Army quotes38

Army Quotes in Hindi : वेलकम साथियो, सैनिक हमारे देश की सीमाओं पर तैनात होकर अपने कर्तव्य को भलीभांति निभाते है। और अपनी जान की परवाह न करते हुए अपनी मातृभूमि की रक्षा करते है। जनवरी की ठण्ड में हम घर से बाहर नही निकलते और हमारे देश के जवान ऐसी बर्फीली ठण्ड में सरहदों पर देश की रक्षा करते है। एक सैनी का जीवन बहुत ही कठिनाइयों से भरा होता है।

वेलकम साथियो आज की ब्लॉग पोस्ट हम आपके लिए आर्मी कोट्स इन हिंदी लेकर आए है। इस पोस्ट में हम आपके साथ Indian army lover quotes साझा कर रहे है। हम आशा करते है कि आप सभी दोस्तों को यह आर्मी पर लिखे गए शानदार सुविचार पसंद आएंगे।

Army quotes in hindi

मातृभूमि की रक्षा में तूफानों से भी लड़ जायेगे
देश पर आयी विपत्ति को मिट्टी में मिला जायेगे..!!

आज हमारे भारत मां के
वीर सपूत को खोया है
नाम था बिपिन रावत
जिसने दुश्मनो को धोया है..!

कभी उस बूढ़ी मां का सहारा टूटा है
तो कभी पवित्रता का सिंदूर छूटा है
मातृभूमि की रक्षा में फौजी का जुनून टूटा है..!!

देकर उन्हे श्रद्धांजलि चलो
रखे उनका मान कर गये
कर्जदार हमें वतन के लिये
दे गए जो अपनी जान.!!

देश प्रेम में कुछ इस
कदर वो फर्ज निभा गए
वतन की रक्षा को ही
अपना मजहब बना गए..!

हर लम्हे को खुशियों
से भर वो सबब बन जाते है
अपनो के लिए वो सरहद पर
शहादत को गले लगाते है..!

मोहब्बत जब वतन से हो
तो सब कुछ कुर्बान होता है
इसीलिए तो सोल्जर
देश की जान होता है..!

आओ झुक कर सलाम करे
इस तिरंगे को आओ मिलकर
सैनिको की शहादत को याद करे..!

Indian army quotes in hindi

किसी की आंखों में दरिया
पलते देखा है मैंने एक सैनिक
को सरहद पर लड़ते देखा है..!

आंखों में अंगारे दिल
में तिरंगा रखते है
सरहद की रक्षा के लिए
हाथो में गन रखते है..!

सैनिक देश की आन, बान
और शान होते है इनसे ही जुड़े
सारे देशवासियों के अरमान होते है..!

शौर्य तुम्हारी ताकत है
लक्ष्य तुम्हारा दर्पण
हे वीर तुम्हारी जान है
देश के लिए समर्पण..!

भारत मां की रक्षा मे
जिन्होंने अपनी जान
गवा दी वतन की सेवा
में अपनी जिंदगी लगा दी..!

आसान नही सोल्जर बनना
रगों में जज्बात की जगह
लोहा भरना पड़ता है..!

दुश्मनों के पसीने छुड़ाने
के लिए भारतीय सैनिक
तैयार है मातृभूमि की
रक्षा के लिए अपनी जान
देने के लिए भी तैयार है..!

सिर जो उठ जाए दुश्मन
का वही तुम काट डालो
तुम पर किए गए वार का
करारा जवाब दे डालो..!

Army dream quotes in hindi

मातृभूमि की रक्षा में
एक सैनिक शहीद हो
गया अपनी वर्दी का
कर्ज चुकता हो गया..!

भारतीय सैनिक धरती मां
के रखवाले है इन्होंने दुश्मनो
को चुन चुन के मारे है..!

मोहब्बत जब वतन से होती है तो
सब कुछ कुर्बान होता है महबूबा के
आंसू भी फिर असरदार होते है..!

चाहता हूं मैं दुश्मन भी
मुझे याद करे सामना ना हो
फिर दुश्मन यही फरियाद करे..!

हिंदुस्तान की मिट्टी का अभिमान हूं
मैं सरहद पर खड़ा वीर जवान हूं..!

रग रग में वीरता और साहस भरा है
इंडियन आर्मी के हर सैनिक
के दिल में अंगार भरा है..!

भरकर बाहो मे तुझे अपनी
मै जी भर के रोना चाहती हूं
बरसो बाद मिले हो मुझको
मोहब्बत में खोना चाहती हूं..!

Army attitude quotes in hindi

मां तेरी बाहो का झूला
मुझे याद आता है रक्षा करनी है
मातृभूमि की यह बताता है..!

सर पर मौत का कफन बांधे
अपनी मातृभूमि के लिए खड़े है
इंडियन आर्मी के सैनिक
हर मुश्किल से लड़े है..!

भारत माता का लाल हूं
मैं बॉर्डर पर तैनात हूं
मैं हिंदुस्तान का
शौर्य और सम्मान हूं..!

जिसकी ताकत उसकी
संकल्प शक्ति होती है
जो दूसरों की परवाह
खुद से ज्यादा करता है..!

इश्क अपने तिरंगे से करे
जिसमे तेरी शान है
इश्क के नाम पर तो पूरी
दुनिया बदनाम है..!

कड़ाके की ठंड में भी
सरहद की रक्षा करते है
यही सैनिक देश को शांति
और अमन का संदेश देते है..!

मुझे गर्व है कि तुम देश
की सुरक्षा में तैनात हो वर्दी
का फर्ज उतारने में तैयार हो..!

एक दूजे को दिलासा
देकर कुछ इस तरह
कर रहे है अपना फर्ज अदा..!

Emotional army quotes in hindi

कैसे होंगे तुम बॉर्डर पर
इसी सोच में डूबे रहते है
तुम सही सलामत रहना
रब से यही दुआ करते है..!

मैं सरहद पर आया हूं
तो तिरंगे को लहराऊंगा
मातृभूमि का कर्ज
अपनी जान से चुकाऊंगा..!

देश की रक्षा के लिए सैनिक
अपनी जान की बाजी लगाते है
तभी तो भारतीय सैनिक
वीर योद्धा कहलाते है..!

तुम्हारे बिना हम हर
लम्हा कैसे जीते है
तुम्हारी यादों मे रह कर
हर घूंट जहर का पीते है..!

वतन की हिफाजत के लिए
मै सीने पर भी गोली खाऊंगा
देश के लिए तिरंगे में लिपटकर आऊंगा..!

भर आती है आंखें हमारी जब तुम
सरहद पर जाते हो आंखे भी तुम्हारी
नम होती है छोड़कर जब तुम हमे जाते हो..!


Final words on Army quotes in hindi


तो साथियों आपको हमारी आज की पोस्ट army quotes in hindi पढ़ने के लिए कैसी लगी। आप हमे कमेंट करके जरूर बताएं। देश के जवान कैसी विषम परिस्थियों में भी देश की हिफाजत करते है। देश में अमन और शांति व्यवस्था बनाए रखते हैं। ऐसे वीर सैनिकों को हम तहे दिल से शुक्रिया अदा करते है।

By 2TryKar

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *