Bewafa dard bhari shayari

Bewafa Dard Bhari Shayari : कुछ लोग आदतन बेवफ़ा होते है। और कुछ लोग बेवफ़ा न होने के बावजूद बेवफ़ा कहलाते है। मगर आज की दुनिया में पहले टाइप के लोग ज्यादा मिलते है। इनके लिए प्यार महज़ एक खेल होता है। हम जिससे प्यार करते है। किसी कारण से वह हमसे जुदा हो जाता है। इन्हे दिल और आपके ज़ज्बातो की कोई फिक्र नही होती। और आप जैसे सीधे साधे लोग इनको अपनी ज़िन्दगी मानकर टूट कर प्यार करते है। अपना सब कुछ लुटा देते है। इन पर और जब आपको सच्चाई का पता चलता है तो फिर आप अपने टूटे दिल को संभाले की कोशिश करते है।

तो इसलिए दोस्तो आज की पोस्ट बेवफा दर्द भरी शायरी में हम आपके साथ शेयर कर रहे है। इसमें हम आपके साथ Two line bewafa dard bhari shayari, ‎Dard bhari bewafa shayari for girl साझा कर रहे है। हम आशा करते हैं कि आप सभी दोस्तों को यह दर्द भरी शायरियां अच्छी लगेगी और आप इन शायरियों को अपने चाहने वालों को शेयर कीजिए।

Bewafa dard bhari shayari

वो कभी बसता था मेरी आंखों में
पर अब कही और महकता है
उसे खाली पलकें झुका देने से
सुकून ए नींद कहां नसीब होगी.!!

वक्त बीता लेकिन आंखों पर
नया अरमान छोड़ गया
रंग था कच्चा फिर भी दिल पर
तेरे इश्क का निशान छोड़ गया.!!

मैं सोचती थी तेरे प्यार से गहरा कुछ नही
पर तूने जख्म देकर मुझे बेगाना कर दिया.!!

तेरे बिना साथिया तन्हा जिया ना जाए
तेरी बेवफाई का जहर अब पिया ना जाए..!

तेरी आंखें बता देती है
बेवफाई के सारे राज
अब छुपाए नही छुपते
दिल के झूठे जज्बात..!

तब कभी फुर्सत से
मिलेगे वो हमसे
जब हम दम तोड़ देगे
जिंदगी की राहो मे..!

दर्द जिंदगी में कुछ
इस तरह बढ़ने लगे है
जो रिश्ते दिल से थे वो
मुझसे दूर जाने लगे है..!

जाना था तुझे किसी
और की बाहो में तो
फिर क्यो लाया तू मुझे
इस फरेबी प्यार की राहो में..!

इश्क में बेवफाई
का चलन है साहब
वफा करने वालो को
ये जमाना दर्द के
सिवाय कुछ नही देता..!

Boy dard bhari bewafa shayari

दर्द को मुस्कराकर सहना क्या सीख लिया
सब ने सोच लिया मुझे तकलीफ़ नही होती !

तेरी मुहब्बत पर मेरा हक तो
नही पर दिल चाहता है आखरी सास
तक तेरा इंतजार करू !!

चलो छोड़ो ये बहस कि वफ़ा किसने की
और बेवफा कौन है तुम तो ये बताओ कि
आज ‘तन्हा’ कौन है !!

जब कुछ सपने अधूरे रह जाते हैं
तब दिल के दर्द आँसू बनकर बह जाते हैं
जो कहते है की हम सिर्फ आपके है
पता नहीं वो कैसे अलविदा कह जाते है !

आदत बदल सी गई है वक़्त काटने की
हिम्मत ही नहीं होती अपना दर्द बांटने की !

फर्क है तुम्हारे और मेरे दर्द में
तुम्हारी आँखें रोती है और हमारा दिल !!

Very sad bewafa shayari in hindi

अक्सर ऐसा मेरे साथ होता है
दुनिया की भीड़ से तनहा रह जाता हूं
मुस्कराहट तो होंठो पर रहती है
मगर दिल मे छिपे दर्द को
मैं ऐसे ही सह जाता हूं !!

हमारे हर सवाल का सिर्फ
एक ही जवाब आया
पैगाम जो पहूँचा हम तक
बेवफा इल्जाम आया !!

हर धड़कन में एक राज़ होता है
बात को बताने का एक अंदाज़ होता है
जब तक ठोकर न लगे बेवाफ़ाई की
हर किसी को अपने प्यार पर नाज़ होता है !!

लफ़्ज़ों को मेरे फरेब मत समझना
सताए जब भी याद हमारी तो
मिलने की दुआ मत करना !!

पत्थरों से प्यार किया नादान थे हम
ग़लती हुई क्यू के इंसान थे हम
आज जिन्हे हमसे नजरें मिलाने मे
तकलीफ़ होती है
कभी उसी शख्स की जान थे हम !!

दिल किसी से तब ही लगाना
जब दिलों को पढ़ना सीख लो
वरना हर एक चेहरे की फितरत में
ईमानदारी नहीं होती !!

Dard bhari bewafa shayari


Final words on Bewafa dard bhari shayari


दोस्तों आपको आज की पोस्ट Bewafa dard bhari shayari कैसी लगी। हमें कमेंट करके जरूर बताएं और अगर आप इससे जुड़ा कोई सुझाव देना चाहते है तो आप हमें कमेंट बॉक्स में कमेंट करके दे सकते है। आप हमे FacebookInstagaram और Pinterest पर भी फॉलो कर सकते है।


By 2TryKar

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *