Waqt Shayari in Hindi : दोस्तों सब जानते है, की वक़्त बहुत बलवान होता है, ये बात बिल्कुल सही है, वक़्त हर जख्म को भर देता है, फिर वो चाहे, नया जख्म हो या पुराना, दोस्तो आप हमारी हमने इस पोस्ट के माध्यम से वक़्त की कीमत को समझाने की छोटी सी कोशिश की है। हम उम्मीद करते हैं कि हमारी ये छोटी सी कोशिश आप सभी शायरों के लिए अच्छी लगेगी।
तो इन्ही बातो को ध्यान में रखते हुए दोस्तो आपके लिए समय पर कुछ बेहतरीन शायरियों का कलेक्शन लेकर आएं है। इसमें हमने आपके लिए समय पर कुछ महत्वपूर्ण बिंदु शेयर कर रहे है, जो इस प्रकार है, जैसे वक्त पर शायरी, बेवफा वक्त शायरी, गुजरा वक्त शायरी साझा कर रहे है। हम गुजारिश करते हैं कि आप सभी दोस्तों को यह वक्त पर लिखी गई शायरियां दिल को छू जाएगी।
Waqt shayari
ए खुदा जिंदगी जीने का मजा ओर
उम्मीद रखने की सजा वक्त हर इंसान को देता है..!!
वक्त ने ना जाने क्यो
जिंदगी में जख्म दिए है
जिन्हे समझते थे हम अपना
उन्होने ही हमें गम दिए है.!!
मालूम नही था कि ऐसा भी एक वक्त आएगा
इन बेवक्त मौसमों की तरह
मेरा प्यार भी पल भर में बदल जाएगा.!!
एक अच्छे वक्त का ही तो
हर किसी को इंतजार रहता है
पर ये वक्त है कि हर
वक्त बदलता ही रहता है.!!
वक्त की कदर करना सीख लो यारो
नही तो वक्त तुम्हे अपने
खेल से बाहर कर देगा.!!
ऐ वक्त ले चल हमें उसी बचपन में
जहां ना कभी कोई जरूरी था
और ना किसी चीज की जरूरत.!!
वक्त एक ऐसा गुरु है जो इंसान को
जिंदगी की सही कीमत बताता है.!!
ये बदलता वक्त और बदलते लोग
जिंदगी में बहुत कुछ सिखा देते है.!!
Waqt shayari in hindi
समय कभी नही रुकता है लेकिन
जाते हुए हमे बड़ी सीख दे जाता है..!
वक्त को बुरा मत कहिए जनाब
यही तो सबके असलियत दिखाता है..!
वक्त के झांसे में कभी मत आना
ये मुझसे भी यही कहता था मैं तेरा हूं..!
वक्त के सितम से रिश्ते टूट गए
जिन्हे समझते थे अपना
वही हमे छोड़कर दूर हो गए..!
वक्त से भी जल्दी बदल गए हो तुम तो
मेरे आने का इंतजार
क्यो करते हो तुम..!
ए वक्त जरा संभल के चल कुछ बुरे
लोगो का कहना है कि तू सबसे बुरा है..!
Waqt shayari for boys
जो तेरा है वो तुझ तक जरूर आएगा
खुदा तुझ तक उसको खुद पहुंचाएगा..!
वक्त इंसान का हर
कदम पर इम्तिहान लेता है
वक्त ही इंसान को सही राह दिखाता है..!
तुझे वक्त के साथ चलना पड़ेगा
जो बदलेगा रूट तो बदलना पड़ेगा..!
तेरे इश्क की महफिल
सजी है तेरे आंगन में
अब तुझे नही वक्त
मेरे लिए मेरे ही बाहो में..!
वक्त क्या है महज फासला है
दोनो के बीच एक मुंअम्मा है
जिंदगी का समझ से परे..!
मुझको मामूली
पत्थर समझ छोड़कर
जाने वाले वक्त बदलेगा
और हम भी संगमरमर हो जाएंगे..!
Waqt shayari for fb
बड़ा मासूम सा है यार
मेरा कहां कुछ मांगता है
दीदार को मेरे हर वक्त बस
थोड़ा मेरा वक्त मांगता है..!
लाजमी है कि तुम मुझे अभी
बहुत याद आ रहे हो
लेकिन वक्त तुम्हारे पास नही
तो मेरे पास भी नही है..!
कोशिश हजार कि इसे रोक लूं मगर
ठहरी हुई घड़ी मे भी ठहरा नही है वक्त !
जरा मुस्कुरा के देखो दुनिया हंसती नजर आएगी !
बादशाह तो वक़्त होता है इंसान
तो यूं ही गुरुर करता है !
समय बदला और बदली कहानी हैं
संग मेरे हसीं पलों की यादें पुरानी हैं !
Waqt shayari in hindi two line
जिन्हें वाकई बात करना आता है
वह अक्सर खामोश रहते हैं !
उस मोड़ से शुरू करनी है फिर
से जिंदगी जहां सारा शहर
अपना था और तुम अजनबी थे !
इश्क़ का लम्हा महज़ एक
वक़्त का फ़साना है और वक़्त
की तो फ़ितरत ही बदल जाना है !
मेरे और तुम्हारे दरमियां हुनर
का अंतर है क्योंकि हमको
सिखाया है वक्त ने और आप
को सिखाया है किताब ने !
हाथ छूटे तो भी रिश्ते नही
टूटा करते समय के शाख
से लम्हे नही टूटा करते !
रिश्ते उन्ही से बनाओ जो
निभाने की हिम्मत रखते हो !
आँखो की नमी बढ़ गई बातो के
सिलसिले कम हो गए जनाब ये
वक़्त बुरा नही है बुरे तो हम हो गए !
Waqt ki shayari in hindi
समेट लो इन नाजुक पलो को
ना जाने यह नहीं कल हो ना हो !
वो वक्त सी थी जो गुजर गई
और मै यादो सा था जो ठहर गया !
वक्त तो होता ही है बदलने
के लिए ठहरते तो बस लम्हे है !
वक़्त तो वार करता है अपने भी
वार करते हैं पर दर्द तब ज्यादा होता
है जब दोनों इकट्ठे वार करते है !
थोड़ी मोहब्बत तो उसे भी हुई होगी
मुझसे इतना वक्त दिल तोड़ने
के लिए कौन बर्बाद करता है !
मैं जिसके साथ होकर वक्त
को भूल जाती थी आज वो
वक्त के साथ मुझे भूल गए है !
Bura waqt shayari
सुनो कभी तोहफे में घड़ी दी थी तुमने
अब जब भी देखती हूं तो यही ख्याल
आता है काश तुम थोड़ा वक़्त भी देते !
वक्त ने सबके हिस्से मे दुख बांटे है
इसलिए घड़ी मे फूल नही कांटे है !
वक्त सबको मिलता हैं जिन्दगी
बदलने के लिए पर जिन्दगी दुबारा
नही मिलती वक्त बदलने के लिए !
Final words on Waqt shayari
दोस्तों हमारी इस पोस्ट waqt shayari को पढ़ने के लिए आपका बहुत- बहुत धन्याबाद, आशा करता हू की आप हमारी इस पोस्ट को सोशल मीडिया पर ज़रूर शेयर करेंगे। अगर पोस्ट अच्छी लगी हो तो कॉमेंट करके बताए। इसी तरह की मजेदार शायरियां पढ़ने के लिए हमारी वेबसाइट Shayarifarm.com पर विजिट कीजिए।