Narazgi Shayari : आज के लेख में हम आपके लिये पेश कर रहे हे। नाराजगी शायरियां, जिन्हे आप सोशल मीडिया पर साझा कर सकते हैं। दोस्तो प्यार में रूठना मनाना तो चलता ही रहता है लेकिन अगर कोई ज्यादा समय से रूठा है तो उसे मनाना जरूरी होता है। नाराजगी शायरी के माध्यम से आप किसी रूठे हुए को पल में मना सकते है।
तो इसलिए दोस्तों अपनी प्रेमिका को मनाने के लिए आज की ब्लॉग पोस्ट में रूठने वाली शायरियों का शानदार कलेक्शन लेकर आएं है। इन शायरियों की मदद से आप अपने गर्लफ्रेंड और बॉयफ्रेंड के साथ शेयर कर उन्हे मना सकते है। इसमें हम आपके साथ Narazgi shayari for wife, Narazgi shayari for whatsapp शेयर कर रहे है। हम गुजारिश करते है कि आप सभी दोस्तो को यह शायरियां पसंद आई होगी तो आइए दोस्तो बिना समय गवाएं इन शायरियो को पढ़ना शुरू करते है।
Narazgi shayari
तुम्हारे साथ में गुजरा
हर लम्हा मुझे याद आता है
तुम्हारी नाराजगी देखकर
ये दिल टूट जाता है.!!
तेरी यादो के बवंडर में
रोज खुद को खो दिया करती हूं
जब भी याद आती है
तुम्हारी तो रो दिया करती हूं..!
नाराज हूँ मै उससे उसने मनाया भी नही
वो लोगो से कहता फिरता है बेवफा हूँ मै !
फोन कर के रो रहा था मै उसको
सुनो तुम्हारी याद आ रही है
उसने फोन यह कह के काट दिया
सुनो तुम्हारी आवाज़ खराब आ रही है !
जब नफरत करते थक जाओ
एक मौका प्यार को भी दे देना !
जब तड़पेगी तू प्यास से
तूझे वो बादल याद आएगा
जब छोड़ जाएगा तूझे वो
तब तूझे ये पागल याद आएगा !
तू एक नज़र हम को देख ले
बस इस आस में कब से बेकरार बैठे है !
Narazgi shayari in hindi
आज तो दिल भी धमकियाँ दे रहा है
करो याद उसे वरना धड़कना छोड़ दूंगा !
नफरत करोगे तो अधुरा किस्सा हूँ मै
मुहब्बत करोगे तो तुम्हारा ही हिस्सा हु मै !
ज़िन्दगी का ये हूनर भी आज़माना चाहिए
जंग अगर अपनो से हो तो हार जाना चाहिए !
कब तक रह पाओगे आखिर यूँ दूर हमसे
मिलना पड़ेगा कभी न कभी ज़रूर हमसे
नज़रे चुराने वाले ये बेरुखी है कैसी
कह दो अगर हुआ है कोई कसूर हम से !
उसकी हर गलती भूल
जाता हूँ जब वो मासूमियत
से पूछती है नाराज है क्या !
जिंदगी मे अपनापन तो हर
कोई दिखाता है पर अपना है
कौन यह वक़्त ही बताता है !
Two line Narazgi shayari
लडाई कितनी भी हो हम
फिर भी तुमको मना सकते
है सोचा तुमसे बात करने
की फिर याद आता है तुमने
कहा था आप जा सकते है !
मत पूछो कैसे गुजरता है
हर पल तुम्हारे बिना कभी
बात करने की हसरत कभी
देखने की तमन्ना !
काश ये दिल बेजान होता
ना किसी के आने से धडकता
ना किसी के जाने पर तडपता !!
इतना तो बता जाओ
खफा होने से पहले
वो क्या करे जो तुम
से खफा हो नहीं सकते !!
चेहरे अजनबी हो जाये तो कोई
बात नही लेकिन रवैये अजनबी
हो जाये तो बडी तकलीफ देते है!
Love narazgi shayari
तु हर साँस के साथ याद आती है
अब तु ही बता तेरी याद को रोक दूँ
या अपनी साँस को !
अजीब शख्स है नाराज हो
के हंसता है मैं चाहता हूँ
खफा हो तो खफा ही लगे !
Gussa aur narazgi shayari
मुझसे नाराज़ हो क्या
जो नज़रे हमसे चुराते हो
वो कौनसी ऐसी बात है
जो होथो मै अपनी दबाते हो !
तुम भी online मैं भी online
छुप छुपकर देख रहे है
नो typing नो typing !!
तुम्हारी हर अदा है सबसे नियारी
जब रूठ जाती हो तुम
तो लगती हो बहुत प्यारी !!
यही सोचकर कोई सफाई
नही दी हमने कि इल्जाम झूठे
भले है पर लगाये तो तुमने है !
खुद के बनाए रिश्तो मै
उलझता जा रहा हूं
एक तुझे पाने की ज़िद मै
खुद को खोता जा रहा हूं !
Narazgi shayari for boyfriend
देखा है जिंदगी मनाने को कुछ
इतने करीब से लगने लगे है
तमाम चेहरे अजीब से !
चुभने लगा हूं मै इतना छूरा तो
नहीं हूं जानी तुम जितना बताते
हो मेरे बारेमे उतना बुरा तो नही हूं !
ठुकरा दिया तूने अच्छा
किया मुझे मोहब्बत
चाहिए अहसान नही !
तुम हो मेरी धड़कन
तुम हो मेरी जान मान जाओ न अब
और कितना करेंगे हमें परेशान !
मैंने वफा को बेवफा होते देखा है
मैंने अपनी मोहब्बत को
किसी ओर के बाहों में सोते देखा है !
मुझे अपने किरदार पे इतना
तो यकीन है कीकोई मुझे छोड़
सकता है लेकिन भूल नही सकता !
Final words on Narazgi shayari
हमारी पोस्ट narazgi shayari पढ़ने के लिए धन्यवाद। आशा है आपको यह शायरी बहुत पसंद आई होगी। अगर आप ऐसी ही और मजेदार शायरी पढ़ना चाहते है तो आप हमारे वेब Shayrifarm.com से जुड़े रहें। यहां आपको और भी मजेदार शायरी पढ़ने को मिलेगी। बिल्कुल अनोखी शायरी जिसे पढ़कर आपको खुशी का एहसास होता है।