Mehndi shayari64

Mehndi Shayari : किसी भी शादी समारोह में सबसे पहले दो दिलो को जोड़ने के लिए मेहंदी की रस्म की जाती है। माना जाता है की मेहंदी का रंग जितना खिलदार होता है वर-वधु में प्रेम उतना ही गहरा होता है। यह प्रथा शादी से एक दिन पहले होती है। यह प्रेम को उजागर करने का उत्सव होता है। और अगर ऐसे प्रेममय माहौल में प्यारी सी मेहंदी शायरियो की पेशकश हो जाए तो सब लोग आनंद से झूम उठेगे।

इसलिए पढ़िए आज की पोस्ट मेहंदी शायरी में Mehndi status in hindi, Mehndi quotes in hindi और मेहंदी की महफ़िल में इनकी मदद से खुलकर प्रेम को उजागर कीजिए। हम गुजारिश करते हैं कि आप सभी दोस्तों को यह शायरियां पसंद आई होगी तो आइए दोस्तों बिना समय गवाएं इन शायरियो को पढ़ना शुरू करते है।

Mehndi shayari

गुलाबी होठ ओर काली आंखें कहर ढा रही है
ए सनम तेरे हाथो की मेहंदी
इस दिल को धड़का रही है..!!

दुआ में आज फिर उसको कुबूल होना था
लगाकर हाथ में मेहंदी मेरे नाम की
उसको तो मेरा होना था.!!

मेहंदी में क्यों ढूंढते हो नाम अपना
आंखों में बसी तस्वीर देख लो मेरी..!

छुपाती रही वो हाथो की मेहंदी सबसे
लगाती थी जब मेहंदी मेरे नाम की..!

नाम तेरा मेहंदी वाले हाथो में छुपा कर
कैसे मैं किसी और से वफा निभाऊं..!

हवाई बारिशें क्या अब
तो मेहंदी पायल भी सवाल करती है
कौन होगा वो दिलदार
जिसके लिए तू भी एक श्रृंगार करती है..!

वो मेहंदी तेरे नाम की
खुशबू तेरे प्यार की
अपने आंचल से बांध ली
हर तस्वीर तेरे दीदार की..!

चुरा के मुट्ठी में दिल को छुपाए बैठे हैं
बहाना ये है कि मेहंदी लगाए बैठे हैं !!

Mehndi shayari in hindi

दोनों का मिलना मुश्किल है
दोनों हैं मजबूर बहुत
उस के पाँव में मेहंदी लगी है
मेरे पाँव में छाले हैं !!

पहले तो मोहब्बत की
आजमाईश होगी
बाद में उसके नाम के मेहँदी
की ख़्वाहिश होगी !!

माना की सब कुछ पा लूँगा
मैं अपनी ज़िन्दगी में
मगर वो तेरे मेहँदी लगे हाथ
मेरे न हो सके !!

मेहंदी लगाए बैठे हैं कुछ इस अदा से वो
मुट्ठी में उन की दे दे कोई दिल निकाल के !!

किस्मत की लकीरें भी
आज इठलाई है
तेरे नाम की मेहँदी जो
हाथों अपर रचाई है !!

कुश्ता-ए-रंग-ए-हिना हूँ मैं
अजब इस का क्या
कि मिरी ख़ाक से
मेहंदी का शजर पैदा हो !!

Tere naam ki mehndi shayari

मेहंदी लगाने का जो ख्याल आया आप को
सूखे हुए दरख़्त हिना के हरे हुए !!

शादी में लगी मेहँदी का रंग
कभी नहीं छूटता है
ऐसे मौके पर ना जाने कितने
आशिकों का दिल टूटता है !!

लब-ए-नाज़ुक के बोसे लूँ
तो मिस्सी मुँह बनाती है
कफ़-ए-पा को अगर चूमूँ
तो मेहंदी रंग लाती है !!

अल्लाह-रे नाज़ुकी कि
जवाब-ए-सलाम में
हाथ उस का उठ के रह गया
मेहंदी के बोझ से !!

मेहंदी ने ग़ज़ब दोनों तरफ़ आग लगा दी
तलवों में उधर और इधर दिल में लगी है !!

मेरे हाथों की लकीरों में वो नहीं
उसके हाथों की मेहँदी में मैं नहीं !!

Mehndi par shayari 2023

मल रहे हैं वो अपने घर मेहंदी
हम यहाँ एड़ियाँ रगड़ते हैं !!

लड़की के हाथों पर जब
मेहँदी रचाई जाती है
तो बहुत सारे रिश्तों की अहमियत
बताई जाती है !!

हम गुनहगारों के क्या
ख़ून का फीका था
रंग मेहंदी किस वास्ते हाथो
पे रचाई प्यारे !!

मेहंदी के धोके मत रह
ज़ालिम निगाह कर तू
ख़ूँ मेरा दस्त-ओ-पा
से तेरे लिपट रहा है !!

Mehndi quotes in hindi

कुछ और जज्बातो को
बेताब किया उसने
आज मेहंदी वाले हाथो से
आदाब किया उसने !!

खुदा ही जाने क्यूँ हाथो पे
तुम मेहँदी लगाती हो
बड़ी ही नासमझ हो फूलों पर
पत्तों के रंग चढ़ाती हो !!

क्या सूरमा भरि आंखें से आंसू
नहीं बहते क्या मेहंदी लगे हाथन
से मातम नहीं रहाता !!

उन आँखों की दो बूंदों से
सातों सागर हारे हैं
जब मेहँदी वाले हाथों ने
मंगल-सूत्र उतारे हैं !!

तेरे हाथों को चूमती हिना
से जलन है मुझे
इस बद-ज़नी में मेरा रंग इससे
गहरा हो चला है !!

Love mehndi shayari

ऐसे नज़रे चुरा रही थी वो
अपनी मेहँदी छुपा रही थी वो !!

तेरे हाथों की मेहँदी में मेरे
प्यार का भी रंग है
तू किसी और का हो जा पर
तेरा प्यार मेरे संग है !!

हाथों की लकीरों में उनका नाम नहीं
फिर भी हम मेहँदी से लिख लिया करते है !!

वो मेरे सामने जब आके मुस्कुराती थी
मेरी आँखों मे देख कर वो शर्मा जाती थी !!

रोज मेरे लिए सजती थी मेरी जान ऐ वफ़ा
उसके हाथो की वो मेहंदी भी रंग लाती थी !!

Mehndi shayari image

वो मेहंदी के हाथों में क्या
तराशेंगे नाम हमारा
जब नाम ही छुपा लिखा है
उनके हाथों में !!

बेरुखी से भरी प्यारी सी वो बाते मेरी
मैंने देखा है उसे याद बोहोत आती थी !!

माना कि सब कुछ पा लुँगा
मैं अपनी जिन्दगी में मगर वो तेरे
मेहँदी लगे हाथ मेरे ना हो सकेंगे !!

यू भी कभी तूफान से हम
लड़ झगड़ गए
हाथो की मेहंदी देख कर पर
हम बिखर गए !!

पीपल के पत्तों जैसा मत बनो
जो वक्त आने पर
सूख कर गिर जाते है
बनना है तो मेहँदी के पत्तों जैसा बनो !!

तेरे हाथो की हिना देख कर ये आलम है
मैंने कुछ दिन से तो खाना भी नही खाया है !!

Mehndi shayari facebook

हमको अपना बनाये बैठे हैं
सनम मेहंदी लगाए बैठे हैं !!

करतूतें तो देखियें मेहंदी की
तेरा नाम क्या लिखी शर्म
से लाल हो गई !!

मेहंदी तुम्हारे हाथ
की छूटने नही देंगे
दुनिया के सामने तुझे
झुकने नही देंगे !!

अपने हाथों की लकीरों मे
मुझको बसाले
ये मुमकिन नहीं तो मेहंदी
मे मुझको रचाले !!

वो जो सर झुकाए बैठे हैं
हमारा दिल चुराए बैठे हैं
हमने कहा हमारा दिल लौटा दो
वो बोली हम तो हाथो में मेहँदी
लगाये बैठे हैं !!

मेहँदी का रंग चढ़ा ऐसे
मेरे हाथों में जैसे तेरी इश्क़
चढ़ा था मेरी सांसों में !!

Mehandi shayari photo

हाथों की मेहंदी गालों पर
निखर कर आई हैं
तेरे लबों की लाली ने यह
महफ़िल सजाई हैं !!

मेहंदी रचाई थी मैने इन हाँथों
में जाने कब वो मेरी लकीर बन गई !!

मेहँदी लगा लो उसके नाम की
जो मोहब्बत हो आप की !!

कैसे भूल जाऊँ मैं उसको जो
चाहता है इस कदर
हथेली की मेहंदी में लिखा है उसने
मेरा नाम छिपाकर !!

तेरे हाथों के मेहंदी का रंग
गहरा लाल है
क्योंकि मेरे इश्क़ का चाहत
बेमिसाल है !!

इन हाथों में लिख के मेहँदी
से सजना का नाम
जिसको मैं पढ़ती हूँ सुबह शाम !!

Mehndi shayari for gf

ज़ुल्फ बिखेरे उसकी मोहब्बत
मुझे नुमाइश सी लगती है
उसके हाथों पे लगी मेहंदी मुझे
पराई सी लगती है !!

तूने जो मेहँदी वाले हाथों में
मेरे नाम लिखा है
तुम कहो या न कहो तुम्हारे दिल
का प्यार मुझे दिखा है !!

किस्मत की लकीरें भी
आज इठलाई है
तेरे नाम की मेहँदी जो हाथों
पर रचाई है !!

उजली-उजली धूप की रंगत
भी फ़ीकी पड़ जाती है
आसमान के हाथों जब शाम
की मेहंदी रच जाती है !!

उसे शक है हमारी मुहब्बत पर लेकिन
गौर नहीं करती मेहँदी का रंग
कितना गहरा निखरा हैं !!

Hatho me mehndi shayari in hindi

सु-र्ख़रू होता है इंसाँ ठोकरें खाने के
बाद रंग लाती है हिना पत्थर पे
पिस जाने के बाद !!

रातभर बेचारी मेहंदी पिसती हैं पैरों तले
क्या करू कैसे कहूँ रात कब कैसे ढले !!

काँच के पार तेरे हाथ नज़र आते हैं
काश ख़ुशबू की तरह रंग हिना का होता !!

नाम यूँ ही मेहंदी का आता है
रंग सारे पिया के होते है !!

तुम्हारे नाम की मेहंदी लगाए बैठे है
चले भी आओ हम खुद को सजाये बैठे है !!

Mere naam ki mehndi shayari

Mehndi shayari for insta

(Source: Rp Sodi)

Final words on Mehndi shayari


आशा करता हूं दोस्तों की हमारी ब्लॉगिंग टीम द्वारा लिखी गई mehndi shayari आपको पढ़ने के लिए पसंद आई होगी। यदि आपको यह शायरियां पसंद आई है तो आप हमें कमेंट करके जरूर बताएं। और इन शायरियों को अपने दोस्तों और परिजनों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर कीजिए।

By 2TryKar

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *