Smile shayari

Smile shayari : आज की पोस्ट में हम आपके लिये लाये है मुस्कान शायरी का नवीनतम संग्रह, जिसे आप सोशल मीडिया पर शेयर कर सकते हैं। शायरी किसी के लिये अपनी भावनाओ को व्यक्त करने के लिये सबसे अच्छा माध्यम हैं यह पल भर में किसी को हंसा सकती है। अपने साथी के चेहरे पर मुस्कान लाने के लिये हम पेश कर रहे है मुस्कान पर कमाल की शायरी।

इसलिए इस बेहतरीन पोस्ट मुस्कान शायरी का नवीनतम संग्रह, में हम आज आपके साथ Smile shayari in hindi, Smile shayari for boys, Smile shayari for beutyful girl साझा कर रहे है। हम गुजारिश करते है कि आप सभी दोस्तो को यह शायरियां पसंद आई होगी तो आइए दोस्तो बिना समय गवाएं इन शायरियो को पढ़ना शुरू करते है।

Smile shayari

तेरी मुस्कान इस दिल को भाने लगी है
तेरी आंखो में मुझे जन्नत नजर आने लगी है..!

जिंदगी मेरी जिंदगी ना होती
अगर गम छुपाकर बेवजह
मुस्कुराने की आदत ना होती..!

सोचता हूं जी भर के रुलाऊं तुम्हे
एक दिन मगर दिल मेरा
तुम्हारी मुस्कुराहट पर मरता है..!

गम न जाने कहां छोड़ आए हम
अब तो रिवाज सिर्फ मुस्कुराने का है..!

तुम्हारा आज फिर से ख्याल आया है
तुम्हारी हंसी देखकर फिर से
तुम पर प्यार आया है..!

खामोशी खलती थी
सबको मेरी इसलिए अब
रोज मुस्कान लिए जिंदगी जीती हूं..!

Happy smile shayari

बहुत खूबसूरत है तुम्हारी मुस्कुराहट
पर तुम मुस्कुराते कम हो
सोचता हूँ देखता ही रहू तुम्हे पर
तुम नज़र आते ही कम हो !!

मैं जीने की तमन्ना लेके जाता हूँ
रोज़ उसके पास
वो रोज़ अपनी मुस्कुराहट से
मेरा क़त्ल कर जाती हैं !!

किस किस से छुपाऊ तुम्हें मै अब तो
तुम मेरी मुस्कुराहट मे भी नजर
आने लगे हो !!

मुस्कुराहट एक कमाल की पहेली है
जितना वो बताती है
उससे कहीं ज्यादा छुपाती है !!

तेरे होठों की लाली और
आंखों की शरारत ने
मुझे पागल बनाया है तेरी
इस मुस्कुराहट ने !!

Pyari smile shayari

जाने क्या ढूंढती है मेरी
मुस्कराहट तुझ में
जो तू हंसती है ये कम्बखत
मेरे होंठो पे आ बैठती है !!

Shayari on cute smile

थोड़ी मुस्कुराहट उधार दे दे
मुझे ऐ जिन्दगी
कुछ अपने आ रहे हैं मिलने
की रस्म अदा करनी है !!

ये जो मुस्कुराहट का लिबास पहना है
मैंने दरअसल खामोशियों को
रफ़ू करवाया है मैंने !!

सुना है आजकल तेरी मुस्कराहट
गायब हो गई है
तेरी इजाज़त हो तो फिर से
तेरे करीब आऊँ !!

तेरे लबों पर मुस्कराहट का
साज़ अच्छा है
शायद इन आँखों में मेरी तस्वीर
का आगाज़ अच्छा है !!

Shayari on smile and eyes

मत किया कर ऐ दिल किसी
से मोहब्बत इतनी जो लोग बात
नही करते वो प्यार क्या करेंगे !!

अपनी मुस्कुराहट को ज़रा
काबू मे रखिए दिल ए नादान
इस पर कही शहीद ना हो जाए !!

क़ुर्बान हो जाऊं मुस्कुराहट
पे तुम्हारी या इसे देखकर
जीने का एक बहाना ढूंढ लूँ !!

Smile shayari two line

हर कोई चाहता है मुस्कराहटें सजाएँ
सजाएँ बिलकुल बस किसी और के
चेहरे से न चुराएँ !!

ज़िन्दगी भी कितनी अजीब है
मुस्कुराओ तो लोग जलते हैं
तन्हा रहो तो सवाल करते हैं !!

ज़िद्दी है कितना कभी मुस्कुराता
ही नहीं काश के ये आईना
मैं बाज़ार से लाता ही नहीं !!

उन पे हंसिये शौक़ से जो
माइल-ए-फ़रियाद हैं
उनसे डरिये जो सितम पर
मुस्कुरा कर रह गए !!

मुस्कुराहट भी मुस्कराती है
जब वो आपके होठों से
होकर आती है !!

मैं इक फकीर के होंठों
की मुस्कुराहट हूँ
किसी से भी मेरी कीमत
अदा नहीं होती !!

(Source : ITZ VIDEO STATUS)

Final words on Smile shayari


दोस्तों हमारी पोस्ट smile shayari को पढ़ने के लिये आपका शुक्रिया। दोस्तो उम्मीद करता हू की आपको हमारी स्माइल शायरी की पोस्ट काफ़ी अच्छी लगी होगी। हम भगवान से यही दुआ करते हैं की आप की स्माइल कभी भी कम ना हो वाकई अगर आपको ये पोस्ट पसंद आई हो तो इसे अपने परिवार व दोस्तो के साथ शेयर करे।

By 2TryKar

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *