Single Shayari : आप सभी प्रिय पाठकों को मेरा हार्दिक नमस्कार ! अगर आप सिंगल हो तो इसमें कुछ भी शर्म करने वाली बात नहीं है। आप थोड़ा सकारात्मक सोचोगे तो एहसास करोगे कि कई मायनों में अकेला रहना फायदेमंद भी है- जैसे कि आज़ादी का मजा लेना, मर्जी से जीवन जीना और कोई रोना धोना भी नहीं। अगर आपके पास दोस्त और परिवार वाले हैं तो आपको कभी अकेलापन भी महसूस नही होता। तो आइए नज़र डालते है।
कुछ बेहतरीन Single Shayari की पोस्ट में हम आपके लिये सबसे बेहतरीन सिंगल शायरियां लेकर आये हैं। इस पोस्ट में हम आपके साथ Single boy attitude shayari in hindi, Single shayari for whatsapp status शेयर कर रहे है। हम गुजारिश करते है कि आप सभी दोस्तो को यह शायरियां पसंद आई होगी तो आइए दोस्तो बिना समय गवाएं इन शायरियो को पढ़ना शुरू करते है।
Single shayari
जमाना आजकल मुझ पर
बहुत हंसने लगा है
उन्हे क्या पता मैंने
वक्त के सितम गहरे खाये है.!!
बिखर कर हवाओ
में मैं हर पल अपनी
सांसों से उनकी
महक को चुरा लूं..!
जनाब मैं क्या
किसी को रोज दूंगा
जब जिंदगी रोज
मेरा बैंड बजाती है..!
ना इश्क का मुसाफिर हूं
ना ही तनहाई का साथी
तेरे के प्यार में बावला हूं मैं
इसीलिए सिंगल हूं आज भी मैं..!
हर तरफ फैली जमाने
में इश्क की हवा है
धोखा मिलने के बाद कहते है
कि सिंगल रहना ही अच्छा है..!
सुर्ख लाल हो आंखे तो
मौसम भी गमगीन होता है
एक तरफा इश्क को ख्वाबो
का टूटना भी हसीन होता है..!
आज कल के रिश्ते
कहा इतने सच्चे
इसीलिए हम सिंगल ही अच्छे है।
सिंगल है खुश है !!
Single boy shayari
अकेले तो हम पहले भी थे
न जाने क्यों अकेले हो गए है
तेरे जाने के बाद !!
हम किताबों से ज्यादा लोगों को पढ़ते हैं
इसलिए भीड़ से हटकर खड़े रहते हैं !!
खुश रहना है तो सिंगल रहो
खुशियां झक मार के आएगी !!
पर उसकी याद में आज भी आँसू बहते हैं
इज़हार भले ही न कर पाये
पर रोज़ उनका इंतज़ार किया करते है !!
तू जिस शहर में अकड़ दिखाता है मैं
उस शहर का नवाब हूं तू छोटे अभी
अभी बिगड़ा है मैं बचपन से ख़राब हूं !!
Single लोगों का भी अलग
Attitude होता है
माँ-बाप के अलावा किसी के
बाप की नहीं सुनते !!
Single shayari girl
आज Single हूँ
पर किसी को हमने भी दिल दिया था !!
वक़्त का इंतज़ार कीजिए जनाब
इस बार हम नहीं आप
हमसे मिलने आएंगे !!
तेरी औकात के थम्मोमीटर में वो डिग्री नहीं
जो हमारे तेवर का पैमाना नाप सके !!
अंगड़ाई पर अंगड़ाई लेती है रात जुदाई की
तुम क्या समझो तुम क्या जानो
बात मेरी तन्हाई की !!
जब जरूरत हो तब याद करना दोस्त
हम तेरी तरह इग्नोर नहीं करेंगे !!
सिंगल होने का दुख नहीं है
गम इस बात का है
कि साला कोई यकीन
नहीं करता हैं !!
Single life shayari
कुछ लोगों से आज कुछ तो सीखा
पहले अपने जैसा बनाते हैं ये
फिर अकेला छोड़ देते है !!
मुझे समझ पाना इतना आसान नहीं मैं
गहरा समंदर हूँ खुला आसमान नहीं !!
मैं अपने ही ख़्याल में
जाने कैसे फंसा
तेरे नैनों के जाल में !!
शायद मुझ में ही कमी थी
वरना मैं सिंगल ना रहता !!
सब गुरूर देख रहे थे अपनी
ताकतों का हमने दिमाग चलाकर
सबका मुँह बंद कर दिया !!
सिंगल रहना एक कला है
और मैं
इस कला का प्रोफ़ेसर हूं
सिंगल हैं खुश हैं !!
Single boy attitude shayari
न जाने प्यार करके भी Single रह गए हम
वो आज भी हमको याद आते हैं !!
तेरी महफ़िल में मेरे चर्चे होंगे
तेरी एक महीने की तनख्वाह मेरे
एक दिन के खर्चे होंगे !!
मैं सिंगल क्यूट सा लड़का हूं
बुरी नजर मत लगा
वरना इस काले मुंह को मार-मार
कर लाल कर दूंगा !!
धोखेबाजी से बचने के लिए
हम सिंगल ही रहे
क्यूँकि ये लड़कियाँ प्यार कम
धोखा ज्यादा देती हैं !!
अगर मैं तुम्हें बुरा लगता हूँ या तुम मुझसे
जलते हो तो मैं लिस्ट में तुम्हारा स्वागत करता हूँ
लाइन में पीछे जा कर खड़े हो जाओ !!
ना block किया था और ना block करेंगे
तुझे तो अपना status और
dp दिखा दिखा कर जलाएंगे !!
Single shayari in hindi
एक वक़्त था
जब किसी के इंतज़ार में रहा करता था
आज तो बिल्कुल single हूँ
फिर भी उसी का इंतज़ार करता हूँ !!
आज कल की लड़कियां भी कितनी कमाल की
बात करती है छिपाती है अपना Last seen
और दिल देने की बात करती है !!
इश्क प्यार मोहब्बत के मामले में
हम अभी कच्चे हैं
दुनिया चाहे जो भी कहे
पर हम single ही अच्छे हैं !!
दिल मेरा तोडा
इसे वीरान भी न रहने दिया
खुद खुदा हो गया
मुझे इन्सान भी न रहने दिया !!
जो आज तुम्हें छोड़ गया है वो वापस लौट
कर जरूर आएगा पहले तुम एक बार
सफलता तो हासिल करो !!
कुछ लोग status में इतनी ज्ञान
की बातें लिखते हैं जैसे हम
उनके कांड जानते ही ना हो !!
Two line single shayari
जिसे चाहा वो नहीं मिली
शायद इसलिए आज भी single हूँ !!
डर से मत डरो डर को डराओ
जो भूल गया है उसे उसकी
औकात याद दिलाओ !!
एक सवाल क्या सच में उसकी
इतनी औकात है क्या जिसके लिए
तुम अपने माँ-बाप को भी छोड़ देते हो !!
आप सबको बता देँ
मैं सिंगल नहीं हूँ
मेरे पास मोबाइल है चार्जर है
और हम तीनों बहुत खुश है !!
अपने करियर पर फोकस करो
भाई ये प्यार व्यार सब Scam है !!
अकेलापन
बहुत कुछ सीखा देता हैं
इंसान को !!
Single girl shayari
जो लोग मुझे पसंद करते है
उनका शुक्रिया जो नहीं करते
मत करो मुझे कौन सा चुनाव
लड़ना है !!
कुछ को हकीकत कुछ को ख्वाब करना है
बोहत से लोग है जिनका हिसाब करना है !!
Final words on Single shayari
दोस्तों आपको हमारी आज की single shayari पढ़ने के लिए कैसी लगी।आप हमें कमेंट करके जरूर बताएं यदि आपको यह शायरियां पढ़ने में पसंद आए तो आप ही ने सोशल मीडिया पर अपने दोस्तों और परिजनों के साथ शेयर कीजिए।अधिक जानकारी के लिए आप हमारी वेबसाइट shayarifarm.com पर विजिट कीजिए धन्यवाद।
यह भी पढ़ें: –