Breakup quotes in hindi

Breakup Quotes In Hindi : जब आपको रिश्ते में बेवफाई मिलती है, जिसे हम अपनी जान से भी ज्यादा प्यार करते है वो हमारे भरोसे को तोड़कर, किसी और के पास चला जाता है. तब आपका दिल टूटता है तो आपके सारे सपने, आपके सारे ख्वाब टूट कर बिखर जाते है। अगर आपके मन में भी ऐसी ही फीलिंग्स है और इसलिए आप सोशल मीडिया पर गम भरे कोट्स की तलाश में हैं तो आप एकदम सही साइट पर आये है।

यहाँ आपको बहुत सारी ब्रेकअप से सम्बंधित Breakup quotes for girlfriend, Love breakup quotes in hindi और स्टेटस मिलेंगे वो भी एकदम यूनिक और जबरदस्त तो चलिए बिना किसी देरी के आज की ये पोस्ट शुरू करते है।

Breakup quotes in hindi

झूल रहा हूं तनहाई के बगीचे में
जख्म कुछ इस कदर दिए है
जिंदगी ने मुझे.!!

दिलों में जहर ओर जुबान से प्यार करते है
ये फरेबी लोग जमाने में
मोहब्बत का व्यापार करते है.!!

जबसे मैंने इश्क में धोखा खाया है
तब से मुझे हर रिश्ते में
फरेब नजर आया है.!!

एक दिलरुबा ने कुछ इस कदर तोड़ा हमें
ना मरने दिया ओर ना ही जिंदा छोड़ा हमें.!!

जो रिश्ते शक की बुनियाद पर बनते है
वो रिश्ते मोहब्बत में तूफान बनते है.!!

जमाना बड़ा फरेबी है जनाब
लोग छोटी-छोटी गलतियों पर
अपनो का साथ छोड़ देते है.!!

Breakup quotes in hindi for girlfriend

जिस इंसान पर हमने भरोसा किया
उसने ही जख्म देकर
दिल को चकनाचूर किया.!!

जनाब वो बेवफा तो
रेत की तरह निकली
जो हवा के झोंके से
मेरी जिंदगी से दूर हो गयी.!!

ये दिल जिसे बेइंतहा
मोहब्बत करता है
वही शख्स प्यार की
इज्जत नही करता है.!!

जनाब अल्फाज जिनके तीखे होते है
उनके दिल में राज गहरे छुपे होते है.!!

जो कहते थे कि उम्र भर साथ निभाएंगे
वही वक्त की तरह खुद बदल गये
ओर हमें तनहा कर गये.!!

ये ढलती शाम मुझे तेरी याद दिलाती है
तुझे सोच कर मेरी सांसे रुक जाती है.!!

Heart touching breakup quotes in hindi

बेवफा है जमाना
किसी पर ऐतबार ना करो
कदम दर कदम मिलता है धोखा
इसीलिए किसी से प्यार ना करो.!!

जनाब प्यार उनको मिलता है
जिनकी तकदीर होती है
टूटे दिल वालो के नसीब में
तो सिर्फ तन्हाई लिखी होती है.!!

धोखा दिया तुमने तो
मैं जिंदगी से तबाह हो गया
तेरा गम ही मेरे जीने
का सहारा बन गया.!!

काश वो झूठे नगमे
उसने हमें सुनाये ना होते
तो हम भी उस बेवफा की
बातो में आये ना होते.!!

जिन्हे समझते थे हम अपना
वही हमें आईना दिखा गये
दिल तोड़कर हमें गम थमा गये.!

ये दिल तू भूलता क्यो नही
है अब भी मोहब्बत उसकी
जिसे फिक्र ही नही है तेरी चाहत की.!!

Sad breakup quotes in hindi

अब क्या करोगी मुझे मनाकर जब
दिल तोड़ दिया तुमने मेरा आजमा कर.!!

तेरे प्यार ने ऐसी सजा दे दी मुझे
कि अब किसी ओर सजा की
ख्वाहिश ही नही रही मुझे.!!

आंखों से आंसू निकले
तो दर्द का एहसास हुआ
इस फरेबी दुनिया में
सिर्फ गम ही अपना हुआ.!!

जिनसे खुशी की उम्मीद थी
वही हमें गम थमा गये
लगाकर दिल्लगी किसी
ओर से वो हमें इंतजार थमा गये.!!

जो इंसान सच्चा इश्क करता है
ये जमाना उसकी जिंदगी
में बेइंतहा जख्म देता है.!!

तेरे तीखे अल्फाजों ने इस दिल को
इस कदर तोड़ा ना जीने के
काबिल छोड़ा ओर ना मरने के.!!

उसके प्यार में हम कुछ
इस कदर तबाह हुये
ना अपनो के हुये ओर ना गैरो के.!!

जनाब एक पत्थर दिल इंसान से
मोहब्बत की मैंने
वो तो पिघल ना सके
पर मैं टूट कर बिखर गयी.!!


Final words on Breakup quotes in hindi


आज की हमारी पोस्ट breakup quotes in hindi को पढ़ने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद। आशा करती हु आपको यह पोस्ट अच्छी लगी होगी। अगर आप इसी तरह की और भी शायरियो को पढ़ना चाहते है तो हमें आप हमारी वेबसाइट Shayarifarm.com पर फॉलो कीजिए। और नई-नई शायरियों को पढ़ने का आनंद उठाइए।

प्रिय पाठकों इसे भी पढ़ें:-

By 2TryKar

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *