Gulzar Shayari : दोस्तो गुलजार साहब का नाम शायरी की दुनिया में बहुत बड़ा है गुलजार साहब को शायरो की दुनिया का बादशाह भी कहा जाता है इन्होने अपनी शायरियो से कई लोगो के दिल जीते थे इन्होने बहुत शायरियां लिखी है गुलजार साहब द्वारा लिखी गई फेमस और मजेदार शायरियो को आज भी लोग काफी पसंद करते है।
तो इसलिए दोस्तो आज हम आपके साथ गुलजार साहब की लिखी गई शायरियो को हम आपके साथ Gulzar shayari dard यूनीक कंटेंट वाली शायरियां आपके साथ साझा कर रहे है।
Gulzar shayari
मसला यह नही कि गम कितना है मुद्दा
यह है कि परवाह आपको हमारी कितनी है..!
उम्र नही कि मेरी
मोहब्बत करने की बस एक
चेहरा देखा और गुनाह कर बैठे..!
तेरी मोहब्बत का बस में हकदार हो जाऊं
तू बन जा मेरी शायरी
मैं तेरे इश्क में गुलजार हो जाऊं.!!!
लोग उनकी पंक्तियो में कविता ढूंढते रह गये
और हम उनके लफ्जों को जी कर
एक और कदम गुलजार हो चले.!!
Gulzar shayari in hindi
उसे गुलजार की शायरी पसंद थी जनाब
ओर मैं ग़ालिब की ग़ज़ल लिख आया था.!!
नही कर पाएंगे हम इज़हार
इस फरवरी उससे हफ्ते भर
का इश्क़ थोड़ी ना है मुझे..!
क्यूँ पूछते हो करारी का सबब जब
जानते हो की इंतजार तुम्हारा है..!
Gulzar shayari two line
मुर्शद रूठा है तुमसे तो मना
क्यों नही लेते दीवाना है
तुम्हारा कोई गैर थोड़ी है..!
चेहरे से कहां पता
चलता है कि कौन अपने
अंदर इतना दर्द रखता है..!
गुलजार साहब !
Gulzar par shayari
साथ देने की क्या बात करते
हो मैने तो उनका साथ छोड़ने
मै भी उनका साथ दिया..!
मै तन्हा ही चला था जिंदगी
का इस जमाने रास्ते मे
तनहाइयां मिलती गई और
जिंदगी का रास्ता बन गया ..!
Final words on Gulzar shayari
अगर आपको यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो आप इसे सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करना ना भूले। हमारी आज की पोस्ट gulzar shayari पढ़ने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद। ओर इसी तरह के बेहतरीन क्वालिटी कंटेंट व्हाट्सएप स्टेटस पढ़ना चाहते है तो हमारी वेबसाइट से जुड़े रहे है।