Best shayari

Best Shayari In Hindi : हिंदी शायरियो का हमारे जीवन में बहुत अधिक योगदान है। यह शायरियां जिंदगी में एक खुशनुमा एहसास कराती है। दिल के दर्द को कम करने और अपनो को एक रिश्ते की डोर में बांधे रखती है। तो आज की न्यू ब्लॉग पोस्ट में आप सभी दोस्तों के सामने पेश करने जा रहे हैं  बेस्ट शायरी का बेहतरीन कलेक्शन। जिसे पढ़कर आप उत्साहित महसूस करेगे।

तो इन्हीं बातों को ध्यान में रखते हुए आज की न्यू ब्लॉग पोस्ट में हम आपके लिए रोमांटिक और प्यार भरी बेस्ट शायरियां लेकर आए हैं, इसमें हम Best shayari for friend, Best shayari in hindi two line आपके साथ शेयर कर रहे है।

Best shayari

आज फिर हम उनके लिए मुस्कुरा दिए
जो मेरी खुशी के लिए जिया है
तेरे प्यार के लिए मैने हर गम को पिया है.!!

तेरी मासूमियत पर
ये दिल बेकरार हो गया है
तुमसे मोहब्बत करके ये
लड़का मजनू हो गया है.!!

इन आंखों में एक खूबसूरत सा जहां है
जाने क्यो अब तू
मुझे लगता अपना सा है.!!

सच्ची मोहब्बत आपको जीने की वजह देती है
यही तो जिंदगी को आपकी निखारती है.!!

जिंदगी तुम्हे रुलाने की कोशिश करती रहेगी
पर तुम मुस्कुराने के बहाने ढूंढते रहना.!!

बेरुखी के इस आलम में
प्यार का फरमान यही है
जानम हमारी मोहब्बत
किसी हकीकत की मोहताज नही.!!

Best shayari for girl

वो जख्म कैसा है ये ना पूछा कीजिए
कभी ये पूछ लीजिए कि आप कैसे जिए.!!

बुरा समय चल रहा हो तो लोग
हाथ नही गलतियां पकड़ लेते है..!

तुमसे मोहब्बत कमाल की होने लगी है
जब से तेरी आंखों से
मेरी आंखें मिलने लगी है..!

जख्म वही से मिले जहां से
मुझे मरहम की उम्मीद थी..!

मेरी आंखों में सिर्फ तेरा ही चेहरा दिखता है
तेरी दिल्लगी पर सिर्फ मेरा ही पहरा रहता है..!

तेरा प्यार मुझे इस कदर दर्द देने लगा है
जैसे कांटो में गुलाब खिलने लगा है..!

Best love shayari 

तेरे दिल का मेरे दिल से रिश्ता पुराना है
तेरी चाहत को मुझे इस दिल में बसाना है..!

ये दीवाना तेरी बेवफाई में रोने लगा है
गम और दर्द के आंसू पीने लगा है..!

तेरे इश्क का खुमार इस दिल पर छाने लगा है
तुझे देख कर ये मजनू दीवाना होने लगा है..!

अब गैरो पर इल्जाम क्या लगाना
पूछा तो अपनो ने भी नही हाल हमारा..!

दिखावे की देशभक्ति दिखावे का प्यार
यही है आजकल के लोगो का कारोबार..!

वक्त के इम्तिहान में मुझे इस कदर तोड़ा है
जैसे राहो में तुमने हमारा हाथ छोड़ा है..!

Heart touching best friend shayari

तुम्हे प्यार करते-करते है
हम खुद ही टूट गए
और तुम किसी और के हो गए..!

जिसे दिल में रखो
वही शख्स हमे धोखे में रखता है
इसीलिए तो जमाना बेवफा लगता है..!

इस दिल में तुम इस कदर धड़कने लगी हो
जैसे आसमां में सितारे चमकने लगे हो..!

राते हो या बाते कटती जरूर है
वक्त चाहे कैसा भी हो बदलता जरूर है..!

चेहरे पर चेहरा लगाकर
मिलते है लोग खुद को
बेहतर बताकर मिलते है..!

तुमसे दिल्लगी कुछ इस कदर होने लगी है
मेरी धड़कन तेरे दिल से जुड़ने लगी है..!

Best shayari for boyfriend

रिश्ते की डोर बांधने चले थे
उलझे ऐसे की फिर सुलझा न पाये..!

ये तन्हाई मुझे दर्द देने लगी है
तेरी जुदाई में दर्द देने लगी है..!

तेरे इश्क का नशा मुझे
मदहोश करने लगा है
तेरी कातिल अदाओ पर
ये दिल धड़कने लगा है..!

जब से तुम मुझे छोड़ कर गई है
ऐसे लगता है जैसे
मेरी जिंदगी तन्हा हो गई है..!

तेरी बेवफाई मुझे
बेइंतहा दर्द देने लगी है
तेरी जुदाई में मेरी
धड़कन रुकने लगी है..!

लोग दिखावा करते है कि वो
आपके अपने है हकीकत में
देखा तो सिर्फ सपने है..!

कितना मुश्किल है बनावटी
चेहरो का ये हुनर जाने लोग ये
किरदार बखूबी कैसे निभा लेते है..!

ये तनहाइयां मुझे इस कदर दर्द देने लगी है
इस टूटे दिल में खामोशी छाने लगी है..!

अब तो वक्त के सितम भी दर्द देने लगे है
तेरे साथ जिए लम्हे मुझे याद आने लगे है..!

(Source: AK Mix Records)

Final words on Best shayari in hindi


हम उम्मीद करते है कि आप सभी दोस्तो को आज की न्यू ब्लॉग पोस्ट best shayari पढ़ने के लिए पसंद आई होगी। यदि यह शायरियां आपके दिल को छू गई है तो आप इन शायरियों को अपने बॉयफ्रेंड और गर्लफ्रेंड के साथ सोशल मीडिया पर शेयर कीजिए। इसी तरह की प्यार भरी और रोमांटिक शायरियां सर्च करने के लिए आप हमारी वेबसाइट Shayarifarm.com पर विजिट कीजिए।

प्रिय पाठको से भी पढ़ें :-

By 2TryKar

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *