Flirt Shayari : फ़्लर्ट ऐसे व्यवहार को कहते है। जिसके द्वारा हम किसी को अपनी तरफ आकर्षित करना चाहते हो। ज्यादातर युवा लड़के, लड़कियों को अपनी तरफ आकर्षित करने के लिए फ़्लर्ट का प्रयोग करते है। जमाना तेजी से बदल रहा है। इसलिए आप भी खुद में बदलाव लाये। लड़कियाँ ऐसे लड़को को बहुत पसंद करती है। जो स्त्री और स्त्री के भावनाओ की इज्जत करते है।
तो आज इसी के ऊपर हम आपके लिए लेकर आए है फ्लर्ट शायरियां। जिन्हे आप अपने व्हाट्सएप और फेसबुक पर लगा कर एक दूसरे के साथ फ्लर्ट कर सकते है। इसमें हम आपके साथ Romantic flirt shayari, Flirt shayari funny, Flirt shayari for boyfriend शेयर कर रहे है। हम गुजारिश करते हैं कि आप सभी दोस्तों को यह शायरियां पसंद आई होगी तो आइए दोस्तों बिना समय गवाएं इन शायरियो को पढ़ना शुरू करते है।
Flirt shayari
ना चांद चाहिये ना
सितारे ना फूल चाहिये
मुझे तो मेरे हमदम
सिर्फ तेरा दीदार चाहिये.!!
हया है इन जुल्फो में
माया है इन निगाहो में
ये मुस्कुराहट तुम्हारी
बवाल मचाये दीवानो में..!
इत्तेफाक से ही सही
उनसे मुलाकात हो गई
तुम्हे देखते ही दिल में
मोहब्बत की बरसात हो गई..!
आज आसमान मे काली घटा छाई है
बादलो ने फिर से ली अंगड़ाई है
दिल तो चाहता है कि कुछ कहूं
पर पड़ोसन ने रोक लगाई है !
प्यार एक एहसास है जिसमे छोटी से
छोटी चीज भी बहुत प्यारी लगती है !
जब मै तुम्हारी आँखो मे देखता हूँ
तो मुझे जन्नत दिखाई देती है !
आपकी मुस्कान बहुत प्यारी है
जिसे मै हर रोज देखना चाहती हूं !
Flirt shayari in hindi
मैने खुद से भी कभी
इतनी मोहब्बत नही
की जितनी तुमसे की है !
दिन बीत रहे है मेरे
सुहानी यादे बनकर जिंदगी
चल रही है कहानी बनकर !
आपके बात करने और हंसने का
अंदाज मुझे बहुत फ्लर्ट लगता है !
तुम्हारी आंखे वो सितारे है
जिनमे मे रोज खोना चाहता हूं !
क्या आपके पास कोई सनस्क्रीन
है क्योकि तुम मुझे जला रहे हो !
मेरी हर सांस पर नाम है
तुम्हारा मेरे दिल की धड़कन
पर एहसास है तुम्हारा !
Flirt shayari two line
यह दिल तो मेरा है
तेरी याद आती है तो
धड़कता तेरे नाम से है !
अगर मेरी आंखे कैमरा होती
है तो मै हर समय हर मिनट
आपकी फोटो लेता रहता !
मेरी जिंदगी का एक
खूबसूरत पल हो तुम मेरे
सुकून का नया लम्हा हो तुम !
किसी भी रिश्ते को खूबसूरत
बनाने के लिए आपको
मोहब्बत का सहारा लेना पड़ेगा !
मै हर दिन तुम्हारी मोहब्बत
मे गिर रहा हूं मै हर पल
तुम्हारी चाहत मे मर रहा हूं !
एक सच्चा प्रेमी वह है जो
हमेशा अपनी प्रेमिका के
साथ खुशी से रहता है !
Flirt shayari to impress a girl
भगवान ने मिट्टी बनाई
भगवान ने लड़के बनाए ताकि
लड़कियां फ्लर्ट कर सके !
दुनिया मे सबसे ज्यादा
अफसोस कि बात किसी
ऐसे इंसान से प्यार करना है
जो आपसे प्यार नही करता है !
यह महसूस करने से कुछ नही होता
कि वह आपके लिए सब कुछ था
और आप उनके लिए कुछ भी नही !
दिन भर भटकते है अरमान मेरी आंखो
मे तुमसे मिलने के लिए ना यह दिल
रुकता है ना तेरा इंतजार होता है !
Flirt shayari for girlfreind
Final words on Flirt shayari
आज की पोस्ट flirt shayari पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद। आशा करते है। आज की पोस्ट आपको अच्छी लगी होगी। ऐसे ही आप हमारी वेबसाइट Shayarifarm.com के साथ जुड़े रहे। हमारी वेबसाइट पर आपको रोज नई और रोमांटिक प्यार वाली शायरियां पढ़ने को मिलेगी रहेंगी। आप सभी फ्रेंड्स हम से जुड़े रहिए और अपने अनुभव हमारे साथ शेयर करते रहिए।
इसे भी पढ़ें:-