Bharosa shayari55

Bharosa Shayari : इस संसार में मनुष्य को किसी न किसी किसी न किसी पर भरोसा होता है। फिर चाहे वह एक दोस्त का दूसरे दोस्त के प्रति हो या पति पत्नी का एक दूसरे के प्रति साथियों हमें कभी भी किसी का भरोसा नही तोड़ना चाहिए। खासकर उस इंसान का जो हमें दिल से मोहब्बत करता है क्योंकि भरोसा सिर्फ एक बार किया जाता है। उसके टूटने के बाद आप उस कीमती इंसान को हमेशा के लिए अपनी जिंदगी से खो देते है।

तो इसलिए दोस्तों दिल से जुड़े रिश्ते को मजबूत करने के लिए आज की न्यू पोस्ट में भरोसा शायरी का यूनिक कलेक्शन लेकर आए है। इसमें हम आपके साथ Vishwas shayari for bf, Vishwas shayari for gf साझा कर रहे है।

Bharosa shayari

बहुत कच्चे थे तेरे विश्वास के धागे
जो हमारे रिश्ते को बुन ना सके
भरोसा किया तुम पर पर
तुम उसे निभा ना सके.!!

दुख इसका नही कि
तुम्हारा साथ छूट गया है
अफसोस इस बात का है
कि हमारा भरोसा टूट गया है..!

प्यार के बिना खोकला हर रिश्ता
प्यार ही तो है जिससे
कोई बेगाना भी हो जाता है अपना..!

जैसे भी जी रहे है अपने हाल पर
भरोसा करेगे सिर्फ अपने
महबूब के प्यार पर..!

भरोसा लफ्जो का छोटा सा है
मगर यकीन दिलाने मे पूरी
जिंदगी निकल जाती है !

दिल की सरहद को
तुम ​पार ना करना
मेरे भरोसे और विश्वास
को तुम बेकार न करना !

​इस मतलबी दुनिया में
​किसी पर भरोसा मत
​करना इश्क और धोखे में
​अपना जीवन बेकार मत करना !

Bharosa shayari in hindi

दिल की धड़कन और
​मेरी सदा हो तुम मेरे भरोसे
की आखरी वफा हो तुम !

​भरोसा उस पर करो जो
आपकी इन बातो का ख्याल रख सके
​हंसी के पीछे का दुख चुप रहने की
वजह और गुस्से के पीछे का प्यार !

जिंदगी एक खेल है चलती रहेगी पर
​कभी किसी का भरोसा मत करना !

हम समझदार भी इतने है
के उनका झूठ पकड़ लेते है
और उनके दिवाने भी इतने
के फिर भी यकीन कर लेते है !

विश्वास जीतना बड़ी बात नही है
विश्वास बनाए रखना बड़ी बात है !

नसीब से ज्यादा भरोसा तुम पर किया
फिर भी नसीब इतना नहीं बदला
जितना तुम बदल गए !

Pyar mein vishwas shayari

खुद से बढ़कर भरोसा है मुझे तुम पर
इस भरोसे को तुम बेकार न करना !

जब जब भरोसा किया है मेने
तब तब भरोसा टूटा है मेरा
अब तो किसी पर भरोसा करने का
मन ही नही करता है मेरा !

भरोसा कर के तुमपे जो मैने
तुम्हारा हाथ थाम लिया
भरोसा भी न रहा मेरे भरोसे पे
के तुमने मेरा साथ छोड़ दिया !

लोगो के पास बहुत कुछ है मगर
मुश्किल यही है कि भरोसे पे शक है
और अपने शक पे भरोसा है !

जो चाहे वो पा लेता है इंसान
विश्वास मे इतना दम होता है
जो इंसान को ईश्वर देता है
वो कभी भी कम नही होता है !

जानकार उनको इस बात को जाना है
हमने किस कदर पलटते हैं यह
खुद को दोस्त कहने वाले !

Bharosa shayari two line

किसी पर खुद से भी
ज्यादा भरोसा करना
और उस भरोसे का टूटना तो
जैसे दस्तूर हो जिंदगी का !

सिखा दिया दुनिया ने मुझे अपनो
पर भी शक करना मेरी फितरत मे
तो गैरों पर भी भरोसा करना था !

यह चमत्कार केवल विश्वास ही कर सकता है
जो पत्थर को भी भगवान कर सकता है !

वो मुझ को भूल चुका अब यक़ीन है वर्ना
वफ़ा नही तो जफ़ाओ का सिलसिला रखता !

दिल का दर्द एक राज बनकर रह गया
मेरा भरोसा मजाक बनकर रह गया
दिल के सोदागरो से दिल्लगी कर
बैठे शायद इसीलिए मेरा प्यार
इक अल्फाज बनकर रह गया !

कीमत पानी की नही प्यास की होती है
कीमत मौत की नही साँस की होती है
प्यार तो बहुत करते है दुनिया मे
कीमत प्यार की नही विश्वास की होती है !

Sad bharosa shayari

वाह ए ख़ुश फ़हमी कि पर्वाज़ ए यक़ी से भी गए
आसमाँ छूने की ख़्वाहिश मे ज़मी से भी गए !

ना रुक ना झुक रख भरोसा
बस चलता जा मंज़िल ना
मिले तब तक बस बढ़ता जा !

लोगो के पास बहुत कुछ है
मगर मुश्किल यही है कि
भरोसे पर शक है और
अपने शक पे भरोसा है !

Vishwas shayari

यूँ मुलाक़ात का ये दौर बनाए रखिए
मौत कब साथ निभा जाए भरोसा क्या है !

मेरे दिल कि सरहद को पार न करना
नाजुक है दिल मेरा वार न करना
खुद से बढ़कर भरोसा है मुझे तुम पर
इस भरोसे को तुम बेकार न करना !

जिन्हे फ़िक्र थी कल की वो रोये रात भर
जिन्हे यकीन था रब पर वो सोये रात भर !

Bharosa todna shayari

चाहिए ख़ुद पे यक़ीन-ए-कामिल
हौसला किस का बढ़ाता है कोई !

हर रिश्ते मे विश्वास रहने दो
जुबान पर हर वक्त मिठास रहने दो
यही तो अंदाज है जिन्दगी जीने का
न ख़ुद रहो उदास न दूसरों को रहने दो !

न कोई वादा न कोई यक़ीं न कोई उमीद
मगर हमें तो तेरा इंतिज़ार करना था !

भरोसा दूसरों पर रखो तो गम दे जाती है
भरोसा ख़ुद पर रखो तो ताकत बन जाती है !

Dosti bharosa shayari

रख भरोसा खुद पर क्यो ढूॅढता है
फरिश्ते पंछीओ के पास कहॉ होते है
नक्शे फिर भी ढूॅढ लेते है रास्ते !

Bharosa shayari for girlfreind

Bharosa shayari for whatsapp

source : SF CREATION

Final words on Bharosa shayari


दोस्तों को हमारी याद न्यू पोस्ट bharosa shayari पढ़कर कैसी लगी। आप हमें कमेंट करके जरूर बताएं। यदि यह शायरियां आपको पसंद आई है तो आप इन शायरियों को अपने दोस्तों और परिजनों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर कीजिए। इस पोस्ट के बारे में यदि आप कोई सजेशन हमें देना चाहते हैं। नीचे कमेंट बॉक्स में अपने विचार लिखकर भेजिए।

By 2TryKar

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *