Tareef Shayari in Hindi : तारीफ किसी भी रिश्ते की नींव होती है। अगर आप अपने प्यार की तारीफ करते है तो वह बहुत की खुश रहता है। तारीफ सुनना तो हर किसी को पसंद होता है और जब तारीफ सच्ची हो तो दिल को एक सुकून मिलता है। अपने चाहने वालों की तारीफ करने के लिए लोग हिंदी तारीफ शायरी का खूब इस्तेमाल करते है। क्योकि तारीफ की शायरी की एक ख़ास बात यह होती है कि यह सीधे दिल पर असर करती है।
इसलिए आज हम आप के सामने प्रस्तुत करने जा रहे है तारीफ शायरी संग्रह जिसमे अनेको प्रकार की तारीफ करने की शायरियां हमने लिखी है। आज हम आपके साथ Tareef shayari for girl, Naam ki tareef shayari, Tareef shayari for girlfriend शेयर कर रहे है।
Tareef shayari
आओ बैठो ना महबूब मेरे पास में
ये दिल दीवाना हो गया है
तेरी आंखों में.!!
अल्फाज खुशी दे रहे थे मुझे और
वो मेरे इश्क की तारीफ कर रही थी..!
बेवफाई की तारीफ मैं क्या करूं
वो जहर भी हमें किस्तों में देते रहे..!
लोग मेरी शायरी की तारीफ कर रहे है
लगता है दर्द अच्छा लिखने लगा हूं मैं..!
नायब था अंदाज उसका
जमीन से आसमान तक
हर चीज में तारीफ करते
खुदा ने बनाया है हसीन आपको !
कितनी खूबसूरत आंखें हैं
कभी हमें भी तो रूबरू करा दिया करो
इस चेहरे में कितनी और खूबियां है
जरा हमें भी तो दिखा दिया करो..!
Beautiful shayari in hindi
देख कर तेरी आँखो को मदहोश मे हो जाता हूँ
तेरी तारीफ किये बिना मै रह नहीं पाता हूँ !
है होठ उसके किताबो मे लिखी तहरीरो जैसे
ऊँगली रखो तो आगे पढ़ने को जी करता है !
एक उम्र है जो तेरे बगैर गुजारनी है और
एक लम्हा है जो तेरे बगैर गुज़रता नही !
आँखो मे आँसुओ की लकीर बन गई
जैसी चाहिए थी वैसी तकदीर बन गई !
हुस्न वालो को संवरने की क्या जरूरत है
वो तो सादगी मे भी क़यामत की अदा रखते है !
मेरे मिजाज की क्या बात करते हो साहब
कभी-कभी मै खुद को भी जहर लगती हूं !
Two line tareef shayari
इन आँखो को जब जब
उनका दीदार हो जाता है
दिन कोई भी हो लेकिन मेरे
लिए त्यौहार हो जाता है !
वो तारीफे करते रहते है
हम शायरी करते रहते है
वो कुछ कहते नही ओर
हम इंतज़ार करते रहते है !
आसमा मे खलबली है सब यही पूछ रहे हैं
कौन फिरता है ज़मी पे चाँद सा चेहरा लिए !
अपना इक-इक वादा इस तरह निभाना है
तुम को मेरे आँगन मे चाँद बन के आना है !
मुझे दुनिया की ईदो से भला क्या वास्ता यारो
हमारा चाँद दिख जाये हमारी ईद हो जाये !
ऐसा ना हो तुझको भी दीवाना बना डाले
तन्हाई मे खुद अपनी तस्वीर न देखा कर !
Cute shayari for girls
काटे नही कटते लम्हे इन्तजार के
नजरे बिछाएं बैठे है रास्ते पे यार के !
कैसे बयान करे सादगी अपने महबूब की
पर्दा हमी से था मगर नजर भी हमी पे थी !
उनकी एक मुस्कराहट ने हमारे होश उड़ा दिए
हम होश मे आ ही रहे थे की वो फिर मुस्कुरा दिए !
तेरे हुस्न को परदे कि जरुरत क्या है
कौन रहता है होश में तुझे देखने के बाद !
दुनिया मे तेरा हुस्न मेरी जान सलामत रहे
सदियो तक जमी पे तेरी कयामत रहे !
लाजवाब हुस्न रंगीन मौसम सांझ है
तेरी चाल मे तू परी है जन्नत से उतरी
हम पागल है हर हाल मे !
Final words on Tareef Shayari
दोस्तों आज की पोस्ट tareef shayari आपको कैसी लगी आप नीचे कमेंट करके कमेंट बॉक्स में बताएं इन शायरियों को सोशल मीडिया पर अपने दोस्तों और पार्टनर के साथ शेयर करना ना भूले आगे भी हम इसी प्रकार की शायरियां आपके सामने प्रस्तुत करते रहेंगे आप हमारे ब्लॉक के साथ जुड़े रहे हैं धन्यवाद।
यह भी पढ़ें –