Dil todne wali shayari

Dil Todne Wali Shayari : हम जिनसे प्यार करते हैं। अगर वही हमारा दिल तोड़ दे तो बहुत दर्द होता है। अपने साथी से सच्ची मोहब्बत करना ही उसका वजूद बन जाता हैं. मगर ऐसे में उसका साथी उसका दिल तोड़ दे। तो वह कहीं का नहीं रहता। और कुछ इन्ही ख्यालों को लेकर हम आपके लिए आज प्यार में दिल तोड़ने की शायरी का नजराना पेश करने जा रहे है। हमें यकीन है कि आपको हमारा प्रयास बहुत पसंद आएगा। ऐसे मे टूटे हुए दिल की पीड़ा को कम करने के लिए हमारी शायरियां आपके बेहद काम आयेंगी। आपको इन शायरियो को पढ़ना चाहिये।

तो इसलिए इस पोस्ट में मैं आपके लिए दिल टूटने वाली शायरी, Heart break shayari in hindi आपके साथ शेयर कर रही हूं।

Dil todne wali shayari

उस बेवफा ने दिल भी उस वक्त तोड़ा
जब हम उनकी मोहब्बत के गुलाम हो गए
हम तो समझते थे उन्हे अपना
लेकिन वो तो गैरों से भी बड़े फरेबी हो गए..!!

दिल का टूटना जरूरी है प्यार में एक बार
वरना इश्क के मायने समझ में नही आते.!!

ये खेल जिंदगी का दिल समझ ना सका
जज्बात की दुनिया में
हर रिश्ता बस मतलब से रहा.!!

टूटा दिल लेकर मोहब्बत खोज रहा हूं
एक बेवफा की यादो में मैं रो रहा हूं..!

कितनी मुश्किल के
बाद टूटा होता है ये रिश्ता
जो कभी था ही
नही तेरे मेरे दरमियां..!

ये जो तुम गुस्से में
आंखें दिखा रही हो मुझे
इन्ही कातिल निगाहो
ने इश्क में लुटा है मुझे..!

भर गए है जख्म मेरे अभी
पर उनके निशान बाकी है
तेरी उल्फत के अभी
कितने सितम बाकी है..!

दिल का टुकड़ा
जिनको बनाया था
हमने उन्होने ही
दिल के टुकड़े कर दिए..!

ना मैं टूटा ना मेरे हौसले टूटे
मुझे तोड़ने वाले सौ बार टूटे..!

Dil todne wali shayari in hindi

मैं जिंदगी से हार चुका हूं
मेरे खुदा मेरे सांसो की जो
डोर है अब उसे तोड़ दे खुदा..!

उनके इश्क में
नीलाम क्या हुए हम
उसने ही बाजार में सबसे
सस्ती बोली लगाई हमारी..!

मैं टूटा हुआ था शीशे की तरह
बिखरता हुआ था मोती की तरह
तुमने आकर समेट लिया
एक फरिश्ते की तरह..!

तूने अपनी बाहों का सहारा
ही क्यों दिया जब मुझे इस
तरहा बेसहारा ही करना था !!

हमारे साये भी हमसे नजर चुरा बैठे
वफा के नाम पे बेकार दिल लगा बैठे !!

कर देना माफ़ अगर दुखाया
हो दिल तुम्हारा
क्या पता कल मिले ही नहीं
यार तुम्हारा !!

Dil todne wali shayari two line

इतने बुरे ना थे
जो ठुकरा दिया तुमने हमे
तेरे अपने फैसले पर
एक दिन तुझे भी अफसोस होगा !!

प्यार करना भी क्या कोई
इल्जाम है
नाम तो उल्फत का फिर
भी बदनाम है !!

तुम अपने अपने दरवाजे पर लिखवा
क्यों नहीं देती
हमारे यहाँ सभी प्रकार के
दिल दुखाये जाते है !!

मोहब्बत के बाद मोहब्बत
करना तो मुमकिन है
लेकिन किसी को
टूट कर चाहना वो ज़िन्दगी में
एक बार ही होता है !!

अरे छोड़ो हसीनों में बनावट
के सिवा क्या है
अदाएँ ही अदाएँ हैं सजावट
के सिवा क्या है !!

चलो थोड़ा सुकून से जिया जाये
जो दिल दुखाते है उनसे थोड़ा दूर रहा जाये !!

Dil todne ki shayari

चलो दिल की अदला बदली कर ले
तड़प क्या होती है समज जाओगे !!

मोहब्बत का राज बतलाया
नहीं जाता
निगाहें खुद समझ लेती हैं
समझाया नहीं जाता !!

कदम कदम पर धोखा है इस भीड़ से भरी दुनिया में
संभल के चलो इस ज़िन्दगी के सफर में !!

मोहब्बत आज भी करते है
एक दूसरे से मना वो भी नहीं करती
और बयां हम भी नहीं करते !!

जब से सौदा हो गया है
दिल जाने जा तेरा
ठोकरें खिलवा रहा है
प्यार याराना तेरा !!

जिससे उम्मीद हो और वो ही दिल दुखा दे
तो पूरी दुनिया से ही भरोसा उठ जाता है !!

Dil tutne ki shayari

किसी को क्या बताये की
कितने मजबूर है हम
चाहा था सिर्फ उसे
और उस से ही दूर है हम !!

चाँदनी चाँद करता है सितारे नहीं
प्यार दिल वाला करता है आवारा नहीं !!

ऐसा ना था साहब हमें उनके
अलावा कोई मिला नहीं था
बस हमने दिल दुखाने की जो
इजाजत उनको दी थी
किसी और को न थी !!

मैं जो करता था
वो मोहब्बत थी
तुम भी करती
तो इश्क़ हो जाता !!

यह मत समझना किसी के
दिल को चोंट पहुंचा कर
तुम सुखी हो जाओगे ता उम्र अपने
ही गुनाहो को याद कर
पछताओगे और जीते जी मर जाओगे !!

तु दिल से ना जाये तो मैं क्‍या करू
तु ख्‍यालों से ना जाये तो मैं क्‍या करू
कहते है ख्‍वावों में होगी मुलाकात उनसे पर
नींद न आये तो मैं क्‍या करू !!

Dil todene wali shayari for lovers

ए चाँद मुझसे ना शरमा
मैंने भी चांद देखा है
तुज़में तो दाग है मैंने बेदाग देखा है !!

जख्म कहां कहां से मिले है
छोड़ इन बातो को
जिंदगी तु तो ये बता
सफर कितना बाकी है !!

है नफरत अगर मुझे किसी चीज से
तो तुम वही काम बार-बार क्यों करते हो
नहीं ज़रूरत है अगर मेरी तुम्हे तो बोल दो
इतना तिरस्कार क्यों करते हो !!

इशारा उसे काफी जो
अक्लमन्द होता है
वही है प्यार जो लाखों में
बुलंद होता है !!

किसी का दिल न दुखाओ
चाहे वो माफ़ भी करे
पर भूलेगा नहीं !!

अच्छे लग जाते हैं
हम बहुत लोगो को यह भी
अच्छा नही लगता
बहुत लोगो को !!

Dil todne wali shayari for whatsapp

आँखों में तेरी पीके मदहोश
हो गया
ऐसा गिरा पी कर कि वहाँ बेहोश
हो गया !!

अजीब दस्तूर है मुआशरे का भी
दिल लोगो के दुखते है और माफ़ी
अल्लाह से मांगते है !!

मोहब्बत सब्र के सिवा कुछ नहीं
मैंने हर इश्क को
इन्तेजार करते देखा है !!

मोहब्बत अगर न होती क्यों
चमक होती सितारों में
घटाएं झूमती क्यों फूल क्यों
खिलते बहारों में !!

मैं गुलबदन के वास्ते दुनिया
निसार कर दूँ
दुनियां की नियामत क्या ईमान
निसार कर दूँ !!

इक मोहब्बत ही तो की थी तुमसे
दिल दुखाने का सबब कुछ
और ढूंढ लेते !!

Heart break shayari in hindi

गिरते हुऐ अश्क की
कीमत न पूछना
इश्क़ के हर बूंद में
लाखों सवाल होते हैं !!

इश्क करने वालों की देखी
हमने तबाही है
बगल में पोटली देखी और
सर पे चारपाई है !!

दिल दुखाना अगर सवाब होता ना
तो मेरे सारे अपने जन्नती होते !!

माना की तुझे फुर्सत नहीं
मुझसे बात करने की
पर मुझे कौन रोक सकता है
तुझे याद करने से !!

नजर जब मिलके झुकती है तो एक
शोला भड़कता है
बदन में सनसनी होती है सीने
में दिल धड़कता है !!

हमेशा याद रखना किसी का दिल दुखा कर
अपने लिए खुशियों की उम्मीद मत रखना !!

(Source: Shebi Status)

Final words on Dil todne wali shayari


उम्मीद करती हूं कि आज की पोस्ट dil todne wali shayari को पढ़कर आपके भी आंखों से जरूर आंसू बहने लगे होंगे। क्योंकि आशिक के दिल का दर्द हम और आप जैसे शायर अच्छी तरह समझते है। और शायद इस शायरी को पढ़कर आपको भी जरूर अपनी कहानी याद आ गई होगी। इन शायरीयो को अपने दोस्तों और परिजनों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर कीजिए।

By 2TryKar

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *