Mood off shayari49

Mood off shayari in hindi : दोस्तो आज की भाग दौड़ भरी जिंदगी में किसी भी इंसान को चैन नहीं है हर इंसान को टेंशन और तनाव माइंड में बना रहता है दूसरी और मोहब्बत में दिल टूटने पर भी इंसान का मूड ऑफ हो जाता है जिससे वह खुद को अकेलापन महसूस होता है। दोस्तो इसी कमी को दूर करने के लिए लोग इंटरनेट पर ऐसी ही शायरियां सर्च करते है। जैसी शायरियां आज की पोस्ट में हम आपके सामने पेश करने जा रहे है।

तो इसलिए दोस्तो आज हम आपके सामने मूड ऑफ शायरी का बेहतरीन कलेक्शन लेकर आए है, हम उम्मीद करते है कि आप सभी को ये शायरियों पसंद आएगी। इसमें हम आपके साथ Mood off shayari for girl, Sad mood off shayari for insta, Mood off shayari for wife शेयर कर सकते है।हम गुजारिश करते है कि आप सभी दोस्तो को यह शायरियां पसंद आई होगी तो आइए दोस्तों बिना समय गवाएं इन शायरियो को पढ़ना शुरू करते है।

Mood off shayari

उनके हाथो की लकीरे बनने
को तरसती रह गयी
मैं वो ख्वाब हूं जो उनका होकर भी
किसी ओर की आंखों
का ख्वाब बन गयी.!!

आजकल मूड इतना खराब रहता है मेरा
दिल करता है कि कही दूर चला जाऊं.!!

अब दिल नही लगता है इधर उधर
तू बस गया है मेरी रूह में इस कदर !

कोई अपना हो कर भी अपना
सा नही लगता कोई पराया
होकर भी अपना सा लगता है !

तुम्हे एहसास हुआ है इश्क का
हमे रुलाने के बाद
हमें दर्द हुआ है तुम्हें हंसाने के बाद !

मोहब्बत में करने लगा हूं
उलझनो में जीने लगा हूं दीवाना
तो मैं था नहीं लेकिन
तेरा दीवाना अब होने लगा हूं !

ख्वाब टूट कर बिखरे तो
हकीकत समझो कोई अपना
रूठे तो मोहब्बत समझो !

Mood off shayari in hindi

कौन सा जख्म था जो ताजा न था
इतना गम मिलेगा इश्क
में हमें अंदाजा ना था !

एक अजीब सा मंजर नज़र आता है
हर एक आँसू समंदर नज़र आता हैं
कहाँ रखु मैं शीशे सा दिल अपना
हर किसी के हाथ में पत्थर नज़र आता हैं !

न वो आ सके न हम कभी जा सके
न दर्द दिल का किसी को सुना सके
बस खामोश बैठे है उसकी यादों में
न उसने याद किया न हम उसे भुला सके !!

पता है लाश पानी पर क्यों तैरती है
क्योंकि डूबने के लिए ज़िंदगी चाहिए !!

मैं ज़िन्दगी गिरवी रख दुगा
तू सिर्फ किमत बता मुस्कुराने कि !!

Mood off shayari for gf

कहीं न कहीं रंग बदलते देखे है इंसानों के
अरे अपना काम निकालने के लिए
हद से ज्यादा ढंग बदलते देखे है
मैंने इंसानों के !!

अफसोस होता हैं उस पल का
जब अपनी पसंद कोई और चुरा लेता हैं
ख्वाब हम देखते रहते हैं
और हकीकत कोई और बना लेता हैं !!

मिलने को तो हजार मिल जाए
पर तू साथ हो तो जीने की वजह मिल जाए !!

बुला रहा है कौन मुझको उस तरफ
मेरे लिए भी क्या कोई उदास बेक़रार है !!

कभी टूट कर बिखरो तो मेरे
पास आ जाना
मुझे अपने जैसा लोग बहुत पसंद है !!

सच्ची मोहब्बत भी हम करते है
वफ़ा भी हम करते है भरोसा भी
हम करते है और आखिर में तन्हा
जीने की सजा भी हमे ही मिलती है !!

Mood off shayari for girl

हर बार इल्जाम हम पर ही
लगाना ठीक नहीं
वफ़ा खुद से नहीं होती और खफा
हम पर होते हो !!

एक दिन वक्त भी साथ बैठकर रोया मेरे
कहने लगा तू तो ठीक है बस मै ही खराब हूँ !!

अरे ना संघर्ष ना तकलीफ तो क्या
मजा है जीने में
बड़े बड़े तूफान रुक जाते है जब
आग लगी हो सीने में !!

जो नसीब में नहीं होता वो रोने से
भी नहीं मिलता
कभी कभी दिल चाहता हैं कि दिल
अब कुछ भी ना चाहे !!

Mood off shayari download

वो तेरे खत तेरी तस्वीर और
सूखे फूल उदास करती हैं मुझ को
निशानियाँ तेरी !!

सुना हैं काफी पढ़ लिख गए
हो तुम कभी वो भी तो पढ़ो जो हम
कह नहीं पाते !!

नहीं करनी अब मोहब्बत किसी से
एक बार करके ही पछता लिए हम
उसी ने दे दिए हमें जिंदगी के सारे गम !!

वो रूह में उतर जाए तो पा ले हमको
इश्क़ के सौदे में जिस्म नहीं तौले जाते !!

मेरे अकेलेपन को मेरा शौक ना
समझो यारो बड़े ही प्यार से तोहफ़ा दिया है
किसी चाहने वाले ने !!

Mood off shayari for whatsapp

वह मेरा सब कुछ है पर
मुक़द्दर नहीं काश वो मेरा कुछ न होता पर
मुक़द्दर होता !!

कसूर तो बहुत किये ज़िन्दगी में
पर सजा वहा मिली जहाँ बेकसूर थे हम !!

वो भूलता जा रहा है मुझे
मेरे दिल ने उसे याद किया है
जिसे सबसे ज्यादा चाहा मैनें
उसी ने मुझे बर्बाद किया है !!

छूट गया हाथों से वो मेरे
कुछ इस कदर
रेत फिसलती है जैसे बन्द मुट्ठी से !!

मेरी फ़ितरत में नहीं कि अपना
गम बयाँ करू
अगर तेरे दिल का हिस्सा हूँ तो महसूस
कर तकलीफ मेरी !!

मुश्किल कोई आ जाए तो डरने से क्या होगा
जनाब कोई तरकीब निकालो
यूं डर डर के मरने से क्या होगा !!

Mood off shayari for bf

(Source : Ak channel 2.0)

Final words oon Mood off shayari


साथियों आज की हमारी mood off shayari आपको पढ़ने के लिए कैसी लगी। आप हमें कमेंट करके जरूर बताएं और इन शायरियों को अपने दोस्तों और परिजनों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर करना ना भूले। हम आगे भी आपके लिए नई और यूनिक कन्वेंट वाली शायरियां आपके सामने लाते रहेंगे आप उनको पढ़िए और अपनी फीलिंग को हम तक जरूर पहुंचाएं हम आपके कीमती सुझाव का इंतजार करते है

By 2TryKar

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *