Akelapan shayari64

Akelapan Shayari : कई बार हमारी ज़िन्दगी में कुछ ऐसी घटनाएं हो जाती है कि हम बहुत अकेलापन महसूस करते है। डेली इन्स्पीरेशन बोर्ड की डायरी से उदासी भरी मनोदशा में अकेले बट हैप्पी रहते हुए अकेलेपन की भावनाओ जो आजकल नौजवान गर्ल और बॉयस में आ जाती है उनको मिटा कर खुश रहने को प्रेरित करने वाली तन्हाई को दूर करने वाली शायरियां ऑनलाइन प्लेटफार्म पर उपलब्ध है इसीलिये हम खास आपके लिये चुनकर लाये है।

तो इसलिए दोस्तों आज की पोस्ट मैं हमने एचडी क्वालिटी की इमेज और यूनीक कंटेंट वाली शायरियों को इस पोस्ट में प्रस्तुत कर रहे है आज हम आपके साथ अकेलापन दर्द शायरी, Akelapan shayari for love शेयर कर रहे है।

Akelapan shayari

बड़े शौक से छोड़ा था
उसने मुझे अपने हाल पर
मगर इन आंखों में शायद
अब भी तेरा इंतजार बाकी है.!!

जब से मुझे प्यार
में मिली बेवफाई है
तब से मेरी जिंदगी में
दर्द और तन्हाई है..!

यह अकेलापन का
सफर भी कट जाएगा
जिस दिन गम का
बादल हट जाएगा..!

तेरी आंखों में आंसू ना देख सका
मैं सारी रात चैन से ना सो सका..!

बड़े ही हसीन अंदाज से
उसने दिल पर वार किया
पहले प्यार किया फिर
अकेलापन देकर दरकिनार किया..!

मै तेरे इंकार की वजह जान गया
तेरी खामोशियो को मैं पहचान गया..!

Akelapan shayari in hindi

महफ़िल से दूर मैं अकेला हो गया
सूना सूना मेरे लिए हर मेला हो गया !!

ख्वाब बोया है मैंने और
अकेला-पन काटा है
इस प्यार – मोहब्बत में यारो
घाटा ही घाटा है !!

हमारे इस अकेलेपन ने हमें
जीना सीखा दिया
बची हमारी ये हँसीं तो उसे हमनें
पहले ही भुला दिया !!

मेरी तन्हाई देखकर
उदासियां भी रो पड़ी
जब मुस्कुराने की कोशिश की
तो मेरी गुस्ताखियां रो पड़ी !!

तेरे जाने के बाद मैंने कितनों को
यु आज़माया हैं
मगर कोई भी मेरे इस अकेलेपन को
दूर नहीं कर पाया हैं !!

तुम्हारे करीब हम कुछ
इस तरह आते गये
तन्हाइयों के और नजदीक जाते गये !!

Akelapan shayari two line

ये इश्क जादू टोना है
अगर दिल लगाया है
तो तन्हा भी होना है !!

Akelapan shayari in hindi

अकेले मर जाना ए-दोस्त
पर किसी पे भरोसा मत करना !

प्यार में इंसान तन्हाइयों का शिकार हो जाता है
क्योंकि प्यार का रास्ता ही तन्हाइयों से होकर जाता है !!

बना-कर रख ले कैदी मुझे तू
अपनी चाहत का
बिछड़ के तुमसे जीना अब मुझे
गवारा नहीं होता !!

अकेलापन एक सज़ा सी है
लेकिन इसमें जीने में भी अपना
अलग ही मज़ा है !!

दिल्लगी में दिल लगा बैठे
सारा चैन-ओ-सुकून गंवा बैठे
बहुत देख ली महफिलें इश्क की
अब तन्हाइयों के आगोश में आ बैठे !!

Akelepan ki shayari

रात ये मुझसेे बहुत
मोहब्बत करती है
सब सो जाएं तब अकेले में
बात करती है !

तन्हाइयों से मेरी पहचान लगती है
मुझे महफिलें भी वीरान लगती है !!

ख़ुद पर मुझे यक़ीन तो है इतना
कि रोएगा वो सख़्श
मुझे फिर से पाने के लिए !!

किसी को अहसास दिलाने के लिए
बिछड़ा न करो
वरना वक़्त उसे आपके बगैर ही
जिना सीखा देगा !!

कोई आया नही कितना बुलाया हमने
उम्र भर एक जमाने को बहुत जगाया हमने !!

कैसे मान लिया तुम अकेले हो
दूर हूँ तुमसे यह मजबूरी है मेरी
पुकारो अगर शिद्दत से मुझको
चला आऊँगा मैं राह में तेरी !!

Sad akelapan shayari

जनाब जिसको हम जितनी ज्यादा
अहमियत देते है ना
एक समय ऐसा भी आता है
जब वही इंसान आपको अकेला
छोड़ कर चला जाता है !!

कौन कहता है जनाब ये
अकेलापन खलता है
जब जिंदगी की समझ हो जाए तो
खुद का साथ भी भाता है !!

झूठी मुस्कान मुस्कुराते
पूरी उम्र कट जाएगी
महफ़िल की आड़ में
तन्हाई कहीं छुप जाएगी !!

मैं हूँ दिल है तन्हाई है
तुम भी होते अच्छा होता !!

सुनो तुम्हारे जाने के बाद हम कभी
अकेलापन महसूस ही नहीं कर पायें
क्या करते कमबख्त तनहाईयों को
मोहब्बत जो हो गई है हमसे !!

आज जो इस अकेलेपन का
एहसास हुआ खुद को
तो समभाल नहीं पाया
अपने इन आसुओं को !!

Akelapan shayari for girl

वो अकेला चाँद है आसमा मे
जो तेरी तरह है हजारो मे
मगर वो चाँद अकेला है
मेरी तरह उन सितारो मे !!

ख़्वाब की तरह बिखर जाने को
जी चाहता है
ऐसी तन्हाई कि मर जाने को
जी चाहता है !!

जनाब कैसे मुकम्मल हो उस इश्क़ की दास्तां
जिसकी फितरत में ही अकेलापन होता है !!

इंसान सिर्फ एक कारण से
अकेला पड़ जाता हैं
जब उसके अपने ही उसे
गलत समझने लगते हैं !!

अकेलापन क्या होता है
यह कोई ताजमहल से पूंछे
देखने के लिए पूरी दुनिया आती हैं
मगर रहता कोई नहीं है !!

किस से कहु अपनी तन्हाई का आलम
लोग चेहरे के हसी देख बहुत खुश समझते हैं !!

Akelapan shayari for boys

तकलीफ तो जिंदगी देती हैं मौत को तो लोग युही
बदनाम करते हैं !!

Akele shayari

अकेलापन कभी कभी खुद पर
इतना हावी हो जाता है की
वो हमसे कुछ ऐसा करवा देता है कि
जो सोच से भी परे होता है !!

मेरी तन्हाई को मेरा शौक न समझना
बहुत प्यार से दिया है ये तोहफा किसी ने !!

अब सहारे की कोई बात मत कर
ऐ जालिम जिंदगी
मेरा अकेलापन ही काफी है
मुझे सहारा देने के लिए !!

अजीब है मेरा अकेलापन
ना खुश हूँ ना उदास हूँ
बस खाली हूँ और खामोश हूँ !!

कोसते रहते हैं अपनी जिंदगी को उम्रभर
भीड़ में हंसते हैं मगर तन्हाई में रोया करते हैं !!

Akelapan shayari for fb

अब तो याद भी उसकी आती नही
कितनी तनहा हो गई तन्हाईयाँ !!

दोस्तों हर किसी की एक कहानी होती है
किसी की पूरी तो किसी की अधूरी होती है !!

शाम-ए तन्हाई में इजाफा बेचैनी
एक तेरा ख्याल न जाना
एक दूसरा तेरा जवाब न आना !!

कभी सोचा नहीं था वो भी मुझे तनहा कर जाएगी
जो परेशान देख कर अक्सर कहती थी मैं हूँ ना !!

मेरा हाल देखकर मोहब्बत भी शर्मिंदा हैं
की ये शख्स सब कुछ हार गया फिर भी जिन्दा हैं !!

इस तरह हम सुकून को महफूज़ कर लेते हैं
जब भी तन्हा होते हैं तुम्हें महसूस कर लेते हैं !!

Akelapan shayari image

अब मुझे रास आ गया है अकेलापन
अब आप अपने वक्त का अचार डालिए !!

कभी-कभी बहुत सी बातें करनी होती है
मगर कोई सुनने वाला नहीं होता !!

अपने साए से चौंक जाते हैं
उम्र गुज़री है इस क़दर तन्हा !!

हालात सिखाते है बाते सूनना और सहना
वरना हर शक्स फितरत से बादशाह ही होता है !!

रिश्तों के बाजार में आजकल
वो लोग हमेशा अकेले पाए जाते हैं
जो दिल और जुबान के सच्चे होते हैं !!

भरोसा रखना मेरी वफाओं पर
दिल में बसा कर हम किसी को भूलते नहीं !!

Akelapan shayari hd photo

जो इंसान हमेशा सच का साथ देता है
वह हमेशा अकेला ही होता है

किसी ने पूछा अगर कोई अपना
छोड़कर चला जाए तो क्या करोगे
अपना कभी छोड़कर नहीं जाता और
जो जाए वह अपना नहीं होता !!

इतने घने बादल के पीछे
कितना तन्हा होगा चाँद !!

अब नींद से कहो हम से
सुलह कर ले फ़राज़
वो दौर चला गया जिसके लिए
हम जागा करते थे !!

जब भी तन्हाई में उनके बगैर
जीने की बात आयी
उनसे हुई हर एक मुलाकात
मेरी यादों में दौड आई !!

बस एक भूलने का हुनर ही
तो नहीं आता
वरना भूलना तो हम भी बहुत
कुछ चाहते हैं !!

कई बार वो सोचकर
दिल मेरा रो देता है कि
मुझे ऐसा क्या पाना था जो मैंने
खुद को भी खो दिया !

(Source : nasiruddin khichi official)

Final words on Akelapan shayari


तो दोस्तों मुझे उम्मीद है कि आपको हमारी akelapan shayari पोस्ट पसंद आयी होगी, अगर हाँ। तो इस पोस्ट में कमेंट करके हमें बताएं कि आपको हमारी पोस्ट कैसी लगी और अगर आप इससे संबंधित कोई सुझाव देना चाहते हैं तो आप हमें कमेंट बॉक्स में कमेंट करके दे सकते हैं।

By 2TryKar

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *