Ignore shayari73

Ignore Shayari : जब कोई किसी को इग्नोर करता है तो यह समझ पाना बड़ा मुश्किल हो जाता है। कि गलती किसकी है। प्यार में जब कोई किसी से हद से ज्यादा प्यार करता है। और दूसरा उसे धोखा देता है। तो उसे मजबूरी में उसे इग्नोर करना पड़ता है। जब कोई आपको इग्नोर करता है तो वह सबसे बुरा अहसास होता है।

तो इसलिए दोस्तों आज की पोस्ट इग्नौर शायरी में हमने आपके लिए यूनीक कंटेंट वाली शायरियां प्रस्तुत करने जा रहे है। इन शायरियों को पढ़िए। हमने आपके साथ इग्नोर करने वाली शायरी, Ignore sad shayari साझा कर रहे है। हम गुजारिश करते हैं कि आप सभी दोस्तों को ये दर्द भरी शायरियां पसंद आएगी तो आइये दोस्तों बिना वक्त गवाये इन टूटे दिल वाली शायरियों को पढ़ना शुरू करते है।

Ignore shayari

अर्ज किया है दर्द में भी जीना सीख गये है हम
एक बेवफा से इश्क जो कर गये है हम.!!

जिनसे थी बेइंतहा मोहब्बत
अब वही शख्स हमें इग्नोर करने लगे है
इसीलिये दिल से जुड़े रिश्ते अब टूटने लगे है..!!

एक तरफा इश्क कमबख्त
बेइंतहा दर्द देता है
खुशी छीन कर गम थमा देता है.!!

जिन रिश्तो में अपनापन
और प्यार नही होता
उन रिश्तो को इग्नोर करना
ही अच्छा होता है..!

नजरो के सामने मगर
दिल से बहुत दूर था
इन दूरियो में तुम्हे
इग्नोर करना हमे मंजूर था..!

खामियां मेरी शख्सियत
मैं शायद रही है बेहिसाब
वरना यूं ही मेरी खुशियां
नहीं करता वो नजरअंदाज..!

दिल में बहुत दर्द है
लेकिन रोना नही
यह वक्त है मजबूत
बनने का इसे खोना नही..!

इश्क तो उनको भी है
हमसे लेकिन उनके पास
गजब का हुनर है हमारी
मोहब्बत को इग्नोर करने का !

Ignore shayari in hindi

जितनी मोहब्बत मुझे है तुमसे
तुम्हें भी उतनी ही मुझसे हो जाए
जिस तरह से इग्नोर करते हो तुम मुझे
काश ऐसी कोई आदत मुझे भी लग जाए..!

नफरत हो गई है खुद से
जबसे तुमसे मोहब्बत की है
नजरअंदाज तुम करते हो हमें
और सजा हमने खुद को दी है..!

आज नजर में रखा
कल नजरअंदाज कर दिया
ऐसा नहीं चलता है यार जब
मन किया तब इस्तेमाल कर लिया..!

हमने उनसे मोहब्बत का और उन्होंने
हमसे नफरत का आगाज़ कर दिया
हमने उन्हें प्यार से देखा और
उन्होंने हमे नज़रअंदाज़ कर दिया !!

नजरअंदाज करना तेरा
मुझे मार जाता है
बाकि तेरी हर इक अदा
पर प्यार आता है !!

कौन था अपना जिस पे इनायत करते
हमारी तो हसरत थी हम भी मोहब्बत करते
उसने समझा ही नहीं मुझे किसी काबिल
वरना उसे प्यार नहीं उसकी इबादत करते !!

Two line ignore shayari

ऐसा नहीं है की मैं अब उन्हें और नहीं चाहता
अब उनका हमे यूँ अनदेखा करना
हम से और देखा नहीं जाता !!

नजरअंदाज करने की वजह
कुछ तो बताती तुम
अब मै कहाँ कहाँ खुद की
बुराइयाँ ढूंढू !!

दिल से तेरी याद को जुदा तो नहीं किया
रखा जो तुझे याद कुछ बुरा तो नहीं किया
हम से लोग हैं नाराज़ किस लिये
हमने कभी किसी को खफा तो नहीं किया !!

अब यूँ ना जा मेरे प्यार को अनदेखा कर
मेरी जुबां झूठी लग रही है तो कम से कम
एक दफा तो इन सच्ची आँखों में देखा कर !!

उन लोगों को कभी नजरअंदाज मत करो
जो तुम्हारी परवाह करते हैं
और उन लोगों की कभी परवाह मत करो
जो तुम्हे नजर अंदाज करते हैं !!

तुम भी चाहत के समन्दर में उतर जाओगे
खुशनुमा से किसी मंजर पे ठहर जाओगे
मैने यादों में तुम्हें इस तरह पिरोया है
मै जो टूटी तो सनम तुम भी बिखर जाओगे !!

‎Attitude ignore shayari

जब से मेरी चाहत मेरा उत्तवालापन
उसे Bore करने लगी है
तब से मेरी चाहत मुझे चाहकर भी
Ignore करने लगी है !!

मुझे नजरअंदाज ही करना हो तो
शिद्दत से करना
कहीं नज़र आ गया तो
अंदाज बदल जायेगा !!

जब कोई नज़र में रख कर भी
नज़रअंदाज करे
तो समझिये की
उसकी नज़र आप पर ही है !!

ऐसा नहीं था हमने देखा नहीं पहले भी
उन्हें हमे यूँ धोका देते
पर दिल ने उसे अनदेखा कर कहा
चल छोड़ एक और मौका देदे !!

बहुत नजरअंदाज करने लगी हो
तुम आजकल
बाज आ जाओ वरना
इन्ही आँखो से ढुढती फिरोगी एक दिन !!

किसी ने मुझसे पूछा कि
तुम्हारा अपना कौन है
मैने हँसते हुए कहा
जो किसी और के लिए
मुझे नज़रअंदाज़ ना करे !!

Dost ignore shayari

ज़िन्दगी जीने का कुछ यूँ अंदाज़ कीजिए
जिनकी नज़र में खटकते हैं आप
ऐसे लोगों को नज़र अंदाज़ कीजिए !!

हमे ज़ख्म देकर उसने हम से हमारा हाल पूछा
दिल ने दाद दी दिल से कहा
वाह जनाब क्या सवाल पूछा !!

नजरअंदाज करने वाले
तेरी कोई ख़ता ही नही
मोहब्बत क्या होती है
शायद तुझको पता ही नही !!

कुछ यूँ मिली नज़रे उनसे
कि बाकी सब नजरअंदाज हो गए !!

जो आपकी खूबियां छोड़ हर दफा आपकी
कमियों पर गौर करें बेहतर यही होगा की
आप उन्हें Ignore करें !!

कभी नज़रअंदाज़ मत करो उसको
जो तुम्हारी बहुत परवाह करता हो
वरना किसी दिन तुम्हे एहसास होगा
कि पत्थर जमा करते करते
तुमने हीरा गवां दिया !!

Ignore shayari for girlfriend

भूलें नहीं है तुमको
और ना कभी भूलेंगे
बस तुमको नजरअंदाज कर रहे हैं
बिल्कुल तुम्हारी तरह !!

जब ज़िन्दगी में मुसीबतों के मुकाम आ जाते हैं
मेरे अपनों को उस वक़्त मुझसे ज्यादा जरूररी
काम आ जाते हैं !!

नजरअंदाज न किया करो
तुम फितरत मेरी
पता है न कि मैं
सर पर सवार भी हो जाता हूँ !!

सुनो तुम लाख छुपाओ मुझसे
जो रिश्ता है तुम्हारा
सयाने कहते हैं
नजरअंदाज करना भी मुहब्बत है !!

खुशियों को मैने
नज़रअंदाज़ नहीं किया
खुशियाँ खुद मुझसे
आजकल नज़र बचाने लगी हैं !!

देखा है सबने मुझे गम में चूर होते हुए
बस ये मदद न मांग ले इस वजह से
कोई मेरा हाल नहीं पूछता !!

Ignore shayari for boyfriend

मैंने सब कुछ नज़र-अंदाज़ किया हैं
वरना तुम तो मुझे कब का खो देते !!

हुस्न को हुस्न बनाने में
मेरा हाथ भी है
आप मुझ को
नज़र-अंदाज़ नहीं कर सकते !!

ना जाने ऐसा क्या गुन्हा किया है
मैंने की !

मोहब्बत है इसलिए
कभी नज़रअंदाज़ नहीं किया
वरना बेरुख़ी तुमसे भी
अच्छी निभा सकते हैं !!

तेरी हर अदा पर प्यार आता हैं
सिवाय नजरअंदाज करने के !!

आज कर लो मुझे नज़र अंदाज़
आगे से आता देख कर
जब मेरा वक़्त आएगा तब आवाज़ भी दोगे
तो मूढ़ कर नहीं देखूँगा !!

Ignore shayari for friend

काश तुझे मेरी जरूरत हो मेरी तरह
और मैं तुझे नजर-अंदाज करूं तेरी तरह !!

बारिश के दौरान सारे पक्षी आश्रय की तलाश करते हैं
लेकिन बाज बादलों के ऊपर उड़कर बारिश को ही
नजरअंदाज कर देते हैं !!

ऐसा नहीं की उसने मुझेआज देखा नहीं बस
नफरत की वजह से उसने मेरी और देखा नहीं !!

नज़रअंदाज़ करने की सजा देनी थी तुमको
तुम्हारे दिल में उतर जाना ज़रूरी हो गया था !!

तकलीफ ये नही की उंन्हे
अजीज कोई और है
दर्द तब हुआ
जब हम नजरअंदाज किये गये !!

उनकी गलतियां नज़र अंदाज़ कर
मैं उन्हें मौके देता रहा वो मुझे बेवकूफ
समझ प्यार के नाम पर धोके देता रहा !!

Ignore shayari for whatsapp

जैसा हूँ वैसा रहूँगा
तुम बेशक़ मुझे नज़रअंदाज़ कर लेना !!

कमजोर लोग बदला लेते हैं
शक्तिशाली लोग माफ कर देते हैं
बुद्धिमान लोग नजर अंदाज कर देते हैं !!

ये जिस्म की मोहब्बतें है साहब
यहाँ सच्चे दिल को नज़रअंदाज़ कर
झूठे चेहरे को प्यार मिलता है !!

उदासी तुम पे बीतेगी तो
तुम भी जान जाओगे
कि कितना दर्द होता है किसी के
नज़रअंदाज़ करने से !!

नज़रअंदाज़ तुम इस तरह ना करो की
हम टूट कर बिखर जाए
और तुझे मेरे मरने की खबर आये !!

हमे गम दे कर वो हम से नाराज़ हो गए
हम भी अपने गम भुला कर
उनसे माफ़ी मांगने लगे !!

Ignore shayari for love

नज़र अंदाज़ मत करना
उन्हें नाराज़ मत करना
की थी जो कल गलतियां
उन्हें आज मत करना !!

नज़रअंदाज़ करते हो तो
हट जाते है निगाहों से हम
इन्ही नज़रों से ढूंढोगे
जब नज़र ना आयेंगे हम !!

हमेशा हमारा चेहरा देखते हो
कभी हमारे दिल पर भी गौर कर लो
कभी तो मोहब्बत की सोचो
कभी तो हवस को Ignore कर लो !!

यदि कोई मुझे नजरअंदाज कर दे तो
मैं बुरा नहीं मानता
लोग अक्सर औकात के बाहर महंगी चीजों
को नजरअंदाज कर देते हैं !!

हमने चरागों को नजरअंदाज किया
अपनों की खुशी के लिए
उसने हमें ही ठुकरा दिया
गैरों की हँसी के लिए !!

किसी को इतना भी अनदेखा मत करो
की उसे तुम्हारी झलक भर से
नफरत हो जाए !!

Ignore shayari for lover

नज़रअंदाज़ हमे करते हो सही भी है
नज़र से नज़र मिली तो कयामत होगी !!

ये रोज़ रोज़ का तेरा नज़रअंदाज़ करना
लो आज तुमको हमसे दूर कर दिया !!

नहीं देखा जाता मुझसे जब तुम
मुझे Ignore करते हो
हमारे साथ सो कर जब अंगड़ाई
तुम कहीं और भरते हो !!

हवस भरी निगाहों से देखना
कुछ मर्दों की फितरत है
उसे नजर अंदाज करना
औरत की खूबसूरती है !!

बहुत नजरअंदाज करने लगी हो
अब तुम लगता हैं कोई
नया आ गया हैं ज़िन्दगी में !!

ये कह कर वो मेरे Messages को
Ignore करता है की मेरा यूँ बेफिज़ूल
इश्क़ की बातें करना उसे अब Bore करता है !!

कोशिशे जारी थी
नज़ारे मिलाने की और
उन्होंने नज़रअंदाज़ करना
बेहतर समझा !!

वो आज करते है नजरअंदाज
तो बुरा क्या मानू मैं
टूटकर पागलो की तरह मोहब्बत भी तो
सिर्फ मैंने की थी !!

तिनका-तिनका हर रोज़
जोड़ता हूँ खुद को
तेरा नज़रअंदाज़ करना
फिर तोड़ देता हैं मुझको !!


Final words on Ignore shayari


हम गुजारिश करते हैं कि आप सभी दोस्तों को हमारी आज की ब्लॉग पोस्ट ignore shayari पढ़कर अच्छी लगी होगी। यदि यह शायरी आपको अच्छी लगी है तो इन शायरियों को अपने बॉयफ्रेंड और गर्लफ्रेंड के साथ सोशल मीडिया पर शेयर कीजिए। इसी तरह की सैड और दर्द भरी शायरियां सर्च करने के लिए आप हमारी वेबसाइट Shayarifarm.com से जुड़े रहिए।

By 2TryKar

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *