Kiss shayari

Kiss Shayari in Hindi : नमस्कार दोस्तो आज की खास पोस्ट में हम लेकर आए है। किस शायरी का बेहतरीन कलेक्शन जिसे आप अपने दोस्तो के साथ फेसबुक इंस्टाग्राम और ट्विटर पर शेयर कर सकते है। अगर आप अपने प्रेमी से दूर है तो आप हमारी इस पोस्ट मे बेहतरीन शायरियां और प्यार को भेजकर बधाई दे सकते है।

तो इसलिए दोस्तों प्यार के सफर को और भी बेहतरीन बनाने के लिए आज की न्यू पोस्ट चुंबन शायरी में हम आपके साथ Heart touching kiss shayari साझा कर रहे है। तो आइए दोस्तो बिना वक्त आइये इस पोस्ट को पढ़ना शुरू करते है।

Kiss shayari

होठो से तेरे होठ को गीला कर दूं
तेरे होठ को मै और भी रसीला कर दूं !

चूम लूँ तेरे होठो को दिल की ये ख्वाहिश
है बात ये मेरी नही दिल की फ़रमाइश है !

खुशबु तेरे प्यार की मुझे महका जाती
है तेरी हर बात मुझे बहका जाती है !

इस दौर में इश्क के किस्से बड़े ही अजीब है
दिल नही बल्कि खूबसूरत
चेहरो के वार बड़े ही संगीन है.!!

अपने होठो से चूम लूँ आँखे तेरी
बन जाऊँ तेरा दिल महसूस करूँ सांसे तेरी !

पता नही कितनी मोहब्बत है तेरे लबों पर
जो चूमने के बाद भी तलब बढ़ती जाती है.!!

काश मेरे होठ तेरे होठ को छू
जाए देखूं जहा बस तेरा चेहरा नज़र आये !

Kiss shayari for girl

मैं तो बस तुम्हे गले से लगाना चाहता था
तुमने तो मुझे चूमने की इजाजत दे दी.!!

चूम कर माथे को मिटा देती हो दर्द
सारे ये हूनर भी मेरी जान को
कमाल का आता है !

लबो को लबो से जुड़ने दो तुम
मोहब्बत है तुमसे बेइंतहा
इस रस को चखने दो तुम..!

प्यार का उफान सीने मे मेरे जब
उठता है एक बार चुम के तुम्हे गले
लगाने को जी चाहता है !

तुमसे बेइंतहा प्यार हो
चुमू तेरे गालो को मैं
तो इश्क तुमसे बेशुमार हो..!

होठो पे बस तेरा नाम है तुझे
चाहना बस मेरा काम है !

इस तरह अनकहे
एहसास को चूम लिया
वो मुस्कुराए और मैने
उनके लबो को चूम लिया..!

दिल अब बस तुझे ही चाहता
है तेरी यादो मे ये खो जाता है!

Kiss couple shayari

मैने कहा तीखी मिर्ची हो तुम
वो होठ चूमकर बोली और अब !

कभी दूर ना जाना
तुम मै तुम्हे बहुत
मिस करगा तुम दूर
हुई तो तेरी यादो
को ही किस करूंगा !

आज मुझे इस तरह से प्यार
जताने दे अपने होठो को मेरे
होठो से चूम जाने दे !

लग गयी है इश्क की आग ऐसी
के तेरे होठो को चुमने को दिल चाहता है !

तेरे होठो को चुमा तो ऐहसास हुआ
सिर्फ एक पानी ही जरूरी नही है
प्यास बुझाने के लिए !

हो जाये हमारा रिस्ता कुछ ऐसा
होठो के साथ हमारा दिल भी जुड़ जाये !.

जब मुस्कराना होता है हमे तो
मिस करते है तुम्हे और प्यार
जताने के लिए किस करते है !

हौले से फिर वो पीछे हटकर नजरो
से नजरे मिलाती है चूम कर मेरे लबो
को वो फिर सीने से लग जाती है !

Kiss shayari boyfriend

बेहद प्यार से सारी परेशानी दूर कर
जाते है तेरे लब जब जब मेरे लबो के हो जाते है !

आज बारिश मे तेरे संग नहाना है सपना
ये मेरा कितना सुहाना
है बारिश की बूंदे जो
गिरे तेरे होठो पे उन्हे
अपने होठो से उठाना है !

बेहद प्यार से सारी परेशानी दूर कर
जाते है तेरे लब जब जब मेरे
लबो के हो जाते है !

एक Kiss के तलब गार है हम और मांगे
तो गुनह गार है हम !

जब मै रूठ जाऊं तो मुझे मना लेना
कुछ ना कहना बस होठो को मिला लेना !

एक तुम और साथ
तुम्हारे मोहब्बत बस
इतना हे काफी है
ज़िन्दगी जीने के लिए !

उसके एक Kiss ने
सबको जला दिया मै
उसका हूँ ये सारी
महफिल को बता दिया !

तुम एक खूबसूरत गुलाब जैसी
हो बहुत नाजुक एक सपने जैसी
हो होठो से छूकर पी जाऊ तुम्हे सर
से पाव तक एक शराब जैसी हो !

Two line kiss shayari

जब भी तेरे होठ मेरे होठो को छूते है
तो मै बहक जाता हूँ तेरे प्यार की
खूश्बू मे खोकर मै और महक जाता हूँ !

अगर मै तुम्हारा सपना हूँ तो मुझे
हक़ीक़त बना लो बस एक बार मेरे
माथे को चूम के मुझे अपना बना लो !

सुना है तुम ले लेती हो हर बात का
बदला आजमाएगे कभी तुम्हारे
होठो को चूम कर !

चूम कर मेरे होठो को वो एक अदा
से बोली सच बता दिल मे तेरे और भी अरमान है !

किस किस की महफिल में किस
ने किस ने किस को किस किया !

मैं तुझसे एक अरमान मांगता
हूं तुझसे अपनी जान मांगता हूं !

थोड़ा प्यार भरी बातें कर लिया करो
थोड़ा देखकर हमे मुस्कुरा दिया करो !

बारिश की बूंदे जो गिरे तेरे होठो पे
उन्हें अपने होठो से उठाना है !

प्यार का तूफान जब भी सीने में
उठता है तुम्हे चूम के गले लगाने को जी चाहता है !


Final words on Kiss shayari


दोस्तो आज की पोस्ट kiss shayari पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद अगर आपको यह पोस्ट अच्छी लगी तो आप इसे सोशल मीडिया साइट पर शेयर करे। अगर आपके कोई सुझाव या विचार है तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं। इसी तरह की रोमांटिक प्यार भरी शायरियां सर्च करने के लिए आप हमारी वेबसाइट Shayarifarm.com पर विजिट कीजिए।

By 2TryKar

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *