Nazar shayari79

Nazar Shayar : दोस्तों अगर आप नजर शायरी पढ़ना चाहते हैं और गूगल पर नजर शायरी को ढूंढ रहे हैं तो आप बिल्कुल सही जगह पर है यहां आपको 200 से भी अधिक nazar shayari पढ़ने को मिलेगी। ऐसी मजेदार शायरियां जिसे आप अपने पार्टनर, दोस्त, गर्लफ्रेंड के साथ शेयर कर के शेयर करके मैं अपने मन की बात बता सकते है। उनको अपना टाइम दे सकते है और उनको अपना प्यार जता सकते है तो चलिए शुरू करते है।

दोस्तों नजरों की अपनी खास बात होती है। जो इन्हे पसंद आता है ये उसे अपना बना लेती हैं और जिससे नफरत करती है उसे देखना भी पसंद नही करती हैं। Nazar quotes in hindi, Katilana nazar shayari, Nazar shayari for gf के द्वारा आप अपने प्यार का इजहार भी कर सकते है।

Nazar shayari

तेरी तिरछी नजर ने ना जाने हम पर क्या जादू किया है
मेरे दिल ओर धड़कन को तूने बेकाबू किया है..!!

तेरे ख्वाबो को हमने
अपनी आंखों में सजाया है
तेरी मोहब्बत को हमने
अपनी रूह में बसाया है.!!

तेरी तिरछी नजर ने इस
दिल को घायल किया है
तेरी मोहब्बत ने
मुझे बेकरार किया है..!

नजरें क्या कम थी
घायल करने के लिए
जो आज तूने जुल्फें
भी फैलाई है..!

तेरी झुकी नजर ने
कमाल कर दिया
ऊपर जमीन और
नीचे आसमान कर दिया..!

मेरे वजूद की लो अब बुझ चुकी है
उनकी नजरों में ना तमन्ना है ना
नजर आए हम कभी उस शहर में..!

यूं तो अक्सर बाते होती
है उनकी नजरो से
पर नजरो के लफ्ज़ अक्सर
उनके समझ नही आते है..!

Nazar shayari in hindi

सुना है तुम्हारी एक निगाह से
कत्ल होते हैं लोग
एक नज़र हमको भी देख लो
ज़िन्दगी अच्छी नहीं लगती !!

ना जाने तुझे कैसा ये हुनर आता है
मैं तेरे प्रेम से बच कर जाऊं तो कहाँ जाऊं
तू मेरी सोच की हर दहलीज़ पे नज़र आता है !!

काँटों और चाकू का तो नाम ही बदनाम
हैं चुभती तो निगाहें भी हैं और
काटती तो जुबान भी हैं !!

खूबसूरती भी अजीब बला है
जिसने भी नज़र डाली
बुरी नज़र डाली !!

वो बेवफा हमारा इम्तेहा क्या लेगी
मिलेगी नज़रो से नज़रे तो अपनी नज़रे झुका लेगी
उसे मेरी कबर पर दीया मत जलाने देना
वो नादान है यारो अपना हाथ जला लेगी !!

यहाँ भला कौन अपनी
मर्ज़ी से जी रहा है
सभी इशारे तेरी नज़र
से बंधे हुए हैं !!

Nazar andaz shayari

ये नाज़ो-हुस्न तो देखो कि
दिल को तड़पाकर
नज़र मिलाते नहीं मुस्कुराये जाते हैं !!

देख कर हैरान हूँ
आईने का जिगर
एक तो कातिल सी नज़र
उस पर काजल का कहर !!

ख़ुशी थे तुम मेरी पर नाजाने कब
मेरी ख़ुशी को किसी की नज़र लग गई !!

हर वो पत्थर जिसकी ठोकर करे आगाह
मुझे दर्द दे भी तो भी हमदर्द नज़र आता है

जिसे रिश्तों में न दिखा तो पत्थर में क्या दिखेगा
इबादत की नज़र से देख ज़र्रे ज़र्रे में ख़ुदा दिखेगा !!

नज़र में रखा
नज़र भर के नहीं देखा
नज़र न लग जाए उसे
मैंने उसकी तरफ नहीं देखा !!

Nazar par shayari

उसूलों पर जहां आंच आये
टकराना ज़रूरी है
जो जिन्दा हो तो फ़िर जिंदा
नज़र आना ज़रूरी है !!

मौसम चल रहा है इश्क का साहिब
जरा सम्भल कर के रहियेगा
अगर नजरें नज़रों को मार देंगी तो
हमें कातिल ना कहियेगा !!

नजर और नसीब के मिलने का
इत्तफाक कुछ ऐसा है कि
नजर को पसंद हमेशा
वही आता है
जो नसीब मे नही होता !

आँखें बोलने को बेताब
और होंठ मुस्कुराने को
ज़ुल्फें चेहरा छुपाये रहती है
बुरी नज़र से बचाने को !!

हक-ए-बंदगी इस तरह अदा किया हमने
सभी की नज़र में तुझे खुदा किया हमने !!

तुम जब भी मिलो तो नजरे उठा कर मिला करो
जान-ए-जाना मुझे पसंद है तुम्हारी आँखो में अपना चेहरा देखना !!

Nazar shayari two line

मेरा आईऩा भी अब मेरी तरह पागल है
आईना देखने जाऊं तो नज़र तू आए !!

सालीका पर्दे का बड़ा ही अजीब रखा है
नज़रें जो कातिल हैं उन्हे ही खुला रखा है !!

मैंने तो देखा था बस एक नजर के खातिर
क्या खबर थी की रग रग मे समां जाओगे तुम !!

नज़र जो कोई भी तुझ
सा हसीं नहीं आता
किसी को क्या मुझे
ख़ुद भी यक़ीं नहीं आता !!

वो ज़हर देकर मारते तो दुनिया की
नज़र में आ जाते
अंदाजे कत्ल तो देखो मोहब्बत करके
हमसे शादी ही कर ली !!

पहले सौ बार इधर और उधर देखा है
तब कहीं डर के तुम्हें एक नज़र देखा है !!

Tirchi nazar shayari

आईने में खड़ा शख्स तुझे
अच्छे से जानता है
तू लाख भला बन जा
किसी और की नज़र में !!

तेरी कातिल नज़रों से जो टकराया होगा
मुझे नहीं लगता वो अब तक
घर पहुँच पाया होगा !!

देख इतना मुझे कि तेरी ही
नज़र लग जाए मुझे
अच्छा लगता है तेरी ही
नज़र से मर जाना !!

बस इतनी पाकीज़ा रहे
आईना-ऐ-ज़िन्दगी
जब खुद से मिले नज़र
तो शर्मसार ना हो !!

नजरें मिलाकर कुछ ऐसा कर गयी
गायब जेब का सारा पैसा कर गयी !!

नज़र को नज़र की खबर ना लगे
कोई अच्छा भी इस कदर ना लगे
आपको देखा है बस उस नज़र से
जिस नज़र से आपको नज़र ना लगे !!

Jhuki nazar shayari in hindi

हमको तूफ़ान के ख़तरों
से डराते क्यों हो
हम समंदर के तमाशों पे
नज़र रखते हैं !!

ये सुर्ख लब ये रुख़्सार
और ये मदहोश नज़रें
इतने कम फासलों पर तो
मैखाने भी नहीं होते !!

एक सपने की तरह तुझे सजा के रखूं
चाँदनी रात की नज़रों से छूपा के रखूं
मेरी तक़दीर में तुम्हारा साथ नही
वरना सारी उमर तुझे अपना बना के रखूं !!

मदहोश नजरों में अब इश्क की चाहत उभर आई है
मोहब्बत को छुपा लू दिल मे पर आँखे तो हर जाई है !!

तजुर्बे से सारी दुनिया
देखी है मैंने पर सच सारी दुनिया में
मैंने कोई खूबसूरत तुम सा नहीं देखा !!

तुम्हारी नज़रों में वो नूर दिखता है
की मुझे तो सपनों में भी तुम्हारी
ही नज़र आता है !!

Teri jhuki nazar shayari

तुम्हारी नज़र नहीं नज़राना है मेरे लिए सारी जहान की
खुशियां मुझे उन्हें देख कर मिल जाती है !!

हम देखने लगे है तुझमे अपना हर दिन और
रात ज़रूर ये तेरी ही नज़र का कमाल है !!

जाने क्या असर ये तुम्हारी नज़र करती है
नज़रअंदाज़ जितना मर्ज़ी कर लो हमारी ये
नज़र तुम्हारी नज़र पर ही पड़ती है !!

कुछ तो अलग बात है तुम में जो तुम लाखों
में भी कुछ अलग सी नज़र आती हो !!

फिक्र नही लोगों में निन्दा हो तो हो
बंदा अपनी नज़र में शर्मिन्दा न हो !!

तेरी नज़र में असर है सनम जो तू देख ले
तो तुझे देखने वाला नज़ारे देख ले !!

Pehli nazar shayari

कभी-कभी तेरी लौ सी उभरती है मुझमें
अभी तू सारे का सारा नज़र नहीं आता !!

तेरी पहली मुलाकात जिन्दगी में एक बहार लाई थी
हर आईने में तेरी तस्वीर मुझे नजर आई थी
लोग कहते हैं प्यार में नींद उड़ जाती है
हमने तो नींदों में ही प्यार की दुनिया बनाई थी !

ज़िन्दगी आसान नहीं होती
इसे आसान बनाना
पङता है कुछ अंदाज़ से
कुछ नज़र-अंदाज़ से !!

मेरी नजरो को आज भी तलाश है तेरी
बिन तेरे ख़ुशी भी उदास है मेरी
खुदा से मांगा है तो सिर्फ इतना
मरने से पहले आपसे मुलाक़ात हो मेरी !!

पैगाम आया है उनकी तरफ से ज़रा
गौर फरमाना
नज़रो से जो शुरू हुआ था जो इश्क
नज़र लगा गया उसको जमाना !!

रिश्ते कभी कुदरती मौत नहीं मरते
इनको हमेशा इंसान ही कल्त करता है
कभी नफ़रत से कभी नज़र अंदाज़ी से
तो कभी ग़लतफहमी से !!

Nazar shayari image

कोई नज़र तुझको छुए न
तेरी नज़र उतार लूँगी
मैं आज की पूरी रात सिर्फ तेरी
आँखों में गुजार दूंगी !!

आप ने कसम खाई थी दोस्ती निभाने की
फिर क्यों करते हो बातें हमे सताने की
हम इसलिए लड़ते है सबके सामने
क्योंकि नजर लग जाती है रिश्तों को जमाने की !!

ना जाने क्यों वो हमसे मुस्कुरा के मिलते हैं
अन्दर के सारे गम छुपा के मिलते हैं
जानते हैं आंखे सच बोल जाती हैं
शायद इसी लिए वो नज़र झुका के मिलते हैं !!

उतरा है मेरे दिल में कोई चाँद नगर से
अब खौफ ना कोई अंधेरों के सफ़र से
वो बात है तुझ में कोई तुझ सा नहीं है
कि काश कोई देखे तुझे मे नजर से !!

दुनिया में किसी पर हद से ज्यादा
निर्भर ना रहें क्यूंकि
जब आप किसी की छाया में होते
हैं तो आपको अपनी परछाई
नज़र नहीं आती !!

राख़ जिगर की यूँ उड़ाने लगा हैं वो
आँखों में अब नजर आने लगा हैं वो
मोहब्बत की हदें देखना चाहता हैं हमारी
सब्र हमारा अब आजमाने लगा हैं वो !!

Romantic nazar shayari

नज़र से दूर रख कर भी
मुझपर नज़र रखते हो,
आखिर बात क्या है जो ईतनी
ख़बर रखते हो !!

निकाल दे अपने दिल से हर डर को
नजारे मिलेंगे नए फिर तेरी नजर को
दामन भर जाएगा सितारों से तेरा
ये दुनिया देखेगी तब तेरे उभरते

हम अपने दुश्मन को भी बहुत
मासूम सज़ा देते हैं
नही उठाते उस पर हाथ बस
नज़रों से गिरा देते है !!

खुशबू बनकर तेरी साँसों में समा जायेंगे
सुकून बनकर तेरे दिल में उतर जायेंगे
महसूस करने की कोशिश तो कीजिये एक बार
दूर रहते हुए भी हम पास नजर आएंगे !!

किसी की नज़र में चढ़ गया हूँ मैं पता करो
चेहरे पे मेरे नूर की बरसात हो रही है !!

तुझे देख कर ये जहां रंगीन नजर आता है
तेरे बिना दिल को चैन कहां आता है
तू ही है मेरे इस दिल की धड़कन
तेरे बिना ये जहां बेकार नज़र आता है !!

Katil nazar shayari

अपने चेहरे से जो ज़ाहिर है छुपाय कैसे
तेरी मर्ज़ी के मुताबिक नज़र आयें कैसे !!

मतलब निकल जाने पर पलट के देखा भी नही तुमने
रिश्ता तुम्हारी नज़र में कल का अखबार हो गया !!

अजीब दुविधा है ये भी तुम्हारा
चेहरा देख जो फिर से जीने
लगते है तुम नज़रों से देख हमे
फिर से मार देती हो !!

अल्फाज़ो में ढूंढता हु तुम्हे
हक़ीक़त में कहा तुम नज़र आते हो !!

मुझे मालूम नहीं कैसी होती है परियाँ
मेरी नज़रों में तो परी वो है जो तुम सी दिखती हो !!

Nazar shayari hd photo

(Source: KING_ZAYN)

Final words on Nazar shayari


दोस्तों हमारी पोस्ट nazar shayari पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद आशा करते हैं कि आपको हमारी यह पोस्ट बहुत ही पसंद आई होगी अगर आपका इससे जुड़ा कोई भी सवाल है तो आप हमें कमेंट बॉक्स में सवाल कर सकते हैं। इसी तरह की बेहतरीन नई नई शायरियां पढ़ने के लिए और हमारी वेबसाइट से जुड़े रहे यहां हम आपको रोज नई-नई शायरियां लेकर आएंगे उसे पढ़कर आपको बहुत अच्छा लगेगा। आप हमे FacebookInstagaram और Pinterest पर भी फॉलो कर सकते है।


By 2TryKar

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *