब्बत का कोई इरादा तो नहीं था
ऐ दिलनशी पर देखी जो तेरी अदा
तो नियत ही बदल गयी !!
जाने कैसे उसने दिल चुरा लिया अपने अंदाज़ से
हम सोंचते ही रह गए और प्यार हो गया !!
हर वक्त डुबे रहते है तुम्हारे खयालों मे
पुकारता कोइ और है और
आवाज तुम्हारी सुनायी देती है !!
Two line pyar shayari
ख़ूबसूरती ना चेहरे में होती है
ना लिबास में निगाहे जिसे चाहे
उसे हसीन कर दे !!
आपकी आँखों में कुछ महके हुये से राज़ हैं
आपसे भी खूबसूरत आपके अन्दाज़ हैं !!
मैं वक़्त बन जाऊं तू बन जाना कोई लम्हा
मैं तुझमें गुजर जाऊं तू मुझमें गुजर जाना !!
तुझसे मैँ इजहार-ए-मोहब्बत
इसलिए भी नहीं करता
सुना है बरसने के बाद बादलो की
अहमियत नही रहती !!
तुम्हारे साथ की ख़ामोशी भी
लम्बी बातों सा सुकून देती है !!
प्यार के दो मीठे बोल से खरीद लो न मुझे
दौलत की सोचोगे तो
पूरी दुनिया बेचनी पड़ेगी तुझे !!
वो चाहते है जी भर के प्यार करना
और हम सोचते है
वो प्यार ही क्या जिससे जी भर जाए !!
अगर मोहब्बत उससे ना मिले
जिससे आप करते हो
तो मोहब्बत उसे जरूर देना
जो आपसे प्यार करते है !!
Pyar shayari for girlfriend
हमें क्या पता था कि इश्क कैसा होता है
हमें तो बस आप मिले और इश्क हो गया !!
दूर रहकर भी वो मेरे पास लगती है
रोज सपनों से आकर वो बात कराती है !!
तुम को चाहने की वजह कुछ भी नहीं
बस इश्क़ की फितरत है बेवजह होना !!
तुझसे रूठ जाने का मजा ही कुछ ओर है
ए सनम अच्छा लगता है तेरा बार बार मनाना !!
मैंने तुझे शब्दों में महसूस किया है
लोग तो तेरी तस्वीर पसन्द करते है !!
बातें कम और वादें ज्यादा करते हैं
कसम से हमारे सनम
हमसे बहुत प्यार करते हैं !!
तेरे ख्याल से ही एक रौनक आ जाती है
दिल में तुम रूबरू आओगे तो जाने क्या आलम होगा !!
अपनी मुस्कुराहट को जरा काबू में रखिये
दिल-ए-नादान कही इस पे शहीद ना हो जाये !!
Pyar shayari for boyfriend
मोहब्बत हमारी भी असर रखती है
बहुत याद आएगे जरा भूल के तो देखो !!
मेरी ज़िन्दगी की ये सबसे बड़ी तमन्ना हैं
मेरे पास रहो तुम हमेशा मेरी साँस बनके !!
प्यार भी कभी पूरा होता है
इसका तो पहला अक्षर ही अधूरा होता है !!
न जाने क्या मासूमियत है तेरे चेहरे पर
तेरे सामने आने से ज़्यादा तुझे छुपकर
देखना अच्छा लगता है !!
ठुकरा दिया सारी दुनियां को एक तेरे लिये
फिर भी अगर बेवफा है हम तो तेरी वफा को सलाम !!
ना परख मेरी मोहब्बत को दुनिया की
दौलत के तराजू में
सच तो ये है के वफ़ा करने वाले अक्सर
गरीब होते है !!
अगर यकीन ना हो तो बिछड़ कर देख लो
तुम मिलोगे सबसे मगर हमारी ही तलाश में !!
क्या ऐसा नहीं हो सकता हम प्यार मांगे
और तुम गले लगा कर कहो और कुछ !!
Final words on Pyar ki shayari
दोस्तों आज की दिल को छू लेने वाली pyar ki shayari आपको कैसी लगी, हमे कमेंट करके ज़रूर बताए और इससे रिलेटेड कुछ भी सजेशन अगर आप हमे देना चाहते हो तो हमें कमेंटबॉक्स मे कमेंट करके दे सकते है।