Hello Friends, Hope All are good in today’s post we are writing some Heart Touching Love Shayari by which you can express your feelings to your loved ones by sharing love shayari images through social media & whatsapp.
Heart touching love shayari
क्यो तुम खुद से झूठ बोलते हो
दूर होने का शिकवा करते हो
पर किसी को कहते सुना था कि
तुम तो मेरे दिल में बसते हो.!!
कभी आहट कभी ख़ुशबू कभी नूर से आ जाती है
तेरे आने की ख़बर मुझे दूर से आ जाती है
तुम्हारी फिकर है इसमें कोई सक नहीं
तुम्हे कोई और देखे किसी को ये हक नही !
आइना कोई ऐसा बना दे ऐ खुदा जो
इंसान का चेहरा नहीं किरदार दिखा दे !
मेरी तक़दीर संवर जाएगी उज्जालो की तरह
आप मुझे चाह लें अगर चाहने वालों की तरह
हजार बार ली तुमने तलासी मेरे दिल की
बताओ कभी कुछ मिला इसमें प्यार के सिवा !
वो दरिया ही क्या जिसमे हम डूबे ना
और वो आँखे ही क्या जिसमे हम भीगे ना !
Heart touching love shayari in hindi
तारीफ़ अपने आप की करना फ़िज़ूल है
ख़ुशबू खुद बता देती है कौन सा फ़ूल है !
करते हैं मेरी कमियों को बयान ऐसे
लोग अपने किरदार में फ़रिश्ते हों जैसे !
नींद चुराने वाले पूछते हैं सोते क्यों नही इतनी
ही फिक्र है तो फिर हमारे होते क्यों नही !
तेरी धड़कन ही ज़िन्दगी का कस्सिस है मेरा
तू ज़िन्दगी का एक अहम् हिस्सा हो मेरा !
किश्तों में खुदकुशी कर रही है ये जिन्दगी
इंतज़ार तेरा मुझे पूरा मरने भी नहीं देता
दिल का हाल बताना नहीं आता
हमें एसे किसी को तड़पना नहीं आता !
Heart touching love shayari for gf
मुझे अब जिन्दगी की चाहत नही रही
तुम मुझे अब पहले जैसा देख नही पाओगे !
जरूरी नही की तुम अब लौट आओ
इन उदासियों की अब आदत सी हो गयी है !
तुम मेरी बाहों का हार बनो मेरे आँखो की चमक बनो
तुम इस दिल की धड़कन बनो मेरे साँसों की महक बनो !
Heart touching sad shayari
तेरी हर अदा मोहब्बत सी लगती है
एक पल की जुदाई मुद्दत सी लगती है !
आँख जो कुछ देखती है लब पे आ सकता नहीं
महव-ए-हैरत हूँ कि दुनिया क्या से क्या हो जाएगी !
ये लकीरें ये नसीब ये किस्मत सब फ़रेब के आईनें हैं
हाथों में तेरा हाथ होने से ही मुकम्मल ज़िंदगी के मायने है !
Heart touching true love shayari
रात तो वक़्त की पाबंद है ढल जाएगी
देखना ये है चिरागों का सफ़र कितना है !
मेरे चेहरे को देख कर मेरे ख़ुशी का अंदाजा लगाने वाले
कभी मेरे दिल कि गहराई में झांक कर तो देख !
मोहब्बत का ख़ुमार उतरा तो ये एहसास हुआ जिसे
मन्ज़िल समझते थे वो तो बेमक़सद रास्ता निकला !
कुछ लोग खोने को प्यार कहते हैं तो कुछ पाने को प्यार कहते हैं
पर हकीक़त तो ये है हम तो बस निभाने को प्यार कहते है !
मेरे जुनूँ को ज़ुल्फ़ के साए से दूर रख
रस्ते में छाँव पा के मुसाफ़िर ठहर न जाए !
पांवों के लड़खड़ाने पे तो सबकी है नज़र
सर पे कितना बोझ है कोई देखता नही !
ना चाँद की चाहत ना तारों की फ़रमाईश
हर जन्म तू मिले बस यही मेरी ख्वाईश
New Heart Touching Love Shayari
ज़िंदगी में बार-बार सहारा नही मिलता
बार-बार कोई प्यार से प्यारा नही मिलता है
जो पास उसे संभाल के रखना
खो कर वो फिर कभी दुबारा नही मिलता !
सुकून मिलता है दो लफ्ज़ कागज पे उतार
कर कह भी देता हूँ और आवाज भी नहीं होती !
हम वो नही जो तुम्हे गम में छोड़ देंगे
हम वो नही जो तुजसे नाता तोड़ देंगे
हम वो हे जो तुम्हारी साँसे रुके तो
अपनी साँसे छोड़ देंगे !
तेरे सीने से लग कर तेरी आरज़ू बन जाऊँ
तेरी सांसों से मिलकर तेरी खुशबू बन जाऊँ !
अभी उम्मीद बाकी है कि वो बिछडा हुआ साथी
किसी भी मोड पर मिल कर हैरान कर देंगा !
Final words on Heart touching love shayari
Thankyou for reading our heart touching love shayari post , if you like our post you can share these love images via social media or whatsapp.