Husband Romantic Shayari : हमारे देश में पति को परमेश्वर माना जाता है। यह हमारे भारत में पुरानी चली आ रही परंपरा है। इसलिए वाइफ अपने पति की लंबी उम्र के लिए बहुत से व्रत करती है। एक अच्छी महिला शादी करके अपने पति के घर पर आ जाती है तो उसकी सारी जिम्मेदारी पति के ऊपर आ जाती है। और एक अच्छा पति अपनी सभी जिम्मेदारियो को बड़े अच्छे तरह से निभाता है।
तो इसलिए दोस्तो शायरी फॉर्म परिवार आप सभी शायरो के लिए नई पोस्ट हसबैड रोमांटिक शायरी खास आप सभी के लिए लाए है। इसमे हम आपके साथ Romantic shayari for husband, Romantic shayari for wife शेयर कर रहे है।
Husband romantic shayari
मेरी मोहब्बत में कसूर मेरा क्या है
ये तू बता तो सही क्यो हो तुम
इतनी खफा ये जता तो सही.!!
खूबसूरत तो वो मुझे बाद में लगा था
जनाब पहले उससे मुझे
उससे मोहब्बत हुई थी.!!
इश्क उनसे नही उनकी यादों से है हमें
जो हर पल मुझे उनके
करीब होने का एहसास दिलाती है.!!
तुमको चुना है मैंने अपना हमसफर
अब सुख हो चाहे दुख देंगे तेरा
साथ हरदम मेरे हमसफर.!!
कभी मैं तुम्हे समझूं कभी तुम मुझे समझो
बस यूं ही हमारा रिश्ता मजबूत बनता जाए..!
तेरे हुस्न के आगे तो
कई तलवारो ने रुख मोड़े है
इसीलिए तो सनम मैने तुमसे
इश्क के तार जोड़े है..!
Romantic shayari for wife
तस्वीर उनकी मेरी पलको में बसी है
आंखें बंद होते ही उनका
चेहरा दिखाई देता है..!
तुमसे इश्क बेशुमार होने लगा है
तेरी चाहत में ये दीवाना शायर होने लगा है..!
दिल ने तेरे इश्क का पैगाम सुन लिया है
तेरी मोहब्बत में मैंने खुद
को तुझे सौंप दिया है..!
लेकर बाहो में तुझे तुझमें खो जाना है
भूल कर जहां को सनम
मुझे सिर्फ तुमसे दिल लगाना है..!
जिस रिश्ते की डोर दिल से जुड़ी होती है
उनकी मोहब्बत इस जहान में
जरूर मुकम्मल होती है..!
लबों पे मुस्कान की वजह हो तुम
जिंदगी में प्यार की जगह हो तुम..!
Husband romantic shayari in hindi
मोहब्बत आपसे करते हैं
तो झगड़ा किसी और
से करने क्यों जाऊं..!
जिस घर में रही वह
अब पराया हो गया
ससुराली अब से मेरा
नया बसेरा हो गया..!
होठो से माथे को चूमना एक
नया एहसास जगाता है प्यार
से उठाना तेरा मुझे फिर
बिस्तर पर कहां रहा जाता है..!
मोहब्बत में झगड़ा जरूरी है
पर झगड़े का उसूल मत तोड़ो
अपने यार को कभ रोता मत छोड़ो..!
तेरे इंतज़ार में मेरा बिखरना इश्क़ है
तेरी मुलाकात पर निखरना
मेरा इश्क़ है !!
आपका साथ हम कुछ इस तरह निभाएंगे
आपके बुढ़ापे मे हर कदम पर
आपका साथ निभाएंगे !!
Husband romantic shayari two line
जिंदगी में कोई भी ख्वाइश न बाकी हो
बस सुबह-सुबह
बिस्तर पर कॉफी देने वाली साथी हो !!
हिरासत में हूँ मैं
तेरे हसीन ख्वाबों की
बस दुआ हैं
कोई जमानत न करा दे हमारी।
आपके साथ बिताया गया
हर लम्हा खास लगता है
आपके साथ सुबह की शुरआत करना
अच्छा लगता है !
हर वक़्त मुस्कुराना आपकी फितरत में है
और ये मुस्कुराहट बनाये रखना
हमारी किस्मत में है !!
ना चांद की चाहत ना तारों की फरमाइश
हर जनम तू ही मिले यही हमारी ख्वाहिश !!
अगर तूने मुझे हजारों में चुना है तो सुन
हम भी तुम्हें लाखों की भीड़ में
खोने नहीं देंगे !!
Husband wife romantic shayari
आपका साथ जब से हमने पाया है
खुद को बेहद खुशनसीब पाया है !!
मैं लव हूँ मेरी बात हो तुम
मैं तब हूँ जब साथ हो तुम !!
साथ देना मेरा तुम हर एक मोड़ पर
तुम्हारे बिन मेरा सब कुछ अधूरा है !!
रिश्ता वही कायम होता है जिसमे
दोनो ही एक दुसरे को खोने से डरते हो !!
मैं रहता हूँ जिसके साथ में
एक पागल सी लड़की है
शादी के बाद तो वो मुझपे
हर बात पे भड़कती है !!
मैं कैसे समझाऊं की आप मेरे क्या हो
आप ही मेरी जमीन और आसमान हो !!
Sad husband romantic shayari
मौज में तो उसी की लाइफ है
जिसका प्यार आज उसकी वाइफ है !!
कीमती चीज़े मुझे बहुत पसंद है
इसका सबसे बड़ा सबूत तुम हो !!
याद है हमें वो शामें
जब आप समुंदर की बातेँ करते थे
हम बाहों में खो जाते थे !!
हजारो महफिल है लाखो मेले है
पर जहां तुम नही वहां हम नही !!
ख़ामोश हो जाती हैं समुन्दर की लहरें भी
जब सनम पर इश्क़ बेशुमार आता है !!
Husband romantic shayari for whatsapp
कुछ तो सोचा होगा कायनात ने
तेरे-मेरे रिश्ते पर वरना इतनी बड़ी दुनिया मे
तुमसे ही बात क्यो होती !!
अब कोई ख्वाब दिल में उतरता ही नहीं
बहुत ही सख्त पहरा है तुम्हारी चाहत का !!
रहने दो मुझको उलझा हुआ सा तुझसे
सुना है सुलझाने से धागे अलग हो जाते है !!
पल-पल हर पल तेरा ही ख्याल आता है
मेरे होठों पर खुदा से पहले
तेरा नाम आता है !!
मेरे बीमार दिल का इलाज हो तुम
मेरी हर ख़ुशी का एहसास हो तुम !!
हर सुबह की पहली सोच और
हर रात का आखरी ख्याल
तुम्हारा ही होता है !!
Husband romantic shayari for love
सुबह की चाय तभी अच्छी लगती है
जब उस पल में आपका साथ हो !!
नज़रें कुछ न कुछ जरूर बोलती हैं
ख़ैर हमारे सनम तो हमारे करीब ही है !!
सुनो जी दिल मे तुम्हे बसाया है
अब तुम धड़को या भड़को तुम्हारी मर्जी !!
आपके बिना शीशे की तरह
टूट कर बिखर जाउंगी
आपका साथ रहा तो
गुलाब की तरह खिल जाउंगी !!
पति पत्नी में कोई रूठे तो
इक दूजे को मना लो
दिल में उठे मोहब्बत के अरमान
तो खुलकर बता दो !!
कुछ और मुझे अब खुदा से नहीं चाहिए
आप मिले मेरी जिंदगी मुझे मिल गई !!
Wife husband romantic shayari
तुम बिन मेरी जिंदगी है अधूरी
आकर मेरी इस सुनी जिंदगी को कर दो पूरी !!
पास ना होकर भी तुम अपना
अहसास दिलाते हो
अपनी तस्वीर से ही तुम हमे तड़पाते हो !!
सवाल बहुत थे पहले अपने दिल से
तुम जवाब बन के ही आ गए !!
सामने बैठे रहो दिल को करार आएगा
जितना देखेंगे तुम्हें उतना ही प्यार आएगा !!
आप जब तक रहेंगे आंखों में नजारा बनकर
रोज आएंगे मेरी दुनिया में उजाला बनक !!
पति पत्नी के रिश्तें की शान बन जाएँ
एक दुसरे के लबों की मुस्कान बन जाएँ !!
Emotional shayari for husband
Final words on Husband romantic shayari
दोस्तो हमारी पोस्ट husband romantic shayari को पढ़ने के लिये आपका शुक्रिया। अगर आपको हमारी शायरी पसंद आई हो तो हमे कमेंट करके ज़रूर बताये, और इससे सम्बन्धित कुछ भी सुझाव अगर आप हमे देना चाहते हो तो हमें कमेंट बॉक्स मे कमेंट करके दे सकते है।