Holi Shayari39

Holi Shayari in Hindi : आप सभी को पता होगा कि हमारा देश त्योहारों का देश है हमारे यहां हर त्यौहार बड़ी धूमधाम से मनाई जाते हैं उनमें से एक है होली। होली फागुन मास की पूर्णिमा पर और मार्च महीने में बसंत के आगमन पर मनाई जाती है होली को रंगों का त्योहार और नई खुशियों की बहार भी कहा जाता है क्योकि यह जीवन में खुशियां और सुख समृद्धि लाती है।

तो आइए दोस्तों आज की हमारी इस बेहतरीन पोस्ट में आपको होली पर शायरियां पढ़ने को मिलेगी आप इन शायरियो को पढ़िए।आज की पोस्ट होली शायरी में हम आपके लिए HD इमेजेस और यूनीक कंटेंट वाली रंग बिरंगी शायरी शेयर कर रहे है।

Holi Shayari

चाहते है जिसे शिद्दत से वो हमें रंग लगा जाए
होली मुबारक का घर हल्के से मुस्कुरा जाए.!!

तेरी एक झलक काफी है दीवाने के लिए
हम रंग गुलाबी लाए हैं तुझे लगाने के लिए..!

निकलेंगे लोग घरो से बन जाएगी टोली
हाथो में गुलाल लेकर मनाएंगे सब होली !

Happy holi shayari

हो जाते हैं हम सब एक
यहां नसीब से यह दिन मिलता है
आओ मिलकर मनाएं होली
यहां रंग नही प्यार घुलता है..!

Holi par shayari

रंग भरने को जो जिंदगी में हरदम रहते है
तैयार उनके जीवन में खुशियां आए हर बार !

उसे रंगा हुआ देखकर मेरे गाल गुलाबी हो गए
उसकी मोहब्बत में हम शराबी हो गए !

Holi ki shayari

बेईमानी कभी फलती नही रहे विफल बारंबार
अपनो से खुशियां सजे जब आए रंगों का त्योहार !

धूम मचाएंगे यारो के संग खूब उड़ाएंगे
रंग अपनो के संग लग के गले बोलेगे
प्यार की बोली मुबारक हो आपको होली !

सूर्य की किरणें चांद की चांदनी
अपनो की खुशियां रंगों का त्योहार
मुबारक हो आपको यह होली का त्यौहार !


Final words on Holi shayari


साथियों आपको हमारी यह holi shayari पढ़ने के लिए कैसी लगी आप हमें जरूर बताएं और इन शायरियों को अपने व्हाट्सएप स्टेटस फेसबुक स्टेटस वह के रूप में भी लगा सकते हैं यदि आप हमें कोई सजेशन या सुझाव देना चाहते हैं तो आप हमें कमेंट करके जरूर दे सकते हैं आप हमें फॉलो करने के लिए हमारी वेबसाइट शायरी फ्रॉम डॉट कॉम के जरिए दी हमसे जुड़ सकते है।

By 2TryKar

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *