Yaad Shayari : वेलकम साथियो जब जब हम किसी से मोहब्बत करते है तो हमें उसके दिल और उस पर्सन की फिक्र करते है। जब हमारा किसी के साथ इमोशनली अटैचमेट होता है तो अक्सर हमे उसकी याद आती है ना जैसे कि प्यार और करीबी फ्रेड जो हमारे दिल के पास होते है। हमे उनकी याद बहुत सताती है। अगर वह मुझसे किसी कारणवश दूर चले जाते है तो हमे उनकी याद आती है।
तो इसलिए दोस्तों आज की न्यू पोस्ट में हम आपके साथ याद शायरी का शानदार कलेक्शन पेश करने जा रहे हैं, आप इन शायरियों को पढ़िए, इसमें हम आपके साथ Miss you yaad shayari साझा कर रहे है।
Yaad shayari
सुन बेवफा इन आंखों
से ये दर्द छुपाये कैसे
तेरी मोहब्बत की यादों
को दिल से मिटाये कैसे.!!
तुझे मेरी याद कभी कबार आती होगी
पर मुझे तेरी याद पल-पल सताती है.!!
जब तेरी याद आती है तो ऐसा लगता है
जैसे एक पल में जिंदगी ठहर जाती है..!
तेरी मोहब्बत को कागज
पर लिख दिया करती हूं
जब भी याद आती है तेरी
तो रो दिया करती हूं..!
जब जब तेरी याद आती है
एक पल में सदियां गुजर जाती है !
दिल लगाकर अपने दिल से गद्दारी कर ली
देवता समझकर पत्थर से यारी कर ली !
Yaad shayari in hindi
तेरी याद क्या आई
हम जग से बेगाने हो गए
सारी दुनिया मे मशहूर हमारे
प्यार के अफसाने हो गए !
सारी दुनिया एक तरफ हो जाए
मगर तेरी याद दिल से ना जाए !
तुम्हारी याद के जब ज़ख़्म भरने लगते है
किसी बहाने तुम्हे याद करने लगते है !
अब जुदाई के सफ़र को
मेरे आसान करो तुम मेरे ख़्वाब
में आ कर मुझे परेशान न करो !
इक अजीब सी बेताबी है तेरे बिन
रह भी लेते हैं और रहा भी नहीं जाता !
अहसास मिटा तलाश मिटी मिट गई उम्मीदें भी
सब मिट गया पर जो न मिट सका वो है यादें तेरी !
Two line yaad shayari
बड़ा मिठा नशा है तेरी याद का
वक़्त गुजरता गया और हम आदी होते गए !
उसकी याद आई है साँसों जरा अहिस्ता
चलो धड़कनों से भी इबादत में खलल पड़ता है !
बता किस कोने में सुखाऊँ तेरी यादे
बरसात बाहर भी है और भीतर भी है !
एक दर्द छुपा हो सीने मे तो
मुस्कान अधूरी लगती है जाने क्यो
बिन तेरे मुझको हर शाम अधूरी लगती है !
न जाने आज भी मुझे तेरा इंतज़ार क्यो है
बिछुड़ने के बाद भी मुझे तुझसे प्यार क्यो है !
रहे दुरियाँ तो क्या हुआ याद नज़रो
से नही दिल से किया जाता है !
Final words on Yaad shayari
दोस्तो आपको हमारी आज की yaad shayari पढ़ने के लिए कैसी लगी। आप हमें जरूर बताएं। यदि आपको यह शायरी पसंद आए तो आप हमे कमेंट करके नीचे कमेंट बॉक्स में अपने सुझाव दे सकते है। आप इन शायरियों को अपने दोस्तो और परिजनो के साथ फेसबुक, टि्वटर, इंस्टाग्राम तथा पिटरेस्ट पर भी शेयर कर सकते है तो मिलते है। दोस्तों एक और नई पोस्ट के साथ तब तक के लिए धन्यवाद।