Diwali shayari

Diwali Shayari : दोस्तो हम सभी जानते है कि दिवाली हमारे देश का प्रमुख त्यौहार है। जब भगवान श्रीराम अयोध्या वापस आये थे तो अयोध्या वासियो ने उनके आने की खुशी में घी के दिये जलाकर इस दिन को उत्सव के रूप में मनाया था। यह बुराई पर अच्छाई का प्रतीक है। इस दिन मां लक्ष्मी के साथ गणेश जी की पूजा की जाती है। ये त्यौहार लगातार पांच दिनो तक चलता है और सभी दिनो का विशेष महत्व है। इस दिन लोग सभी को बधाई देते है।

तो इसलिए दोस्तो इस दीपो के त्योहार को और भी खास बनाने के लिए दीपावली पर कुछ चुनिंदा शायरियां लेकर आए है। जो इस प्रकार है। इसमें हम आपके साथ दीपावली की बधाई शायरी, शुभ दीपावली शायरी, Deepawali Shayari, Diwali wishes shayari साझा कर रहे है। हम आशा करते है कि आप सभी को यह शायरियां पसंद आएगी। तो आइए दोस्तों आज कि इस शानदार पोस्ट को पढ़ना शुरू करते है।

Diwali shayari

प्यार भरे रिश्तो का बंधन कभी ना टूटे
इस दिवाली सभी के दिलो में खुशियां झूले..!

हर दिन दिवाली हर दिन दशहरा है
हर दिन जिंदगी में एक नया सवेरा है..!

आंखों में जलाए रखना ये ख्वाहिशो के दिए
ये दिवाली आए आपके घर में खुशियां लिए..!

आपके घर में मां लक्ष्मी और कुबेर का वास हो
धन दौलत की इस दीपावली में खूब बरसात हो..!

जलता दिया एक नया संदेश देता है
अपनो के लिए हैप्पी दीपावली कहता है..!

घर मे धन की वर्षा हो
दीपो से चमकती शाम आए
सफलता मिले हर काम मे तुम्हे
खुशियो का सदा पैगाम आए !

हर घर मे हो उजाला आए ना रात काली
हर घर मे मने खुशिया हर घर मे हो दिवाली !
शुभ दीपावली !

लक्ष्मी जी के आँगन मे है
सबने दीपो की माला सजाई
दिवाली के इस पावन अवसर पर
आपको कोटी कोटी बधाई !

पूजा की थाली रसोई मे पकवान
आँगन मे दिया खुशिया हो तमाम
हाथो मे फुलझारिया रोशन हो जहा
मुबारक हो आपको दीवाली मेरी जान !
दीवाली मुबारक हो !

Diwali shayari in hindi

सुख के दीप जले घर आंगन में
खुशहाली हो बड़ों का आशीर्वाद
और अपनो का प्यार मिले ऐसी
आपकी मंगल दिवाली हो।
दीपावली की बहुत-बहुत बधाई !

रोशनी के इस त्यौहार पर आपकी
हर एक ख्वाहिश मंजूर हो दुआ है
रब से आपके घर मे सुख समृद्धि और
खुशियो की बहार ! शुभ दीपावली !

आपका एवे आपके परिवार का हर दिन
हर पल शुभ हो और आप उत्तरोत्तर
प्रगति पथ पर अग्रसर रहे दीपावली
महापर्व पर ऐसी हार्दिक शुभकामनाये !
शुभ दीपावली !

आई आई दिवाली आई साथ
मे ढ़ेरो खुशियाँ लाई मौज
मनाओ धूम मचाओ आप
सबको दिवाली की बधाई !

पल पल सुनहरे फूल खिले
कभी न हो कांटो का सामना
जिंदगी आपकी खुशियो से भरी रहे
दीपावली पर हमारी यही शुभकामना !

ये रोशनी का पर्व है दीप तुम जलाना
जो हर दिल को अच्छा लगे ऐसा गीत
तुम गाना दुःख दर्द सारे भूलकर सबको
गले लगाना ईद हो या दिवाली बस
खुशियो से मनाना ! शुभ दीपावली !

Happy diwali shayari

दीप जलते जगमगाते रहे हम
आपको आप हमे याद आते रहे जब
तक जिंदगी है दुआ है हमारी आप
यूँ ही दीये की तरह मुस्कुराते रहे !

आए अमावस्या की सुहानी
रात माँ लक्ष्मी का आशीर्वाद
जगमगाते दीपो के साथ धरती
पर चमकते सितारो की बारात !

एक दुआ मांगते है हम अपने
भगवान से चाहते है आपकी
ख़ुशी पुरे ईमान से सब हसरते
पूरी हो आपकी और आप
मुस्कुराए दिल-ओ-जान से !

मिठास रिश्तो की बढ़ाया
करो तो कोई बात बने मिठाइया
तो हर साल मीठी बनती है !

दीपावली का है ये पावन त्यौहार
जीवन में लाए खुशियों अपार
लक्ष्मी जी विराजे आपके द्वार
हमारी शुभकामनाएं करे स्वीकार !

फूल की शुरुआत कली से होती है
ज़िंदगी की शुरुआत प्यार से होती है
प्यार की शुरुआत अपनो से होती है और
अपनो की शुरुआत आपसे होती है!

Funny diwali shayari

मुस्कुराते हंसते दीप जलाना
जीवन में नई खुशियां लाना
दुख दर्द अपने भूलकर सभी
अपने दोस्तों को तुम गले लगाना !

होठो पे हसी आखो मे ख़ुशी गम
का कही नाम नही ए दीपावली
लाए आपकी जिन्दगी मे इतनी
खुशिया जिसकी कभी शाम ना हो !

दीपावली आए तो रंगी रंगोली दीप
जलाए धूम धड़ाका छोड़ा पटाखा
जली फुलझडि़यां सबको भाए आप
सबको दीपावली की शुभकामनाएं !

दीपावली के शुभ अवसर पर याद
आपकी आए शब्द शब्द जोड़ कर
देते है तुम्हे बधाई शुभ दीपावली !

लक्ष्मी जी विराजे आपके द्वार सोने
चांदी से भर जाये आपका घर बार
जीवन में आये खुशियाँ अपार
शुभकामना हमारी करे स्वीकार !

दीप ऐसे ही जगमगाते रहे
सबके घर रौशनी झिलमिलाते
रहे साथ हो सदा सब अपने सब
यूही खुशियो से मुस्कुराते रहे !

Diwali par shayari

आपस में प्रेम की गंगा बहे
आकाश की तरह व्यापार बढ़े
खुशियों का घर संसार बने
यही दुआ है रब से आपके घर
खुशियों भरी दीपावली मने !

पल पल सुनहरे फुल खिले
कभी न हो काटो का सामना
जिन्दगी आपकी खुशियों से भरी रहे
दीपावली पर हमारी यही शुभकामना !

मन के अहंकार रूपी घमंड को
मिटाना है बुराई से खुद को बचाना है
और अच्छाई का साथ निभाना है
दिवाली की तरह पूरे जग को
रोशन बनाना है !

दिवाली के शुभ अवसर पर
मुफ्त मिठाइयाँ बांटी जा रही है
किसी और को मत बताना
ये खबर खास कंजूसों के लिए है !

श्री राम जी आपके संसार में सुख की
बरसात करें और दुखों का नाश करें
प्रेम की फुलझड़ी से आपका घर आंगन
रौशन हो आपको दीपावली की हार्दिक
शुभकामनाए !

आशीर्वाद मिले श्री गणेश जी से विद्या
मिले मां सरस्वती से सुख समृद्धि मिले
मां लक्ष्मी से खुशियां मिले रब से प्यार मिले
सब से यही दुआ है दिल से हैप्पी दीपावली !

Diwali wishes in hindi

सोने और चांदी की बरसात निराली हो
घर का कोई कोना दौलत से खाली हो
सेहत भी रहे अच्छी चेहरे पे लाली हो
हँसते रहे आप ख़ुशहाली ही खुशहाली हो !

Happy diwali wishes in hindi images

दिए की रोशनी से सब अन्धेरा
दूर हो जाए दुआ है कि जो
चाहो वो खुशी मनज़ूर हो जाए
दिवाली की हार्दिक शुभकामनाए
हैप्पी दिवाली !

दीप की रोशनी से रोशन हो जीवन आपका
सजे दुल्हन जैसा घर आपका घर परिवार
मे खुशियों की बारिश हो दीपावली की
ढेर सारी शुभकामनाए !

Diwali greetings in hindi

डरती है उजाले से रात कितनी
भी काली हो जलाकर प्रेम का
दीपक मनाएं अपनी दिवाली !

दीवाली के इस मंगल अवसर पर
आप सभी की मनोकामना पूरी हो
खुशियाँ आपके कदम चूमे इसी
कामना के साथ आप सभी
को दिवाली की ढेरो बधाई !

दीप से दीप जले तो हो दीपावली
उदास चेहरे खिलें तो हो दीपावली
बाहर की सफाई तो हो चुकी बहुत
दिल से दिल मिले तो हो दीपावली !

(Source: De Kochi)

Final words on Diwali shayari


दोस्तों हमारी पोस्ट diwali shayari पढ़ने के लिए धन्यवाद। अगर आपको हमारी शायरी पसंद आई हो तो हमें कमेंट करके जरूर बताएंऔर अगर आप इससे जुड़ा कोई सुझाव देना चाहते हैं तो कमेंट बॉक्स में कमेंट करके दे सकते हैं। और आप हमे FacebookInstagaram और Pinterest पर भी फॉलो कर सकते है। हमारी तरह से आप सभी को दीवाली की हार्दिक शुभकामनाए

प्रिय पाठको इसे भी पढ़े:-


By 2TryKar

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *