khwab shayari76

Khwab Shayari : आज की इस खास पोस्ट ख्वाब शायरी मे हम आपके लिये लेकर आये है ख्वाब से जुड़ी शायरियाँ जिन्हे आप सभी के साथ साझा कर सकते है। दोस्तों सभी के दिल में कोई न कोई ख्वाब जरूर होता है। ख्वाब हमे जीना सिखाते है। सभी के मन में अलग-अलग ख्वाब होते है। अलग-अलग शायरो ने भी ख्वाब पर कई शायरियाँ लिखी है।

आप हमारी इन ख्वाब पर शायरी, झूठे ख्वाब शायरी, अधुरे ख्वाब शायरी को पढ़िए और सोशल मीडिया पर शेयर कीजिये। हम गुजारिश करते हैं कि आप सभी दोस्तों को यह शायरियां पसंद आएगी और आप इन शायरियों को अपने चाहने वालों को साथ शेयर कीजिए।

khwab shayari

हाल-ए-दिल बयान क्या करूं
जब हमने ख्वाहिशों पर पहरा लगा
ख्वाबों को तेरे नाम कर रखा है.!!

जनाब तुझे बाहों में लिए
जानम ख्वाबों में घूमता रहूं
तेरे मदहोश लबों
को रात भर चूमता रहूं.!!

सुनो मेरी जान तुम्हारा हाथ पकड़कर
घूमने का दिल करता है चाहे वो ख़्वाबों
में हो या हक़ीक़त मे।

ऐ ख़ुदा बस एक ख़्वाब सच्चा दे दे
अबकी बरस मानसून अच्छा दे दे!

कुछ ख़ास फर्क नही पड़ता
अब ख्वाब अधूरे रहने पर
बहुत करीब से कुछ
सपनो को टूटते देखा है !

ख़्वाब जितने भी थे जल गए सारे
अब इन आँखों में नमी के सिवा कुछ भी नही।

हमारे ख्वाब चोरी हो गए है
हमे रातों को नींद आती नहीं है!

Khwab shayari in hindi

बस यही दो मसले ज़िन्दगी
भर न हल हुए ना नींद पूरी हुई
न ख्वाब मुकम्मल हुए।

पूरा अब मेरा ये ख़्वाब हो जाये
लिख दू उनके दिल पे किताब हो जाये
ना मयकदे की जरूरत हो ना मयखाने की
अगर नज़र से पिला दो शराब हो जाये।

ख्वाब मनुष्य को जीने नहीं देता और
मनुष्य ख्वाब को कभी मरने नहीं देता!

खुदा का सुक्र है कि उसने ख्वाब बना दिए
वरना तुम्हें देखने की तो हसरत रह ही जाती।

ये ख़याल था कभी ख़्वाब में तुझे देखते
कभी ज़िंदगी की किताब में तुझे देखते!

दिल ने आज फिर तेरे दीदार का ख़्वाब
देखा है अगर फुर्सत मिले तो ख्वाबों में चले आना !

Khwab shayari two line

मुझको दिखा रहा था जो मंजिलो का
ख्वाब फिर मेरे सामने से वो रास्ता चला गया।

ऐ पाक तेरा ख़्वाब नजारा ही रहेगा
तू क़िस्मत का मारा है मारा ही रहेगा
तेरे हर सवाल का जबाब करारा ही रहेगा
कश्मीर हमारा हैं और हमारा ही रहेगा!

सिर्फ ख्वाब होते तो क्या बात होती
आप तो खवाहिश बन बैठे वो भी बेइंतहा !

कल कहीं ख्वाब हकीकत में बदल जायेंगे
आज जो ख्वाब फ़क़त ख्वाब नजर आते हैं ।

नामुमकिन सा मैने एक ख़्वाब देखा
ख़्वाब में तुझे मुहब्बत निभाते देखा !

जब निभाने ही नहीं थे तो क्यों दिखाए थे
इतने ख्वाब अब ये शिकायत मुझे तुमसे
उम्र भर रहेगी !

Adhure khwab shayari

मैंने देखा है बहारो में चमन को जलते
है कोई ख्वाब की तावीर बताने वाला।

तोड़ दिया इन कंपनी वालो ने ख़्वाब तुझे
पाने का कहते है तेरा नंबर भी मेरी पहुंच से बाहर है !

सोने की जगह रोज़ बदलता हूँ मैं लेकिन
एक ख्वाब किसी तरह बदलता ही नहीं है !

कोई बताएगा कैसे दफनाते हैं उनको
वो ख्वाब जो दिल में ही मर जाते हैं ।

चप्पे-चप्पे में निगाहों के सख्त पहरे थे
नज़र बचा के तेरे ख़्वाब चले आए हैं !

मुद्दते लगी बुनने में ख्वाब का स्वेटर
तैयार हुआ तो मौसम ही बदल चूका था !

Khubsurat khwab shayari

रात बड़ी मुश्किल से खुद को सुलाया है
मैंने अपनी आँखों को तेरे ख्वाब का
लालच देकर ।

मेरी खुशियो का सबब है मुझे नीद न
आना वो सब परेशाँ है जिनके ख्बाव पूरे नही होते !

ईमानदारी से काम करने वालो के ख्वाब
भले ही पुरे न हो पर नींद जरूर पूरी होती है!

जानता हूँ ये ख्वाब झूठे हैं ख्वाहिसे अधूरी हैं
पर जिंदा रहने को गलत फेह्मियां भी जरुरी हैं।

किसी को नींद आती है
मगर ख्वाब से नफरत है
किसी को ख्वाब प्यारे है
मगर वो सो नहीं पाते !

हमारे दिल से आज धुआं निकल रहा है
लगता है आज उसने मेरे ख्वाबो को जला डाला।

Khwab shayari for gf

आँखे तो क़ैदखाने से बाहर न आ सकी
पर जिंदगी के ख़्वाब अँधेरे में पल गए !

आज मैंने हसीन ख़्वाब देखा
खुद को मुस्कुराते हुए आपके साथ देखा!

हर रात हसीन रात हो
बस एक अगर तेरा साथ हो
बीते मेरा हर लम्हा खूबसूरत
जैसे कोई हसीन ख्व़ाब हो !

ख़्वाब का रिश्ता हक़ीक़त से न जोड़ा जाए
आईना है इसे पत्थर से न तोड़ा जाए !

ख्वाब दुःख देने लगे थे
मैंने सोना ही छोड़ दिया !

माजरा क्या हे ये भी बता दो
आजकल ख्वाबों मे छा जाते हो !

Tute khwab shayari

बड़े ख्व़ाब देखने के जज्बात रखता हूँ
उसे पूरा करने की मैं औकात रखता हूँ !

हसरतें पूरी न हो तो न सही पर
ख्वाब देखना कोई गुनाह तो नहीं !

कभी हक़ीक़त में भी बढ़ाया करो ताल्लुक़
हमसे अब ख़्वाबों की मुलाक़ातों से
तसल्ली नहीं होती !

वो जो मुमकिन ना हो उसे मुमकिन बना देता है
ख्व़ाब दरिया के किनारों को मिला देता है !

तरसती निगाहों ने देखा है
कल फिर ख्वाब तेरे आने का !

सोचता हूँ इस दिल मे एक कब्रिस्तान बना
लूँ सारे ख्वाब मर रहे हैँ एक एक करके !

Khwab love shayari in hindi

जिन्दगी ने झेले हैं सब अज़ाब दुनिया के
बस रहे हैं दिल में फिर भी ख्व़ाब दुनिया के !

एक तो सुकून और एक तुम
कहाँ रहते हो आजकल
मिलते ही नहीं !

ख़्वाबों को तो अक्सर हकीकत की ज़मीन
पर ही रक्खा है
ये बदबख्त अरमान चले गए आसमानों की
दहलीज़ परे !

कभी तुम्हारी याद आती है
कभी तुम्हारे ख्वाब आते है
मुझे सताने के सलीके तो
तुम्हें बेहिसाब आते है !

देर रात जब किसी की याद सताए ठंडी
हवा जब जुल्फों को सहलाये कर लो
आंखे बंद और सो जाओ क्या पता
जिसका है ख्याल वो खवाबों में आ जाये !

ख़्वाब ही ख्व़ाब मैं कब तक देखूँए
ये आरजू है एक बार समाने भी देखूँ !

Adhura khwab shayari

सौदा कुछ ऐसा किया है
तेरे ख़्वाबों ने मेरी नींदों से
या तो दोनों आते हैं
या कोई नहीं आता !

काश फिर मिलने की वजह मिल जाए
साथ जितना भी बिताया वो पल मिल जाए
चलो अपनी अपनी आँखें बंद कर लें
क्या पता ख़्वाबों में गुज़रा हुआ कल मिल जाए !

मुझे खबर है तेरे दिल में मैं नहीं
तेरे दिल में कोई और ही सही
तू कभी भुलाया न जाएगा
तू बस एक टूटा हुआ ख्व़ाब ही सही

छु जाते हो तुम मुझे हर रोज एक नया
ख्वाब बनकर ये दुनिया तो खामखा
कहती है कि तुम मेरे करीब नहीं !

तुझसे दोस्ती करने का हिसाब ना आया
मेरे किसी भी सवाल का जवाब ना आया
हम तो जागते रहे तेरे ही ख़यालो मे
और तुझे सो कर भी हमारा ख्वाब ना आया !

ख़्वाब ही ख़्वाब कब तलक देखूँ
काश तुझ को भी इक झलक देखूँ !

Adhure khwab shayari in hindi

और तो क्या था बेचने के लिए
अपनी आँखों के ख़्वाब बेचे हैं !

सुना है वो कह कर गये है के अब तो हम
सिर्फ़ तुम्हारे ख्वाबो मैं ही आएँगे
कोई कह दे उनसे की वो वादा कर ले हम से
ज़िंदगी भर के लिए हम सो जाएँगे !

हकीकत की रस्सियों पे लटककर
न जाने कितने ख्व़ाब खुदख़ुशी कर गये !

तुम्हारी आँखों की तौहीन है ज़रा सोचो
तुम्हारा चाहने वाला शराब पीता है !

काश उनका चेहरा आता रोज हमारे ख्वाब में
मर जाते पर नींद से उठने की
जुर्रत नही करते !

एक ही ख़्वाब ने सारी रात जगाया है
मैं ने हर करवट सोने की कोशिश की !

Famous khwab shayari

ख्वाबों को आँखों से मिन्हा करती है
नींद हमेशा मुझसे धोखा करती है।

तुझको ख्वाबो में देखने वाला
कितनी मुश्किल से जागता होगा !

जो उन मासूम आँखों ने दिए थे
वो धोके आज तक मैं खा रहा हूँ !

तेरे ख़्वाबों की लत लगी जब से
रात का इंतिज़ार रहता है !

जब भी हम मिलेंगे तुमसे तो ढेर सारी
बात होगी हकीकत में ना सही कभी
ख़्वाबों में ही मुलाकात होगी !

मैं सो रहा हूँ तेरे ख़्वाब देखने के लिए
ये आरज़ू है कि आँखों में रात रह जाए !

Khwab shayari image

क्या क़यामत है कि आरिज़ उन के नीले
पड़ गए हम ने तो बोसा लिया था ख़्वाब में तस्वीर का !

तुम ख़्वाबों में आकर बड़ा सताते हो
खुद चैन से सोते हो और मुझे जगाते हो !

एक सूरज था कि तारों के घराने से उठा
आँख हैरान है क्या शख़्स ज़माने से उठा।

तुम्हारे ख़्वाब से हर शब लिपट के सोते हैं
सज़ाएँ भेज दो हम ने ख़ताएँ भेजी है !

{Source: MrDreameX}

Final words on Khwab shayari


हम उम्मीद करते हैं आज की इस शानदार पोस्ट khwab shayari में दी गयी सभी शायरीया और उनकी इमेजेज आपको बेहद पसंद आयी होगी। अगर वाकई में आप हमारी इस पोस्ट से खुश है, तो इस पोस्ट से अपनी पसंदीदा शायरियों को अपने लवर और सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करना। धन्यवाद।

By 2TryKar

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *