Hurt Shayari : जितना ख़ुशी देता है। उतना ही गम देता है। ये कोई नहीं जानता ये क्या कब देता है। जिसे दिलों जान से चाहों और वो छोड़कर जाए। तो दिल में बहुत दर्द होता हैं। सारी हसीन वादियाँ फीकी और बेकार लगने लगती है। इश्क़ अगर सच्चा होता है तो फिर क्यों गम, जुदाई, तन्हाई और आंसू मिलते है। क्या सच्चा इश्क़ पाना। खुदा को पा लेने के बराबर है। दुःख-दर्द इंसान के जीवन का एक हिस्सा है। इसलिए जीवन में एक बार प्यार जरूर करना चाहिए।
तो साथियों आज हमने आप सबके लिए दिल के दर्द पर कुछ महत्वपूर्ण शायरियों का कलेक्शन लेकर आएं है। इसमें हम आपके साथ Heart shayari for wife, i, Hurt shayari for boyfriend, Hurt shayari for whatsapp साझा कर रहे है। हम गुजारिश करते हैं कि आप सभी दोस्तों को यह शायरियां पसंद आई होगी तो आइए दोस्तों बिना समय गवाएं इन शायरियो को पढ़ना शुरू करते है।
Hurt shayari
उसकी गलियों में जाना छोड़ दिया है मैंने
क्योकि अपने दिल को मोहब्बत
की राह से मोड़ दिया है मैंने.!!
ये इश्क है जनाब जो अल्फाजो से
शुरू होकर रूह में खत्म होता है..!
आज मैं तुम पर
आखरी बार लिखूंगा
और खुदा कसम तुझे
बेवफाओं में शुमार कर दूंगा..!
मैं सितारों के करीब हूं
पर तुझसे दूर हूं यही
मेरा गुनाह है यही मेरी सजा है..!
उन्होने हमारी
कैफियत पूछ पर एक
सवाल कर दिया अचानक
आकर दिल में मेरे
बवाल कर दिया..!
तूने मुझे बहुत रुलाया है
प्यार तो दिया है पर
एहसास भी कराया है..!
दर्द से है पुरानी दोस्ती
इस दर्द का हमसफर बन जाने दो
लायक नहीं है हम मोहब्बत के
चुपके से किसी कोने में मर जाने दो..!
तेरी मोहल्ले की गलियों से
आज भी जब मैं गुजरता हूं
तेरे इश्क की याद मुझे ये
गलियां दिला देती है !
Hurt shayari for girlfriend
इस टूटे हुए दिल में अरमान तुम्हारे हैं
इस टूटे दिल में अल्फाज तुम्हारे है !
आज चारों ओर गम और
दर्द के साए है तेरी यादों और
दिल में यह तड़पते हुए आए है !
मुझे और मेरे दिल को
किस ने तड़पते देखा है
तेरे हाथ की लकीरो में
मेरे इश्क की रेखा है !
मेरी आंखों में जो है दर्द है
तेरी मोहब्बत की मेहरबानी है !
टूटे दिल को नया ख्वाब देने आया हूं
अपने इश्क को नई शुरुआत देने आया हूं !
आज भी तेरे इश्क के इंतजार में बैठी हूं
आंखों में सपने और दर्द लिए बैठी हूं !
Hurt shayari in hindi
टूटी चीजों का मैं भरोसा नहीं करती मगर
दिल तो अब भी कहता है कि तुम मेरे हो !
बात ऊँची थी मगर बात जरा कम आंकी
मेरे जज्बात की औकात जरा कम आंकी !
ज़ख्म जो तूने दिया बहुत गहरा दिया
करके वादा तूने हमको भुला दिया !
जब दिल उदास हो तो हमसे बात कर
लेना जब दिल चाहे मुलाकात कर लेना !
अफ़सोस सिर्फ इस बात का है
उसको मेरी कमी का कोई गम नही !
मिलता तो बहुत कुछ है इस ज़िन्दगी में बस हम
गिनती उसी की करते है जो हासिल ना हो सका !
Two line hurt shayari
तुम लौट आने की तकलीफ मत करना
हम एक मोहब्बत को दो बार नहीं करते !
सुना है उस को मोहब्बत दुआएँ देती है
जो दिल पे चोट तो खाए मगर गिला न करे !
ऐसी कर दी है तू ने मेरी हालत सनम
दिल के जख्म किसी को दिखा न पाउँगा !
ए खुदा क्या चीज
Mohabbat तू ने बनाईं है
किसी को ये मिल जाती है
और कोई सहता उम्र भर की Tanhai है !
गलती से भी कभी ये भूल मत करना
बहुत जल्दी किसी को कुबूल मत करना !
हमें देख कर जब उसने मुंह मोड़ लिया
एक तसल्ली हो गयी चलो पहचानते तो है!
Hurt shayari for girl
चेहरे तुमको मिल जायेंगे हमसे कहीं ज्यादा खूबसूरत
पर जब बात दिल की आएगी तो तुम हार जाओगे !
दुश्मन भी रो दिए मेरे दिल का हाल देखकर
अपनों को पता होते हुए भी वे है बेखबर!
मोहब्बत की मिसाल में बस इतना ही कहूँगा
बेमिसाल सज़ा है किसी बेगुनाह के लिए !
इंसान के जिस्म का सबसे
खुबसूरत हिस्सा दिल होता है
अगर वही साफ़ नहीं तो चमकता
चेहरा किसी काम का नही !
किस्मत और दिल की आपस में कभी
नही बनती क्योकि जो दिल में होता है
वो कभी किस्मत में नही होता है!
दुश्मन के सितम का खौफ नही हमको
हम तो दोस्तों के रूठ जाने से डरते है!
Hurt shayari for friend
अपने वो नही होते जो तस्वीर में
साथ खड़े होते है अपने वो हैं जो
तकलीफ में साथ खड़े होते है!
आजकल प्यार कितना भी करो किसी से
फिर भी दिल तोड़ देते है बड़ी ख़ुशी से !
छोड़ रहा हूँ लिखना अब लिखा नहीं जाता
दर्द अब शायरी को पन्नों पर उतारा नहीं जाता !
बाज़ी-ए-मोहब्बत में हमारी Badkismati तो देखो
चारों इक्के थे हाथ में और EK बेग़म से हार गये !
सिर्फ एक ही बात सीखी
इन हुस्न वालों से हमने
हसीन जिसकी जितनी अदा है
वो उतना ही बेवफा है !
बहुत थक सा गया हुँ
खुद को साबित करते-करते
मेरे तरीके गलत हो सकते है
मगर मेरी मोहब्बत नही !
New hurt shayari hindi mein
रोये कुछ इस तरह से मेरे जिस्म से लग के
वो ऐसा लगा कि जैसे कभी बेवफा न थे वो !
इश्क़ में मिले जख्म जमाने
को दिखाया नही जाता है
दर्द कितना भी हो हमेशा
मुस्कुराकर छुपाया नही जाता है !
जब आप की कोई कदर ना करें तो
जिंदगी से उसके दूर चले जाना ही बेहतर है !
सफ़र तुम्हारे साथ बहुत छोटा था मगर
यादगार हो गये तुम अब जिदंगी भर के लिए !
तरस गए हैं थोड़ी सी वफ़ा के लिए
किसी से प्यार न करेंगे खुदा के लिए !
दिल खफा है मुझसे लगता है
रूठा है न जाने क्यों ऐसा लगा
अन्दर ही अन्दर कुछ टूटा है !
Final words on Hurt shayari
आशा करती हूं कि आप सभी दोस्तों को हमारी आज की ब्लॉग पोस्ट hurt shayari पढ़ने के लिए पसंद आई होगी। यदि आपको हमारी टीम द्वारा लिखी गई यह शायरी पसंद आई है तो आप इसे अपने दोस्तों और परिजनों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर कीजिए। आप हमें कोई सुझाव या सजेशन देना चाहते हैं तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके दे सकते हैं। तो मिलती हूं दोस्तों आप सभी को एक और नई शायरी के साथ तब तक के लिए आप सभी दोस्तों से विदा लेती हूं धन्यवाद।