Valentine day shayari

Valentine Day Shayari : वेलकम साथियो हमेशा की तरह एक बार फिर आपके सामने प्रस्तुत है नई पोस्ट के साथ वैलेटाइन डे शायरी दोस्तो वैलेंटाइन डे हर वर्ष न्यू ईयर के आगमन पर फरवरी माह में 8 से 14 फरवरी के बीच में मनाया जाता है इस दिन को प्रेम का त्यौहार भी कहा जाता है क्योंकि प्रेमी जोड़ो के लिए यह दिन बेहद खास होता है क्योकि इसी दिन प्रेमी युगल अपने पाटनर को अपने प्यार का इजहार करते है।

तो इसलिए दोस्तो आज की इस न्यू पोस्ट वैलेटाइन डे शायरी में हम आपके साथ खास जानकारियां साझा कर रहे है इसमें हम आपके साथ Valentine day shayari for husband शेयर कर रहे है। तो अपने प्यार का इजहार करने के लिए इन प्यार भरी शायरियों को जरूर पढ़िए।

Valentine day shayari

मेरी खामोशी का जवाब हो तुम
मेरे लबो की प्यास हो तुम !!

तेरी बाहो मे मुझे सुकून मिलता है
तेरी आंखो मे मुझे मोहब्बत का जुनून दिखता है!!

दीदार ए इश्क की महफिल में गजल ए शाम लिखता हूं
मै वह आशिक हूं जो मोहब्बत को सरेआम लिखता हूं!!

तेरे इश्क की महक मेरे दिल को छू लेती है
बिना आवाज के भी बहुत कुछ कह देती है!!

आज हम अपनी मोहब्बत
के इंतजार में बैठे है आंखों
में ​अरमान सजाए बैठे है !

आपकी जुदाई भी हमे प्यार करती है
आपकी याद हमे बहुत बेकरार करती है!!

फरवरी का महीना ठंड की बहार है
तेरे इश्क से ही मेरा दिल गुलजार है.!!

इस बार का वैलेंटाइन डे बड़ा ही शानदार है
सब कपल पर छाया इश्क का खुमार है.!!

Valentine day shayari in hindi

फरवरी का महीना ओर ठंड की बहार हो
इस वैलेंटाइन डे पर हर
तरफ प्यार की ही बौछार हो.!!

आज इस वैलेटाइन डे पर हम
अपनी मोहब्बत का इजहार करते है
हम तुम्हे दिल से प्यार करते है !

प्यार है एक दूसरे के लिए
तो हर दिन खास होगा
इस साल का वैलेटाइन डे
ओर भी शानदार होगा.!!

एक गुलाब और थोड़ा सा प्यार
बस इतनी सी ख्वाहिश है
तुझसे मेरे यार हैप्पी वैलेंटाइन डे !

अगर एहसास रहेगा रिश्तो के बीच
तो हर दिन इश्क होगा बस
तुम यूं ही रहना साथ मेरे हमदम
तो हर रोज वैलेंटाइन डे हमारा होगा.!!

इश्क धोखा है इसमे बहुत लोचा है
इसलिए तुम्हारे घर वालो ने
अरेंज मैरिज का सोचा है !

सर्दी का मौसम ठंडी हवाओ की बहार
आया है वैलेटाइन डे प्यार का करे इजहार !

प्यार के ख्यालो का हसीन मंजर हो तुम
मैं डूब जाता हूं जिसमे वह समंदर हो तुम !

Valentine day shayari for girlfriend

तेरी प्यार की खुशबू मेरी सांसो मे बसती है
तेरे साथ होने से ही मेरी मुकम्मल हस्ती है !

आंखो से आंखो की बात समझ लेते है
यहां इश्क के हर जज्बात समझ लेते है!

खुशी से अपना दिल आबाद करना
यूं ही उम्र भर हमसे हमेशा प्यार करना !

मेरे खामोश इश्क को चलो कोई नाम दे
आज इस वैलेंटाइन डे पर आपको प्यार का जाम दे !

करती हूं रब से एक गुजारिश
तेरी मोहब्बत के सिवा कोई बंदगी ना मिले !

मुझे मंजूर है तेरी मोहब्बत मे
उम्र भर की सजा
मगर कैदखाना तेरी बाहो का हो !

बहुत खूबसूरत होती है वह मोहब्बत
जिसकी शुरुआत दोस्ती से होती है !

दुनिया को खुशी चाहिए और
मुझे हर खुशी मे सिर्फ तुम चाहिए !

Valentine day shayari for whatsapp

तेरी खुशियों का कोई ठिकाना ना रहा
मोहब्बत के सिवा जिंदगी में
कोई सहारा ना रहा !

मोहब्बत का यह महीना
भी क्या गजब कर रहा है
मै उसे पढ़ रही हूं जो मुझे लिख रहा है !

चांद से चांदनी लाई हू सूरज से मै रोशनी लाई हूं
साजन तुम्हे तोहफे मे तुम्हारे
लिए मै अपनी जान लाई हूं !

एक गुलाब देकर अपने इश्क का इजहार करूंगा
तेरी मोहब्बत के लिए जिंदगी भर इंतजार करूंगा !

उगते हुए सूरज के सामने
अपनी मोहब्बत का इजहार करता हूं
मै तुमसे बेपनाह मोहब्बत करता हूं !


Final words on Valentine day shayari


हम गुजारिश करते है कि आप सभी दोस्तों को हमारी आज की न्यू पोस्ट valentine day shayari पसंद आई होगी। यदि यह शायरी आप को अच्छी लगी है तो आप ही शायरियों को अपने दोस्तों और परिजनों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर कीजिए। और अपने वैलेंटाइन डे को अपने लाइफ पार्टनर के साथ इंजॉय कीजिए।

By 2TryKar

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *