Duniya Shayari : ज़रा सोचिए: ऐलक्स बड़ी कशमकश में है। वह हमेशा से यही मानता आया है कि एक परमेश्वर है जिसने यह दुनिया बनायी है। मगर आज विज्ञान का टीचर पूरे यकीन के साथ सिखा रहा है कि विकासवाद की शिक्षा सही है और खोजबीन करने पर इसके पक्के सबूत भी मिले हैं। ऐलक्स नहीं चाहता कि सब उसका मज़ाक उड़ाएँ इसलिए वह मन-ही-मन कहता है, अगर वैज्ञानिक साबित कर चुके हैं कि दुनिया अपने आप आयी है, तो मैं कौन होता हूँ उन्हें झूठा साबित करनेवाला? अगर दुनिया को किसी ने बनाया है तो हमें ज़िंदगी और भविष्य से जुड़े सवालों के सही जवाब मिल सकते है।
आज की इस खास पोस्ट duniya shayari में हम आपके लिये लाये हैं मशहूर शायरों की शायरियाँ जिन्होने दुनिया को अलग ही नजर से देखा है। आप इन Farebi duniya shayari, Rang badalti duniya shayari, Matlabi paise ki duniya hai shayari को सोशल मीडिया पर शेयर कर सकते है।
Duniya shayari
इस मतलबी दुनिया के दर्द बड़े ही अफ़साने है
सच्चे दिल वालों को ही मिलते है यहां गम के तराने है..!!
कैसी ये उदासी है मौत है
जिंदगी की प्यासी
जीवन का ना कोई ठिकाना
ना जाने कब टूट जाए ये आशियाना
बड़ा ही बेदर्द है ये दुनिया का फसाना.!!
कभी दुनिया हो कभी तुम कभी तकदीर
खिलाफ़ रोज़ एक ताज़ा सितम हो तो
गज़ल होती है !
जाते जाते दुनिया से ये काम कर गये हम
मरते मरते ये दिल आपके नाम कर गये !
सीख रहा हूँ धीरे-धीरे इस दुनिया के
रिवाज जिससे मतलब निकल गया उसे
दिल से निकाल दो।
निगाहों में तेरे जलवों की कसरत ले के
आया हूँ ये आलम है के इक दुनिया-ए-
हैरत ले के आया हूँ !
दुनिया की बातों का हम ऐतबार नहीं करते हैं
जमीर का सौदा करके हम प्यार नहीं करते हैं !
शाख से तोड़े गए फूल ने हँस कर ये कहा
अच्छा होना भी बुरी बात है इस दुनिया में।
Duniya shayari in hindi
दुनिया पे ऐसा वक़्त पड़ेगा कि एक दिन
इंसान की तलाश में इंसान जाएगा।
तुम्हारी हर अदा पर नजर रखते हैं
मोहब्बत की दुनिया का हम भी खबररखते हैं !
तेरे आज़ाद बन्दों की ना ये दुनिया ना वो
दुनिया यहाँ मरने की पाबंदी वहां जीने
दर्द-ए-दुनिया की तड़प दिल में मेरे रहने दे
तू तो आँखों में भी रह सकती है तेरा क्या है !
ये आँखे जब दुनिया को देखती है तो
ख़्वाब बड़े-बड़े ही दिखाती है !
सिर्फ़ अंदाज़-ए-बयान बात बदल देता है
वरना दुनिया में कोई नई बात नहीं होती।
Kamini duniya shayari
श्क़ ने रोज़-ए-अज़ल ही कर दिया था
फ़ैसला फिर कहाँ दुनिया के कहने से
सुधर जाएँगे हम दुनिया तो खैर छोड़ के
आगे निकल गई तुम ने भी इंतज़ार
हमारा नहीं किया !
ग़म-ए-हयात का झगड़ा मिटा रहा है कोई
चले भी आओ कि दुनिया से जा रहा है कोई !
बेवफा दुनिया में कौन सारी ज़िन्दगी साथ
देगा लोग दफना के भूल जाते हैं कि कब्र कौन सी थी।
सौ बार चमन महका सौ बार बहार आई
दुनिया की वही रौनक दिल की वही तन्हाई !
