Judai shayari39

Judai Shayari : दोस्तो जब हम किसी से जुदा हम हो जाते है तब हम किसी को अपना दुख दर्द नहीं बता पाते है। उस समय अपना दुख बांटने के लिए सबसे अच्छा जरिया है शायरी जिसके द्वारा हम अपना दर्द दूसरों को बता सकते हैं जुदाई पर शायरी का सबसे अच्छा संग्रह यहाँ उपलब्ध है। दोस्तों प्यार में जहाँ मिलन होता है, जुदाई भी उतनी ही कस्टदायक होती हैं। प्यार में जुदाई मिलने वाले लवर्स के लिए हमने आज ये शायरी लिखी है, इन्हे आपको जरूर पढ़ना चाहिए।

तो इसलिए दोस्तों आज हमने मोहब्बत में जुदाई पर कुछ यूनिक शायरियां लेकर आए है। इसमें हमने आपके साथ जुदाई की शायरी, जुदाई पर दर्द भरी शायरी, Judai shayari for girl, Judaai shayari for boyfriend साझा कर रहे है।

Judai shayari

टूटने का अहसास उन गुलाबों से पूछो
जो खुद टूट कर दो दिल को मिला देता है
ओर खुद बिखर जाता है.!!

मुझे इस तन्हाई में जीना आ गया
तेरी जुदाई ने मुझे अकेला रहना सिखा दिया.!!

तुमको पाने के लिए सब कुछ छोड़ दिया
और तुम्हारी खुशी के लिए तुम्हे ही छोड़ दिया..!

इश्क और इबादत कहां जुदा है
जिस पर आ जाए वहीं खुदा है..!

जुदाई तुझसे इश्क
में सही नहीं जाती
जो दिल में बात है वो
लबों से कही नही जाती..!

जुदाई का जहर पी लेते है
क्योकि हम मरते नही जी रहते है .!

Judai shayari in hindi

मेरी हर बात से अब
इग्नोर करने लगा है वो
जुदाई का लगता है
मन बना चुका है वो..!

जुदा तो बहुत सारे लोग हुए हमसे
लेकिन तुम्हारी जुदाई ने हमे
तन्हा महसूस करा गए..!

तेरी जुदाई भी हमें प्यार करती है
तेरी याद बहुत बेकरार करती है !

आओ किसी रोज मुझे टूट के बिखरता देखो
मेरी रगों में ज़हर जुदाई का उतरता देखो !

बड़ी हिम्मत दी उसकी जुदाई ने ना अब किसी
को खोने का दुःख ना किसी को पाने की चाह !

आप को पा कर अब खोना नहीं चाहते
इतना खुश हैं कि अब रोना नहीं चाहते !

Dard bhari judai shayari

जिगर है छलनी-छलनी आँखें लहू-लहू हैं
तेरी जुदाई ने मुझे इस कदर तबाह कर दिया !

कभी कभी तो ये दिल में सवाल उठता है
कि इस जुदाई में क्या उस ने पा लिया होगा !

इश्क – मोहब्बत तो सब करते है
गम-ऐ-जुदाई से सब डरते हैं !

उनकी तस्वीर को सीने से लगा लेते है
इस तरह जुदाई का गम उठा लेते है

इतना बेताब न हो मुझसे बिछड़ने के लिए
तुझे आँखों से नहीं मेरे दिल से जुदा होना है !

उसे हम छोड़ दे लेकिन
बस एक छोटी सी उलझन है
सुना है दिल से धड़कन की
जुदाई सिर्फ मौत होती है !

Judai shayari two line

ज़माना बन जाए कागज़ का
और समंदर हो जाए स्याही
का फिर भी कलम लिख नही
सकती दर्द तेरी जुदाई का !

उसकी जुदाई को लफ़्ज़ों
मे कैसे बयान करे वो रहती
दिल ​में धडकती दर्द मे
​और बहती अश्क में..

जब वादा किया है तो निभाएंगे
सूरज बन कर छत पर आएंगे
हम हैं तो जुदाई का ग़म कैसा
तेरी हर सुबह को फूलों से सजाएंगे !

जुदाई हो अगर लम्बी तो अपने रूठ जाते है
बहुत ज्यादा परखने से भी रिश्ते टूट जाते है !

अंगड़ाई पर अंगड़ाई लेती है रात जुदाई की तुम
क्या ​समझो तुम क्या जानो बात मेरी तन्हाई की !

लफ़्ज़ो मे बाते बया कर पाते तो कब का
कर देते मगर बयां करना नही आता हमे !

 Judai shayari for girlfriend

जिस दिन से जुदा वह हमसे हुए
इस दिल ने धड़कना छोड़ दिया
है चाँद का मुंह भी उतरा -उतरा
तारो ने चमकना छोड़ दिया !

ना मेरी नीयत बुरी थी ना उसमे कोई बुराई थी
सब मुक़द्दर का खेल था बस किस्मत में जुदाई थी !

याद में तेरी कैसे दिन गुजरते है
पूछो न हमसे आलम वो जुदाई का
कांटो की तरह चुभता रहा वो लम्हा
रो-रोकर गुजरता है रास्ता हर तन्हाई का !

मुस्कुराने कि आदत भी कितनी
महेगी पड़ी हमे छोड़ गया वो ये
सोच कर कि हम जुदाई मे खुश है !

तेरे जाने के बाद सनम
सोचता हूँ की कैसे जिऊंगा मैं
तुझसे किया है इसी लिए वादा
ये जुदाई का ज़हर भी पिऊंगा मैं !

जिंदगी मोहताज नहीं मंज़िलों की
वक्त हर मंजिल दिखा देता है
मरता नहीं कोई किसी की जुदाई
में वक्त सबको जीना सिखा देता है !

Judai sad shayari

मुझसे मोहब्बत नहीं तो रोते क्यों हो
तन्हाई में मेरे बारे में सोचते क्यों हो !

जुदाई सहने का अंदाज कोई
मुझसे सीखे रोते है
मगर आँखो मे आँसूं नही होते !

अब जुदाई के सफ़र को मेरे आसान करो
तुम ख़्वाब में आकर मुझे परेशान न करो !

यूं तो किसी चीज के मोहताज नही
हम बस एक तेरी आदत सी हो गयी है !

आपकी आहट दिल को बेकरार करती है
नज़र तलाश आपको बार-बार करती है !

ख़ुश्क ख़ुश्क सी पलकें और सूख जाती हैं
मैं तेरी जुदाई में इस तरह भी रोता हूँ !

(Source : Jay Tube)

Final words on judai shayari


मुझे उम्मीद है आपको हमारी आज की पोस्ट judai shayari पढ़ने में पसंद आई होगी। क्योंकि इस साइट में उन शायरीयों को लिखते हैं। जो लोगो के द्वारा ज्यादा पसंद की जाती हैं। और मशहूर शायरों के द्वारा बोली जाती हैं। पोस्ट को पढ़ने के लिए धन्यवाद। दोस्तों हम आगे भी आपके लिए इसी तरह नई-नई शायरियां लाते रहेंगे।

By 2TryKar

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *