Husband Wife Shayari : दोस्तों आज की हमारी नई पोस्ट हस्बैंड वाइफ शायरी दोस्तों जिस तरह हमारे जीवन में सूरज का बहुत अधिक महत्व है उसी तरह हस्बैंड के जीवन में भी वाइफ का बहुत अधिक महत्व है जैसे एक दीपक जलकर अपने प्रकाश से अंधकार को दूर करता है ठीक उसी तरह पत्नी भी अपने पति का हर कदम पर हर सुख दुख मैं साथ देकर अपना धर्म निभाती है।
तो इसलिए दोस्तों आज की न्यू ब्लॉग पोस्ट में हम आपके साथ कुछ महत्वपूर्ण कीवर्ड साझा कर रहे हैं इसमें हम आपके साथ True love husband wife shayari, Husband wife romantic shayari शेयर कर रहे है। हम गुजारिश करते हैं कि आप सभी दोस्तों को ये रोमांटिक शायरियां पसंद आएगी तो आइये दोस्तों बिना वक्त गवाये इन प्यार भरी शायरियों को पढ़ना शुरू करते है।
Husband wife shayari
हर पल तेरी आहटे दिल महसूस करता है
बहता है रगों में तू ये जिस्म जब सांसे भरता है.!!
जनाब मेरे दिल की आरजू हो तुम
रातों का ख्वाब हो तुम
इसीलिये मेरे हर सवाल का जवाब हो तुम..!!
मुश्किलो के बावजूद ये जीवन बहुत अच्छा है
क्योकि मेरा हसबैड मुझे जान से भी प्यारा है.!!
ना कोई आहट ना कोई शरारत होगी
मेरे लबो पे आपके #Pyar की चाहत होगी !
मै विश्वास की लौ जलाकर रखूंगी
तुम मोहब्बत का दिया बुझने ना देना !
ऐसे जुड़ जाओ तुम मेरी #Takdeer
के साथ जैसे मशहूर है #Ranjha
की जोड़ी हीर के साथ !
चाहे पूछ लो सूरज से या चांद से
मेरा दिल धड़कता है बस तेरे ही नाम से !
तेरे इंतजार मै बिखरता मेरा इश्क
तेरे साथ होने से निखरता मेरा इश्क !
Husband wife shayari in hindi
आपका साथ जब से हमने पाया है
खुद को बेहद खुशनसीब पाया है !
जादू है साजन आपकी हर बात मै
याद आती है आपकी सुबह और रात मै !
मेरा प्यार मेरा सही रहनुमा है
जिसे हमने पूजा वही पति मेरा खुदा है !
मेरे दिल की धड़कन मै तुम बसे हो
तुमसे रिश्ता जन्नत तक का चाहिए !
मेरी जिंदगी से बस यही ख्वाहिश है
हर जन्म आप जैसा हमसफ़र
मिले यही मेरी फरमाइश है !
अब कोई ख्वाब दिल मे उतरता ही नही
तुम्हारे इश्क का नशा ही कुछ ऐसा है !
Husband wife two line shayari
एक शाम वो भी आएगी
जब वह मेरी दुल्हन बन जाएगी
मै सुबह देर तक सोता रहूंगा
और वह मुझे चाय लेकर जगायेगी
तेरी हर खुशी और गम से रिश्ता है
मेरा मै तेरा इश्क और तू मेरी
जिंदगी का अनमोल हिस्सा है मेरा !
यह वादा है तुमसे यह मोहब्बत का
रिश्ता हर दम निभाएंगे रोज तुमसे
लड़ेंगे और तुम्हे मनाएंगे !
मै कैसे समझाऊं की आप मेरे क्या हो
आप ही मेरी जमीन और आसमान हो !
तेरी मोहब्बत का नूर मेरी
आंखो पर छाया है तेरी इश्क
से ही मुझे जीना आया है !
मेरी हर खुशी हर बात तेरी है
सांसो मै छुपी यह हर सांस तेरी है तुम
जिंदगी हो मेरी यह बात ही मेरे लिए बड़ी है !
Husband wife vishwas shayari
पति पत्नी का रिश्ता शान बन जाए यही
रिश्ता एक दूसरे की मुस्कान बन जाए !
मेरी ज़िन्दगी के हर पल मै मैने
आपको अपनाया मेरे मोहब्बत के
हर पल मै मैने आपको ही पाया !
मेरे बीमार दिल का इलाज हो तुम
मेरी हर ख़ुशी का एहसास हो तुम !
आपसे हर दिन बात करने को
दिल चाहता हैआपकी बाहो मै
खो जानो को दिल चाहता है !
परछाई आपकी हमारे दिल मै है
यादे आपकी हमारी आँखो मै है !
आज फिर आपसे वादा करना
चाहूंगी जिंदगी का हर लम्हा
आपके साथ जीना चाहूंगी !
Husband wife love shayari
तुम बिन मेरी जिंदगी है
अधूरी आकर मेरी इस सुनी
जिंदगी को कर दो पूरी !
कभी-कभी किसी से ऐसा
रिश्ता बन जाता है कि हर चीज
से पहले उसी का ख्याल आता है !
आपको सताना अच्छा लगता है
आपको मनाना अच्छा लगता है !
तुम्हारी हर मुस्कुराहट गुलाब सी लगती है
तुमसे एक पल दी जुदाई सजा सी लगती है !
तुम्हारी इन आँखो की गहराई मै खो जाऊ
जिन्दगी भर के लिए बस तुम्हारा हो जाऊ !
जितना प्यार मै खुद से नही करता
उतना मै आजकल तुमसे करने लगा हूँ !
तुम बगीचे के किसी गुलाब जैसी हो
हमारे लिए तो किसी ख्वाब जैसी हो !
Final words on Husband wife shayari
आपको हमारी आज की हस्बैंड वाइफ शायरी पढ़ने के लिए कैसी लगी आप हमें कमेंट करके जरूर बताएं यदि आपके कोई सुझाव और विचार है तो आप हमें जरूर बताएं आप इन शायरियों को अपने दोस्तों और परिजनों के साथ फेसबुक, टि्वटर और इंस्टग्राम पर शेयर कर सकते है।