इश्क़ के सिवा कुछ भी नहीं है इस दुनिया
में कम्बख्त पता तब चल जब मेरा दिल टूटा !
बारूद के इक ढेर पे बैठी हुई दुनिया
शोलों से हिफ़ाजत का हुनर पूछ रही है।
Matlab ki duniya shayari
एक नफरत ही नहीं दुनिया में दर्द का
सबब फ़राज़ मोहब्बत भी सकूँ वालों
को बड़ी तकलीफ़ देती है !
किसी की याद में दुनिया को हैं भुलाए
हुए ज़माना गुज़रा है अपना ख़याल आए हुए !
बे-फिजूली की जिंदगी का सिल-सिला ख़त्म
जिस तरह की दुनिया उस तरह
आबाद है यह ख़ाना-ए-दिल इक ख़याल
से दुनिया के हादसे इसे वीराँन कर सके !
तुझ तक ही मेरी दुनिया हैए तेरा दिल जीत
लिया तो मैंने दुनिया जीत ली !
जो दूर से दीखता है असल में वैसा नही होता
जो चेहरे पर झलकता है अंदर से वैसा नही होता
हर चीज़ की अहमियत मत आकियें पैसे से
दुनिया में हर चीज़ की कीमत पैसा नही होता !
Duniya matlabi hai shayari
खामोश क्या क़हों में भी गम देखते रहे
दुनिया न देख पाई जो हम देखते रहे
जब दिल की दुनिया बर्बाद होती है तब
इश्क़ के कर्ज से रूह आबाद होती है !
हम वो तीर हैं जो हिमालय को चीर कर
अपना रास्ता बना सकते हैं
कोई साथ हमारा दे या न
हम अकेले ही दुनिया हिला सकते हैं !
उठा उठा के तेरे नाज़ ऐ ग़म-ए-दुनिया
ख़ुद आप ही तेरी आदत ख़राब की हम ने !!
मीठे बोल बोलकर ख़ूबसूरत रिश्तें बनाना है
क्योंकि इक दिन इस दुनिया को छोड़ के जाना है !
तेरी पहली मुलाकात जिन्दगी में एक बहार लाई थी
हर आईने में तेरी तस्वीर मुझे नजर आई थी
लोग कहते हैं प्यार में नींद उड़ जाती है
हमने तो नींदों में ही प्यार की दुनिया बनाई थी !
Matlabi duniya shayari in hindi
साँथ चलना है तो फिर छोड़ दे सारी दुनिया
चल न पाए तो मुझे लौट के घर जाने दे !
पूरी दुनिया देखती ख़्वाब महलो की और
जो महलों में है उन्हें नींद नहीं आती है !
हो सकता है हमने आपको कभी रुला दिया
आपने तो दुनिया के कहने पे हमें भुला दिया
हम तो वैसे भी अकेले थे इस दुनिया में
क्या हुआ अगर आपने एहसास दिला दिया !
आग दुनिया की लगाई हुई बुझ जाएगी
कोई आँसू मिरे दामन पे बिखर जाने दे !
प्यार वो नहीं जो दुनिया को दिखाया जाए
बल्कि वो हैं जो दिल से निभाया जाए !
मगर ये बात दुनिया की समझ में क्यों नहीं आती
अगर गुल ही नहीं होंगे तो फिर गुलदान होगा क्या !
Matlabi duniya matlabi log shayari
दुनिया से निराली है “नज़ीर” अपनी कहानी
अँगारों से बच निकला हूँ फूलों से जला हूँ !
दुनिया का यह दस्तूर मुझे जरा भी नहीं भाता है,
जख्म उसको मिलता है जिसे सहना आता है !
इस दुनिया में अजीब सा मेला है
हर कोई महसूस करता अकेला है !
दुनिया का कोई हादसा ख़ाली नहीं मुझ से
मैं खाक़ हूँ मैं आग़ हूँ पानी हूँ हवा हूँ !
सूरत देखकर लोग अंदाजा लगाते है
इसलिए दुनिया को सीरत का पता नहीं चलता है !
दुनिया के सारे शौक पाले नही जाते
कांच के खिलौने हवा में उछाले नही जाते
परिश्रम करने से जीत हो जाती है आसान
क्योंकि हर काम तक़दीर के भरोसे टाले नही जाते !
Zalim duniya shayari
दुनिया में मुझे तूने गर अपना बनाया है
महशर में भी कह देना यह है मेरा दीवाना।
मतलबी दुनिया से मेरा एक सवाल है
कोई बता दे वफ़ा करने वालों का क्या हाल है !
नन्हे से दिल में अरमान कोई रखना
दुनिया की भीड़ में पहचान कोई रखना
अच्छे नही लगते जब रहते हो उदास
अपने होठों पर सदा मुस्कान रखना !
मतलबी दुनिया में मतलब एक अफ़साने है
जरूरत पड़े तो लोगो के पास सिर्फ बहाने है !
ये दुनिया जज्बातों को तराजू पर तोलती है
जेब में पैसा हो तो बाते बड़ी मीठी-मीठी बोलती है !
कीमत पानी की नहीं प्यास की होती हैं
कीमत मौत की नहीं सांस की होती हैं
प्यार तो बहुत करते हैं दुनिया में
कीमत प्यार की नहीं विश्वास की होती हैं !
Sapno ki duniya shayari in hindi
एक हमें आवारा कहना कोई बड़ा इल्ज़ाम नही
दुनिया वाले दिल वालों को और बहुत कुछ कहते हैं !
जहर देकर वो दुनिया की नजरों में नहीं आया
मगर किस वक्त दवा लेनी है ये नहीं बताया !
इसमें में भी रब बसता है उसमे भी खुदा का साया है
दुनिया उसकी महफ़िल है फिर कौन यहाँ पराया है।
दुनिया की निगाहों में बुरा क्या है भला
क्या है ये बोझ अगर दिल से उतर
जाए तो अच्छा क्या है !
ये बदतमीज अगर तुझ से डर रहे हैं
तो फिर तुझे बिगाड़ के मैंने बुरा नहीं किया है
Matlab ki duniya mein koi kisi ka nahi hota
दुनिया का उसूल हैं
जब तक काम है
तब तक नाम हैं
वरना दूर से ही सलाम हैं !
सिर्फ़ ख़्वाबों से गुजारा नहीं होता है
इस दुनिया में कोई किसी का सहारा नहीं होता है !
नजात दी ग़म-ए-दुनिया से दर्द-ए-दिल ने मुझे
ये एक राह मिली ग़म से छूट जाने की !
जालिम दुनिया में जरा संभल कर रहना मेरे यार
यहाँ पलकों पे बिठाया जाता हैं
नजरों से गिराने के लिए !
बड़े शौक से गम को सुनती है ये दुनिया
कोई गम में हो तो मुँह फेर लेती है ये दुनिया !
बेहतर तो है यही के ना दुनिया से दिल लगे
पर क्या करें जो काम ना बेदिल्लगी चले !!
इस दुनिया में हर चेहरे पर नकाब है
शायद इसलिए पूरे होते नहीं ख्वाब है !
Matlabi duniya shayari image
सदा उलफतो मुहब्बत का पैगाम दो नायाब
जन्नत तो नहीं जन्नत नुमा बन जाएगी दुनिया !
फिर इस दुनिया से उम्मीद-ए-वफा हैं तुझे
ऐ जिन्दगी क्या हो गया हैं !
ऐ ग़म-ए-दुनिया तुझे क्या इल्म तेरे वास्ते
किन बहानों से तबीअत राह पर लाई गई !
Final words on Duniya shayari
दोस्तों हमारी पोस्ट duniya shayari को पढ़ने के लिये आपका धन्यवाद। हम गुजारिश करते हैं कि आप सभी दोस्तों को दुनिया पर लिखी गई शायरियां पसंद आई है तो इसे अपने दोस्तों और परिजनों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर कीजिए। दोस्तों इस पोस्ट के बारे में कोई सुझाव या सजेशन हमें देना चाहते हैं तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में दे सकते है।