Pyar Bhari Shayari : किसी ऐसे व्यक्ति को प्रभावित करना कठिन है। जिसे आप बहुत ज्यादा पसंद करते है। जब आप नही जानते कि क्या कहना है। अगर आप प्रेमी या प्रेमिका को प्रभावित करने के लिए शायरी SMS या स्टेटस की तलाश में है तो आपकी इसी कमी को दूर करने के लिए हमने आपके लिए रोमांस से भरी कुछ लव शायरियां लेकर आए है। जिन्हें आप अपने लाइफ पार्टनर के साथ शेयर कर अपने दिल की बात उन तक पहुंचा सकते है।
तो इसलिए दोस्तों मोहब्बत के सफर को और भी खूबसूरत बनाने के लिए आज की न्यू ब्लॉक पोस्ट में आपके साथ कुछ महत्वपूर्ण जानकारी साझा कर रहे हैं जो इस प्रकार है। इसमें खूबसूरत प्यार भरी शायरी, Pyar bhari shayari for wife आपके साथ शेयर कर रहे है।
Pyar bhari shayari
तेरी चाहत का सुरूर
इस दिल पर छाने लगा है
मेरा इश्क तेरी आंखों
में नजर आने लगा है..!
तेरी बाहो के घेरे में हर
पल खुद को महफूज रखूं
इस कदर तेरी मोहब्बत में
मैं खुद को मदहोश रखूं..!
सावन का ये
रिमझिम मौसम आया है
मेरे महबूब के लिए
प्यार की बारिश लाया है..!
जिंदगी के वो पल
बड़े ही रोमांचक होते है
जब तुम मोहब्बत
में मेरे साथ होते है..!
जब एक ही शख्स दुआ
और शिकायत में हो
तो समझ लिए कि
आपको मोहब्बत हो गई है..!
तुम्हारे होठो की लाली
के निशा माथे पर है
तुम्हारी खुशबू से पूरा
रोम-रोम महक रहा है..!
Pyar bhari shayari in hindi
ढाई अक्षर प्यार के
इनका अर्थ गहरा है
इसी से जुड़ा तेरा मेरा ये
मोहब्बत का रिश्ता है..!
बेपनाह इश्क को अजीज
जो आशिक समझते है
जमाने में उनकी ही
दिल्लगी के चर्चे होते है..!
तेरे प्यार में कुछ इस
तरह मगरूर हो गयी हूं
जिधर देखो बस तुम
ही तुम नजर आते हो..!
जो आता नही
उसका इंतजार क्यो होता है
किसी के लिए ये दिल
इतना बेकरार क्यो होता है..!
देख के सपने में उनको
चेहरे पर मुस्कान छाई है
जब से मेरी महबूबा मुझसे
मिलने ख्वाबो में आई है..!
तुमसे मिलने की कोशिश
में एक चाहत जगी है
इसीलिए तो तुझसे
मिलने गार्डन में खड़ी है..!
Two line pyar bhari shayari
इंतजार किसका है हमे
तुम्हे जवाब मिल जाएगा
इश्क कितना है हमे तुमसे
तुम्हे हिसाब मिल जाएगा..!
मोहब्बत हम दोनो को थी
वो मेरी सूरत पर मरता था
और मैं उसकी रूह पर..!
जब से तू मेरी आंखों में समाई है
तब से मुझे रातो में भी नींद नही आई है..!
तेरे इश्क में हम कुछ इस
कदर डूबने लगे है
तपती धूप में भी हम तेरे
ही ख्वाब देखने लगे है..!
वो दूर इतने है कि
पास आ नही सकते और
पास इतने है कि इस दिल
से दूर जा नही सकते..!
दूर ही सही पर तू हर
वक्त दिल के पास है
मेरी धड़कनो में बसा
बस तेरा ही विश्वास है..!
Romantic pyar bhari shayari
दो दिल मचल रहे है
मिलने दो इन दिलो को
आओ करीब मेरे तुम कर
दो दूर इन फसलो को..!
तेरे इश्क की बारिश मुझ
पर इस कदर गिरने लगी है
जैसे रात की चांदनी
सितारो से मिलने लगी है..!
तुम्हे अपना बनाने की
तमन्ना दिल में छाने
लगी है तेरी दिल्लगी मेरे
दिल को धड़काने लगी है..!
धीरे-धीरे से मैंने अपनी
धड़कन पर तेरे नाम कर दिया
इस जख्मी दिल से अपने
प्यार का इजहार कर दिया..!
ये ठंडी हवा का झोका तुमको छू के आया है
खुशबू इसकी जानी पहचानी शायद
तेरी धड़कनो को छूकर आया है..!
तेरे इश्क की खुशबू के आगे
इत्र की खुशबू भी फीकी लगती है
तेरी दिलकश अदाएं मुझे कातिल लगती है..!
Pyar bhari shayari for girlfriend
हमारी गुस्ताखी पर
हमे समझाने वाले आसानी
से नही मिलते इस जमाने
में टूट कर चाहने वाले..!
सुनो सनम तुमको क्या चाहिए
दिल या खंजर जिसमें हो रजा तेरी
इसी तरह की दिल्लगी है तुमसे मेरी..!
प्यार में दुनिया रंगीन दिखने लगती है
हवाएं चलने लगती है और आशिकी
बेइंतहा होने लगती है..!
आंख से गिरता हुआ आशिक मुझसे
अक्सर यही सवाल करता है कि
सच्चे प्यार मैं दर्द बेशुमार होता है..!
सच्ची मोहब्बत
जिंदगी के हर लम्हे को
खूबसूरत बना देती है
गमो को दूर और
खुशियों को पास लाती है..!
रोमांटिक मोहब्बत ही
जिंदगी से गमो को दूर करती है
यही प्रेम के रिश्ते को मजबूत करती है..!
Pyar bhari shayari for boyfriend
प्यार एक पहेली है तो
धड़कन उसकी सहेली है
दो बिछड़े दिलो को मिलाने
की खूबसूरत सहेली है..!
प्यार जिंदगी का एक किस्सा है
तो दिल उसका एक हिस्सा है
जन्नत से भी खूबसूरत तेरे
मेरे इश्क का ये रिश्ता है..!
कमबख्त इश्क क्या हो गया
हमे मशहूर कर गया
दर्द की दास्तान बना कर
दिल से दूर हो गया..!
तुमसे मोहब्बत की तो
हम जमाने में बदनाम हो गए
वफा करने के जुर्म में
हम अपनो से दूर हो गए..!
ये जो इश्क है ना दिल के किसी
कोने में नही सिर्फ आंखों में बस जाए
धड़कन जब धड़के जोरो से तो
ये इश्क आंखों से मुकम्मल हो जाए..!
दिल को दिल से जरा मिला लो इन
आंखों को भी एक हसीन ख्वाब दिखा
दो इस चांदनी रात में मोहब्बत
की महफिल सजा दो..!
Final words on Pyari Bhari shayari
तो आज न्यू ब्लॉग पोस्ट pyari bhari shayari आप सभी दोस्तों ने रोमांस से भरी लव शायरियां पड़ी है। आशा करता हूं कि आप सभी को यह शायरियां पसंद आई होगी। यदि यह शायरियां आपके दिल को छू गई है तो आप इन शायरियों को अपने प्रेमी और प्रेमिका के साथ सोशल मीडिया पर शेयर कीजिए। इस पोस्ट के बारे में यदि आप हमे कोई सजेशन देना चाहते है तो अपने विचार नीचे कमेंट बॉक्स में लिखकर भेजिए।