Barish Shayari : जब भी बारिश होती है तो हमे अपने प्यारो की याद आती है. दिल करता है कि ये पल उनके साथ बिताएं और जो पल बिताएं है याद करके मुस्कुराना अच्छा लगता है, बारिश मैं वैसे ही रोमांटिक फीलिंग जाग जाती है और ये तो प्रेमिओं का वैसे भी मनपसंद मौसम होता है, और इस मौसम में बारिश शायरी पढ़ने का अपना अलग ही मज़ा है।
दोस्तो आज की इस ख़ास पोस्ट में हम आपके लिये लेकर आये है बारिश शायरी का सबसे बेहतरीन कलेक्शन, इस पोस्ट में आपके साथ Bemausam barish shayari, Funny barish shayari साझा कर रहे है। हम गुजारिश करते है कि आप सभी दोस्तो को हमारी टीम द्वारा लिखी गई है बेहतरीन शायरियां पसंद आएगी।
Barish shayari
आज का मौसम प्यार
का मौसम होना चाहिए
बारिश तो आ जाएगी
बस बादल होना चाहिए.!!
जरा सी बारिश ने यूं ही भीगा दिया
तकिए तो गीले थे आंसुओं से
अधूरे ख्वाबों ने हमें जीना सिखा दिया.!!
अनसुनी फरियाद में
समेटे हुआ आसमान
तेरा कभी बरसे मेरे शहर
में तो दुआ कबूल तेरा..!
बारिश की बूंदे आज
मेरे चेहरे को छू गई
लगता है शायद आसमा
को जमी मिल गई..!
इश्क की बारिश में
ताउम्र हम खुद भीगते
रहे तेरी याद में कभी रोते
रहे तो कभी हंसते रहे..!
गुजारिश करता हूं कि
उससे अकेले में मुलाकात
हो ख्वाहिश ए दिल है
जब भी हो बरसात हो..!
सुहाना है बारिश का
मौसम दीवाना हूं तेरा
यार पागल है तेरे प्यार में
करता है बस तेरा इंतजार..!
जुल्फें जो उनकी खुल गई
लगता है सावन आ गया
अब कौन रोकेगा घटाओ
को घूमने से लगता है
बारिश का मौसम आ गया..!
Barish shayari in hindi
मुझे ऐसा ही जिन्दगी का
हर एक पल चाहिए
प्यार से भरी बारिश और
संग तुम चाहिए !!
पहले बारिश होती थी
तो याद आते थे
अब जब याद आते हो
तो बारिश होती है !!
तुम्हारे चेहरे का मौसम
बड़ा सुहाना लगे
मैं थोडा लुफ्त उठा लू
अगर बुरा न लगे !!
Barish par shayari
ये बारिशों से दोस्ती
अच्छी नहीं फ़राज़
कच्चा तेरा मकान है
कुछ तो ख्याल करो !!
उनके मिलन से
महक उठी थी फ़िज़ाएँ
सौंधी खुशबू ने
बारिश की थी ना मिट्टी की !!
ए बारिश तू इतना न बरस
की वो आ न सके
और उसके आने के बाद
इतना बरस की वो जा न सके !!
Barish romantic shayari
कितना कुछ धुल गया
आज इस बारिश में
हाँ तुम्हारी यादों के पन्ने भी
धुल गए इस बारिश में !!
मोहब्बत तो वो बारिश है
जिसे छूने की चाहत मैं
हथेलियां तो गीली हो जाती है
पर हाथ खाली ही रह जाते है !!
पहली बारिश का नशा ही
कुछ अलग होता है
पलको को छूते ही
सीधा दिल पे असर होता है !!
Barish ki shayari
मौसम हे बारिश का
और याद तुम्हारी आती हे
बारिश के हर कतरे से सिर्फ
तुम्हारी आवाज़ आती हे !!
ग़म-ए-बारिशे इसीलिए नही
कि तुम चले गए
बल्कि इसलिए कि
हम ख़ुद को भूल गए !!
नैनों से अब बारिश होती है
मेरी पलकों के कोनों से
नींद रोती है मेरी !!
Barish shayari sad
बारिश सुहानी और
मोहब्बत पुरानी
जब भी मिलती है
नई सी लगती है !!
ए बारिश कहीं और जाके बरसा कर
मेरा दिल बहुत कमजोर है
बात बात पर रोया करता है !!
हमारे शहर आ जाओ
सदा बरसात रहती है
कभी बादल बरसते है
कभी आँखे बरसती है !!
Barish shayari for whatsapp
जो वो बरसा तो
इश्क़ होगा और मैं बरसा तो
बस अश्क होगा !!
जरा ठहरो की बारिश हे
यह थम जाये तो फिर जाना
किसी का तुम को छू लेना
मुझे अच्छा नहीं लगता !!
पूछते हो ना मुझसे तुम हमेशा
की मे कितना प्यार करता हू तुम्हे
तो गिन लो बरसती हुई इन बूंदो को तुम !!
Sawan barish shayari
मौसम का कुछ ऐसा खुमार है
मन करता चीख कर कह दू
हमको तुमसे बहुत प्यार है !!
तेरे इंतजार का मजा ही
कुछ और है
अरे उसके आगे तो तेरे
इस मौसम का
मजा भी कमजोर है !!
कह दो बादलों से
कुछ पानी मेरी आँखों से
उधार ले जाये !!
Barish shayari gulzar
ख्वाहिशें तो थी
तेरे संग बारिश में भीगने की
पर ग़मों के बादल कभी
छाते ही नहीं !!
कोई रंग नहीं होता बारिश के पानी में
फिर भी फ़िज़ा को रंगीन बना देता है !!
मौसम चल रहा है इश्क का साहिब
जरा सम्भल कर के रहियेगा !!
Barish shayari image hd
Final words on Barish shayari
दोस्तो हमारी पोस्ट barish shayari को पढ़ने के लिये आपका शुक्रिया। अगर आपको हमारी बारिश शायरी पसंद आई हो तो हमे कमेंट करके ज़रूर बताये, और इससे सम्बन्धित कुछ भी सुझाव अगर आप हमे देना चाहते हो तो हमें कमेंट बॉक्स मे कमेंट करके दे सकते है और आप हमे Facebook, Instagaram और Pinterest पर भी फॉलो कर सकते है।
प्रिय पाठको इसे भी पढ़ें:-