Khushi shayari58

Khushi Shayari : खुशी एक ऐसा शब्द है जिसे हर कोई पाना चाहता है। हम सभी खुश रहना चाहते हैं। कहने को तो सिर्फ दो शब्द है। लेकिन इन दो शब्दों में जिंदगी के मायने बदल जाते हैं। इसलिये हर परिस्थिति में खुश रहना चाहिये। जीवन के सारे कार्य हम अपनी और अपनों की ख़ुशी के लिए ही करते है।

आज की पोस्ट में हम आपके लिये लाये हैं सबसे खूबसूरत ख़ुशी शायरियाँ, जिन्हे आप सोशल मीडिया पर शेयर कर सकते हैं। इस पोस्ट में बेहतरीन Khushi shayari two line, Happiness shayari दी हुई हैं. इस पोस्ट को जरूर पढ़े और दोस्तों के साथ भी शेयर करे।

Khushi shayari

जिंदगी की हर खुशी हर गम मिला है मुझे
फिर भी दिल को क्यो उम्मीद है
बेहतर मिलेगा तुझे.!!

जरूरी नही तोहफा कोई चीज ही हो
प्यार इज्जत ओर फिक्र करने से
बड़ा कोई तोहफा नही होता..!!

मैं खुश हूं मेरे हमदम
कि तू मेरे साथ है
मेरा दिल खुश है कि
हाथो में तेरा हाथ है..!

काश कुछ ऐसा हो कि
फिर दर्दो का बटवारा हो
मेरी खुशियो पर हक
सिर्फ उनका सहारा हो..!

कही खो गया कही
अकेला बैठा रहा
तेरी खुशी के लिए मै ना
जाने क्या-क्या करता रहा..!

आजकल दिखावे का दौर चल रहा है
इसलिए लोग खुश होने की बजाय
अपनी खुशी को दिखाने लगे है..!

बस सबको खुश रखता हूं
क्योकि यही तो मुझको आता है
वैसे इसलिए भी ऐसा करता हूं
क्योकि इंसानियत से मेरा नाता है..!

Khushi shayari in hindi 

दुआओं पे हमारे ऐतबार रखना
दिल में अपने ना कोई सवाल रखना
देना चाहते हो अगर खुशियां हमें
बस आप खुश रहना अपना ख्याल रखना !!

मैं बद-नसीब हूँ मुझ को न
दे ख़ुशी इतनी
कि मैं ख़ुशी को भी ले कर
ख़राब कर दूँगा !!

ना ख़ुशी खरीद पाता हूँ
ना ही गम बेच पाता हूँ
फिर भी ना जाने मैं क्यूँ हर
रोज कमाने जाता हूँ !!

नए पत्ते आते है वृक्ष ख़ुशी
से झूम जाते हैं
ऐसे मौसम में ही तो नया
आगाज होता हैं !!

दिल दे तो इस मिज़ाज का परवरदिगार दे
जो रंज की घड़ी भी ख़ुशी से गुज़ार दे !!

जीने की उसने हमे नई अदा दी है
खुश रहने की उसने दुआ दी है
ऐ खुदा उसको खुशियाँ तमाम देना
जिसने अपने दिल मे हमें जगह दी है !!

अब तो ख़ुशी का ग़म है न
ग़म की ख़ुशी मुझे
बे-हिस बना चुकी है बहुत ज़िंदगी !!

Khushi ki shayari

आपकी पसंद हमारी चाहत बन जाये
आपकी मुस्कान दिल की राहत बन जाये
खुदा खुशियों से इतना खुश कर दे आपको
कि आपको खुश देखना हमारी आदत बन जाए !!

माँग कर तुझ से ख़ुशी लूँ मुझे मंज़ूर नहीं
किस का माँगी हुई दौलत से भला होता है !!

ख़ुशी कहाँ हम तो गम चाहते हैं
ख़ुशी उसको दे दो जिसको हम चाहते हैं !!

ख़ुशी की आँख में आँसू की भी
जगह रखना
बुरे ज़माने कभी पूछकर नहीं आते !!

जब भी उनकी गली से गुजरते हैं
मेरी आँखें एक दस्तक दे देती हैं
दुःख ये नहीं वो दरवाजा बंद कर लेते हैं
खुशी ये है वो मुझे पहचान लेते हैं !!

पता न चला कि इश्क के जाल में फँसे कब थे
मरते वक्त याद न आया कि हँसे कब थे !!

Shayari on khushi

मुझे ख़बर नहीं ग़म क्या है
और ख़ुशी क्या है
ये ज़िंदगी की है सूरत तो
ज़िंदगी क्या है !!

दिल में खुशी हो तो छलक जाती है
मुस्कुराहटें बजह की मोहताज नही होती !!

उसके हाथों का खिलौना ही सही खुश हूँ मैं
कुछ देर के लिए ही सही मुझे चाहता तो है !!

इन्हीं ग़म की घटाओं से खुशी
का चाँद निकलेगा
अँधेरी रात के पर्दों में दिन कि
रौशनी भी है !!

ये चेहरे की ख़ुशी सिर्फ़ तेरे इन्तजार की हैं
क्योकि दिल में आज भी उम्मीद तेरे दीदार की हैं !!

जरुरी नहीं की हर रिश्तें काअंत लड़ाई ही हो
कुछ रिश्ते किसी की ख़ुशी के लिए भी छोड़ने पड़ते है !!

Khushi wali shayari

सजते रहे ख़ुशियों की महफ़िल
हर खुशियाँ सुहानी रहे
आप जिन्दगी में इतना ख़ुश रहे कि
हर ख़ुशी आपकी दिवानी रहे !!

मेरी हर खुशी हर बात तेरी है
साँसों मैं छुपी हयात तेरी है
दो पल भी नहीं रह सकते तेरे बिन
धड़कनो की धड़कती हर आवाज तेरी है !!

अब अगर खुशी मिल भी
गयी तो कहां रखेंगे हम
आंखों में हसरतें हैं और
दिल में किसी का गम !!

बड़े घरो मे रही है बहुत ज़माने तक
ख़ुशी का जी नही लगता ग़रीब ख़ाने मे !!

कभी ख़ुशी की आशा कभी मन की निराशा
कभी ख़ुशियों की धूप कभी हकीकत की छाँव
कुछ खोकर कुछ पाने की आशा
शायद यही हैं जीवन की परिभाषा !!

ख़ुशी में न सही गम में मुस्कुरा देता हूँ
किसी को नहीं में तुम को
याद कर लेता हूँ !!

Khushi status in hindi

अगर तेरी ख़ुशी है तेरे बंदों की मसर्रत में
तो ऐ मेरे ख़ुदा तेरी ख़ुशी से कुछ नही होता !!

खुशियाँ छुपी है छोटी-छोटी अरमानों में
पता नही क्यों ढूढ़ते हैं इसे महंगी दुकानों में !!

दो पल की ख़ुशी मिली उसके प्यार में
फिर मैं उम्र भर रोया
आँसू तब जाकर थमे मेरे
जब मैं मौत की आगोश में सोया !!

फूल खिले ख़ुशी आपके कदम चूमे
कभी ना हो दुखो का सामना
धन ही धन आए आपके अंगना !!

टूटे हुए सपनो और छुटे हुए अपनों ने मार दिया
वरना ख़ुशी खुद हमसे मुस्कुराना सिखने आया करती थी !!

तेरे बिना ख़ुशियों का चिराग जलता नही
शहर की रौशनी से ये दिल बहलता नहीं !!

Khushi shayari for whatsapp

उस ख़ुशी का हिसाब कैसे हो
जो तुम पूछ लो जनाब कैसे हो !!

न पूछो दर्द मंदों से
हंसी कैसी खुशी कैसी
मुसीबत सर पे रहती है
कभी कैसी कभी कैसी !!

जरा सी बात देर तक रूलाती रही
ख़ुशी में भी आँखे आँसू बहाती रही
कोई खो के मिल गया तो कोई
मिल के खो गया
जिन्दगी हम को बस ऐसे ही आजमाती रही !!

रब से आपकी खुशी मांगते हैं
दुआओं में आपकी हंसी मांगते हैं
सोचते हैं आपसे क्या मांगें चलो
आपसे उम्र भर की मोहलत मांगते हैं !!

ख़ुश हूँ कि मुझको जला के तुम हँसे तो सही
मेरे न सही किसी के दिल में बसे तो सही !!

दो दिल जब साथ होते है ना
तब ख़ुशी ही ख़ुशी होती है !!

Khushi shayari hd photo

अहबाब को दे रहा हूँ धोका
चेहरे पे ख़ुशी सजा रहा हूँ !!

जिनके मिलते ह दिल को ख़ुशी मिल जाती हैं
वो लोग क्यों जिन्दगी में कम मिला करते हैं !!

बिन तेरे मेरी हर ख़ुशी अधूरी है
फिर सोच मेरे लिए तू कितनी ज़रूरी है !!

चलो फ़िर से हौले से मुस्कुराते हैं
बिना माचिस के ही लोगों को जलाते हैं !!

Khushi shayari image

तू अचानक मिल गयी तो
कैसे पहचानूंगा मै
ऐ खुशी तू अपनी
तसवीर भेज दे !!

जो आपकी खुशी के लिये हार मान लेता है
उससे आप कभी जीत नही सकते !!

चलिये कुछ बचकानी बातें करते है
हर वक्त की समझदारी तो बोझ है !!

एक वो हैं कि जिन्हें अपनी
खुशी ले डूबी
एक हम हैं कि जिन्हें गम ने
उभरने न दिया !!

ग़म खुद ही खुशी में बदल जायेंगे
सिर्फ़ मुस्कुराने की आदत होनी चाहिए !!

उम्र कहती है अब संजीदा हुआ जाये
दिल कहता है कुछ नादानियॉ और सही !!


Final words on Khushi shayari


दोस्तों हमारी पोस्ट khushi shayari को पढ़ने के लिये आपका धन्यवाद। अगर आपको हमारी शायरी पसंद आई हो तो हमे कमेंट करके ज़रूर बताये, और इससे सम्बन्धित कुछ भी सुझाव अगर आप हमे देना चाहते हो तो हमें कमेंटबॉक्स मे कमेंट करके दे सकते है।

By 2TryKar

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *