Paper leak shayari

Paper Leak Shayari : आप सभी प्रिय पाठकों को मेरा सादर प्रणाम। आशा करता हूं आप सभी ठीक होंगे। और कुशल मंगल होंगे। किसी भी परीक्षा का पेपर लीक होना बड़ा ही दुर्भाग्यपूर्ण होता है। इससे छात्रों का मनोबल टूटता है। और सरकार पर से विश्वास उठ जाता है। सरकार और शिक्षा विभाग की यह जिम्मेदारी होनी चाहिए। की हर परीक्षा में पारदर्शिता हो ताकि हर हुनरमंद छात्र अपनी मंजिल तक पहुँच पाएं।

तो इन्ही बातों को ध्यान में रखते हुए यह दोस्तों हमने आज की पोस्ट में पेपर लिक शायरियां लेकर आए। इसमें हमने कुछ महत्वपूर्ण कीवर्ल्ड जैसे Paper Leak shayari two line, Paper leak shayari image आपके साथ साझा कर रही हूं कर रहे है।

Paper leak shayari

रिश्ता हो तो कागज
और कलम के जैसा
जनाब जो हर दर्द के
साथ गहरी हो जाती है.!!

सफलता की ऊंचाई पर
तुझे खुद चलना होगा
यह पेपर लीक मायाजाल
को तुझे तोड़ना होगा..!

मेहनती विद्यार्थियों का
टैलेंट दम तोड़ रहा है
जब से उनकी मेहनत में
यह पेपर लिक का रोड़ा है..!

परीक्षा का पेपर लीक है
बाकी सब ठीक है
छात्रो का भविष्य लीक
है बाकी सब ठीक है..!

लीक से हटकर चलने
वाले नजीर बन जाते है
हर बाधा को पार करके
वह अमीर बन जाते हैं..!

कागज के दर्द को
कहां कोई समझता है
सब अपने दुख दर्द को
इस पर बयान करता है..!

परीक्षाओ की खुद की ही
परीक्षा चल रही है
कही लिंक पेपर की जांच
तो कही समीक्षा चल रही है..!

Paper leak shayari in hindi

अगर गवर्नमेंट तंत्र कमजोर होगा
तो हर एग्जाम का पेपर लिक होगा..!

आसमा को कर अधूरा
सितारों को प्रकाश देता है
फिर उजाला करता की
सूरत तू जलता क्यों है..!

मेरी कहानी अब मुझसे
जवाब मांगती है
अधूरी सी यह नींद है
मुझसे नही ख्वाब मांगती है..!

जिंदगी की विसात पर
खेलते है ऐसा खेल
सब को मात देकर
खुद वजीर बन जाते है..!

फिर से मोहब्बत के
फॉर्म भर दिए साहब
बस दुआ करो इस बार
पेपर रद्द ना हो जाए..!

नेताओं की जिंदगी हिट है
बाकी सब ठीक है
पत्रकारों का आगाज
ठीक है बाकी सब ठीक है..!

Paper leaked shayari

जमाना तुम्हे हमेशा
सर आंखो पर रखेगा
जरा लीक से पाऊं
तुम हटा कर तो देखो..!

कलम बेताब है कब से
कागज पर चलने को
यह जिंदगी कवि के
छुपे नए राज मांगती है..!

देश के भविष्य सड़को
पर रात गुजार रहे है
अंदर बैठे लोग सिर्फ
बेवजह की बहस करा रहे है..!

मुझे नाज है मेरे कागज कलम पर
यह बात पर भी पूछता तो कुछ नही
बस हमे ही सुनता है..!

चंद अंको में सिमट
जाती है खुशियां उनकी
जिंदगी की परीक्षाओ
से अवगत नहीं है जो..!

किसी ने सच ही कहा है
पेपर सारे देनी चाहिए
पास करना ना करना
तो चेकर के हाथो में है..!

Paper Leak shayari two line

शिक्षक संस्थाओं पर जब से सरकार
का एक्शन कमजोर हुआ है तब से
पेपर लीक अपराध ज्यादा हुआ है..!

आज मन में कोई सवाल
नही तो कहां से शुरू करूं
चलो आज खाली पेपर पर
खुद की तन्हाई को लिखते है..!

हमें तो आरक्षण ने लूटा
परसेंटेज कहां कम था
रोजगार भी मिला तो वहां
जहां सैलरी भी कम थी..!

जो सौदागर थे कल तक
वही आज चौकीदार बन गए है
तभी तो महाविद्या को यूं
सरेआम बेकार कर रहे है..!

मुझसे मिलने के बाद पाओगे तुम
की जो आजकल अखबारो में है
वह बेवजह खबरो में हैं..!

ना जाने मुझे क्या हो गया
रात को नींद नहीं आती
मम्मी ने जब बंगाली
बाबा से पूछआया आया
बाबा बोला बेटा पढ़ ले
अब पेपर का मौसम है आया..!

Paper leak status in hindi

बंद पड़े दरवाजो का ताला तोड़िए
भूले बिसरे बातो को आज ही छोड़िए
लीक पे चलना है घातक
तो भीड़ से हटकर चलिए..!

अरे वो अभी कागज ही तो था जो बन गया
पतंग खुले आसमान का हवा के
झोंके समेटे पूरा है मुझे गगन में..!

कल रात बहुत डरे हुए थे हम पर
किसी तरह पेपर ठीक हो गया
सुना है अब दोबारा होगी परीक्षा
साला पेपर लीक हो गया..!

अब नहीं बरसाआऊगा तुझ पर
प्यार का जुनून सारा तो तेरी
आंखों से लिख हो रहा जाता है..!

तू ना भटक तू ना रुक
सदा प्रगति पथ पर चलता
वह मंजिल तो मिलनी तय है एक
दिन पर तू नए लीक का अगुआ बन..!

अपने लिए जीना नहीं सिखा
नौकरी के लिए भागता हूं
एक ही लीक पर चलना सिखा..!

Paper leak quotes in hindi

एक चिट्ठी लीक पर चलना
छोड़ भी दे पर मैं अपनी
जिंदगी की डोर को किसी
भी परिस्थिति में नही सोचता हूं..!

रोज एक कुंटल प्यार
लिख कर बाहर निकलता हूं
साला खत्म में ही नहीं होता
लगता है अंदर से कुछ लीक है..!

मोहब्बत में दिल टूटा तो सोचा कि
यूके एसएससी की परीक्षा निकाल लेंगे
बैठे जब एग्जाम सेंटर में तो पेपर लीक हो गया..!

( Source : STUDY 01)

Final words on Paper leak shayari


आशा करता हूं दोस्तों की हमारे ब्लॉगिंग टीम द्वारा लिखी गई आज की पोस्ट paper leak shayari पढ़ने के लिए आपको पसंद आई होगी। इन शायरियों को अपने दोस्तों और परिजनों के साथ आप अपनी जिंदगी के डेली रूटीन में व्हाट्सएप स्टेटस के रूप में प्रयोग कर सकते हैं। इसी तरह की यूनिक और मजेदार शायरियां सर्च करने के लिए आप हमारी वेबसाइट Shayarifarm.com पर विजिट कीजिए।

इसे भी पढ़ें:-

By 2TryKar

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *