टेडी डे पर करना चाहते हैं हाल-ए-दिल बयां, तो ये रोमांटिक मैसेजेस होंगे परफेक्ट

Best 150+ “Happy Teddy Day, Teddy Day Quotation, Teddy Day Quotes, Teddy Day Wishes, Taddy Day Wishes in Hindi, Happy Teddy Bear Day, Happy Teddy Day My Love, Happy Teddy Day in Hindi, Taddy Day Wishes for life Partner” for Offices to share with your friends. We will provide you with the best and most unique Happy Velentine Week.

7 फरवरी को ‘वैलेंटाइन डे‘ वीक की शुरुआत हो गई है। यह दिन आम लोगों के लिए बुधवार है, लेकिन इस सप्ताह को सेलिब्रेट करने वालों के लिए आज ‘टेडी डे ‘ है। इस दिन कपल्स अपने पार्टनर को टेडी देकर अपने हाल-ए-दिल बयां, बताते है और अपनी फीलिंग्स शेयर करते हैं। और अपने प्यार का इजहार कर सकते हैं। साथ ही इस मौके पर अपने दिल की बात कहने के लिए इन खूबसूरत और प्यार भरे संदेशों का सहारा ले भी सकते हैं।

Happy Velentine Week, click here के बारे में और अधिक जानने के लिए

हमें उम्मीद है कि आपको यह पोस्ट पसंद आएगी, और हम आपको इसे अपने दोस्तों के साथ साझा करने के लिए प्रोत्साहित करते हैं।

Happy Teddy Day

प्यार की मस्ती और हाथों का स्वाद,
हंसी के गुब्गुबारेऔर तुम्हारा साथ,
Happy Teddy Days 2024

आजकल हम हर एक Teddy को देखकर मुस्कुरातेहैं,
कैसेबताएं उन्हेंकि हमेंतो हर एक Teddy मेंवो ही नज़र आतेहैं।
Happy Teddy Day 2024

जानें उस शख्स को ये कैसा हुनर आता है,
रात होती है तो आंखों में उतर आता है।
Happy Teddy Day 2024

मैं तुम्हें भेज रहा हूं प्यार से एक प्यारा टेडी
तुम इसे रखना हमेशा संभाल कर प्रिय
अगर तुम्हें भी हो मुझसे मोहब्बत
Happy Teddy Days 2024

Teddy Day Quotation

प्यार के तोहफे में
भेज रहा हूं टेडी बियर
टेडी की ही जुबानी
कह रहा हूं तुमसे आई लव यू!

कली जैसी तुम हो कोमल
टेडी बियर जैसी हो प्यारी
आज कह ही देता हूं तुमसे
कि तुम दुनिया से भी न्यारी हो.

प्यार के तोहफे में
भेज रहा हूं टेडी बियर
टेडी की ही जुबानी
कह रहा हूं तुमसे आई लव यू!

जानते हैं वो फिर भी अनजान बनते हैं,
इसी तरह वो हमें परेशान करते हैं,
पूछते हैं हमसे कि आपको क्या पसंद है,
खुद जवाब होकर सवाल करते हैं।

 

टेडी-टेडी पास तो आओ,
उनको भी अपने साथ ले आओ,
बैठे हैं हम तन्हा कब से,
उनको हमारी याद दिलाओ।

भेज रहा हूं मैं तुम्हें एक Teddy बहुत प्यार से ।
रखना तुम इसे हमेशा संभाल के,
हो अगर मोहब्बत मुझसे तो।

 तेरी मेरी दोस्ती का अफसाना भी है,
इस में प्यार का खजाना भी है,
इसलिए चाहती हूं,
आपसे टेडी बियर मांगना,
और आज तो मांगने का बहाना भी है।

टेडी डे का मौका है,
फिर क्यों आपने खुद को रोका है,
जाओ और दे आओ अपने यार को टेडी
इस दिन का तो अंदाज ही अनोखा है।

आजकल हम हर टेडी को देख मुस्कुराते हैं,
कैसे बताएं उन्हें कि हमें तो हर टेडी में वो ही नजर आते हैं।

मेरी सभी रातें खूबसूरत होती
अगर टेडी बीयर की जगह
तुम मेरी बांहों में होती।
Happy Teddy Day 2024

आजकल हम हर एक Teddy को देखकर मुस्कुराते हैं !!
कैसे बताएं उन्हें कि हमें तो हर एक Teddy में वो ही नज़र आते हैं !!

कली जैसी कोमल टेडी बियर जैसी प्यारी हो !!
आज कह ही देता हूं तुम दुनिया से न्यारी हो !!

जानें उस शख्स को ये कैसा हुनर आता है !!
रात होती है तो आंखों में उतर आता है !!

आज कल हम हर टेडी को देखकर मुसकुराते है !!
कैसे बताए उन्हें हमें तो हर टेडी में वो ही नजर आते है !!

काश इस दुनिया पर मेरा थोड़ा बस चलता !!
मैं तुझे टेडी बेयर बनाकर अपने पास रख लेता !!

Teddy Teddy जा जल्दी से उनके पास !!
कहना मेरी दिल की बात आ जाये जल्दी से मेरे पास !!

मुझे Artificial Teddy की जरूरत नहीं है !!
क्योंकि मेरे पास रियल टेडी है और वो तुम हो !!
हैप्पी टेडी डे डियर !!

Teddy Day Quotes

तुम हँसते रहो टेडी बियर की तरह !!
मुस्कुराते रहो हमेशा छलकती बियर की तरह !!
बस गए हो दिल में किसी डिअर की तरह !!

बेजान गुलशन में भी फूल खिल जाते हैं !!
जब ज़िन्दगी में टेडी जैसे दोस्त मिल जाते हैं !!
हैप्पी टेडी डे !!

किसने कहा कि टेडी असली नहीं होते !!
जरा एक बार फिर से देखो !!
आप ही तो सबसे प्यारे टेडी हैं !!
मॉय लव हैप्पी टेडी डे !!

जब मिलो तो ख्वाहिशें काबू में कर लेना !!
टेडी बियर बीच में रखकर पर्दा कर लेना !!
जितना भी मिलो हमसे !! मन नहीं भरता !!
कल फिर मिलने का तुम वादा कर लेना !!
Happy Teddy Bear Day !!

अगर आप एक Teddy होते !!
तो हम अपने पास रख लेते !!
डाल के अपनी झोली में !!
साथ-साथ अपने ले चलते !!
हग कर के रोज रात को !!
अपने संग सुलाते !!

मेरी भी ज़िंदगी में काश !!
ऐसा कोई खूबसूरत पल आए !!
मेरा टेडी मिले और !!
मुझसे किसी को प्यार हो जाए !!

टेडी डे का मौका है !!
फिर क्यों आपने खुद को रोका है !!
जाओ और दे आओ अपने यार को टेडी !!
इस दिल का तो अंदाज ही अनोखा है !!

Teddy Day Wishes

यादों का यह कारवां हमेशा रहेगा !!
दूर होते हुए भी प्यार वही रहेगा !!
माफ करना मिल नहीं पाते आपसे मगर !!
यकीन रखना हर साल टेडी जरूर पहंचेगा !!

भेज रहा हु टेडी तुम्हें प्यार से !!
रखना तुम इसको सम्भाल के !!
मुहब्बत अगर है तो भेज दो !!
मुझे भी एक टेडी प्यार से !!

काश इस दुनिया पर !!
मेरा थोड़ा बस चलता !!
मैं तुझे टेडी बेयर बनाकर !!
अपने पास रख लेता !!

जब खफा हो जाऊं !!
तो टेडी देकर मना लेना !!
अगर कोई खता हो जाए !!
तो गलती समझ भुला देना !!

सब तेरे मोहब्बत की इनायत है वरना !!
मैं क्या मेरा दिल क्या !!
मेरी टेडी क्या मेरी शायरी क्या !!
Happy Teddy Day !!

कली जैसी तुम हो कोमल !!
टेडी बियर जैसी हो प्यारी !!
आज कह ही देता हूं तुमसे !!
कि तुम दुनिया से भी न्यारी हो !!

Taddy Day Wishes in Hindi

जानते हैं वो फिर भी अनजान बनते हैं !!
इसी तरह वो हमें परेशान करते हैं !!
पूछते हैं हमसे कि आपको क्या पसंद है !!
खुद जवाब होकर सवाल करते हैं !!

भेज रहा हूं मैं तुम्हें एक Teddy बहुत प्यार से !!
रखना तुम इसे हमेशा संभाल के !!
हो अगर मोहब्बत मुझसे तो !!

तेरी मेरी दोस्ती का अफसाना भी है !!
इस में प्यार का खजाना भी है !!
इसलिए चाहती हूं !!
आपसे टेडी बियर मांगना !!
और आज तो मांगने का बहाना भी है !!

टेडी डे का मौका है !!
फिर क्यों आपने खुद को रोका है !!
जाओ और दे आओ अपने यार को टेडी !!
इस दिन का तो अंदाज ही अनोखा है !!

मेरी सभी रातें खूबसूरत होती !!
अगर टेडी बीयर की जगह !!
तुम मेरी बांहों में होती !!
Happy Teddy Day 2024 !!

भेज रहा हूँ टेडी तुम्हें प्यार से !!
रखना तुम इसको संभाल के !!
मोहब्बत अगर हैं तो भेज दो !!
मुझे भी एक टेडी प्यार से !!

डी डे का मौका है !!
फिर क्यों आपने खुद को रोका है !!
जाओ और दे आओ अपने यार को टेडी !!
इस दिन का तो अंदाज ही अनोखा है !!

यादों का यह कारवां हमेशा रहेगा !!
दूर होते हुए भी प्यार वही रहेगा !!
माफ़ करना मिल नही पाते आपसे मगर
यकीन रखना हर साल टेडी जरूर पहुंचेगा !!

यादों का यह कारवां हमेशा रहेगा !!
दूर होते हुवे भी प्यार वही रहेगा !!
माफ़ करना मिल नही पाते आपसे मगर !!
यकीन रखना हर साल टेडी जरुर पहुचेगा !!

Happy Teddy Bear Day

टेडी डे का मौका है !!
फिर क्यों आपने खुद को रोका है !!
जाओ और दे आओ अपने यार को टेडी !!
इस दिन का तो अंदाज ही अनोखा है !!

प्यार के तोहफे में
टेडी बियर भेज रहा हूं
टेडी की जुबानी तुमसे
I Love You कह रहा हूं
हैप्पी टेडी डे

कुछ एहसासों के साये दिल को छु जाते हैं,
 कुछ मंज़र दिल में उतर जाते हैं,
बेजान गुलशन में भी फूल खिल जाते हैं,
जब ज़िन्दगी में आप जैसे दोस्त मिल जाते है 

आज मिले तो लव पे शिकवे आ गये.
फिर खामोशी हमारे बीच आ गयी
हम खड़े रहे बहुत देर तक और वो चले गये..
हम ख़फा खफा से यों उलझे रहे
और वो प्यारा से टेडी ले कर आ गये

टेडी डे का मौका है
फिर क्यों आपने
खुद को रोका है
जाओ और दे आओ
अपने यार को टेडी,
इस दिन का तो
अंदाज ही अनोखा है
Happy Teddy Day

काश इस दुनिया पर
मेरा थोड़ा बस चलता
तुझे टेडी बीयर बनाकर
हमेशा अपने पास रखता
Happy Teddy Bear Day

चॉकलेट की खुशबू,
आइसक्रीम की मिठास,
प्यार की मस्ती
और हाथों का स्वाद
हसी के गुब्बारे और तुम्हारा साथ,
मुबारक हो आपको टेडी डे का त्यौहार।
Happy Teddy Day

तुम हमेशा मेरे भीतर रहते हो,
तुम हमेशा मेरे भीतर हंसते हो,
और मुझे खुश रखते और मुस्कुराते हो,
तुम हमेशा मुझे एक प्यारे से टेडी की तरह
एक कोमल और मार्मिक एहसास देते हो।
हैप्पी टेडी डे!

Happy Teddy Day My Love

तेरी मेरी दो ती का अफसा ना भी है,
इसमें या र का खज़ा ना भी है,
इस ए चा हते हैं आपसे टेडी यर मां गना ,
और आज तो मां गने का बहा ना भी है.
Happy Teddy Day

कुछ एहसा सों के सा ये ल को छू जा ते हैं,
कुछ मंज़र ल में उतर जा ते हैं,
बेजा न गुलशन में भी फूल ल जा ते हैं,
जब दगी में आप जैसे दो त ल जा ते है.
Happy Teddy Day 2024

न ऐसे ही गुजरते चले जा एंगेएं ,गे
हम तेरी या द में दगी गुजा रते चले जा एंगेएं गे.
Happy Teddy Day 2024

आज कल हम हर Teddy को देखकर मुस्कुराते हैं
कैसे बताएं उन्हें कि,
हमें वो ही हर Teddy में नजर आते हैं
Happy Teddy Day

कुछ एहसासों के साये दिल को छु जाते हैं,
 कुछ मंज़र दिल में उतर जाते हैं, 
बेजान गुलशन में भी फूल खिल जाते हैं, 
जब ज़िन्दगी में आप जैसे टेडी मिल जाते हैं!
(Happy Teddy Day!)

Happy Teddy Day in Hindi

दोस्ती का रिश्ता मीठा है, टेडी जितना प्यारा है, 
हमारी दोस्ती सदा रहे, 
ये मेरा वादा सच्चा है!”
(Happy Teddy Day to my dear friend!)

दूरियों के बावजूद दोस्ती कायम है,
 ये टेडी गवाह है, हैप्पी टेडी डे मेरे यार!

टेडी भले ही न बोल पाए, 
पर प्यार का इज़हार तो कराए,
 हैप्पी टेडी डे!

सिर्फ बच्चों के लिए नहीं, 
टेडी बड़ों के दिल भी जीत लेते हैं, 
हैप्पी टेडी डे!

जिंदगी की हर मुश्किल में, 
टेडी बनकर साथ देते हैं, 
प्यार और उम्मीद जगाते हैं, 
हैप्पी टेडी डे!

.

कोई खिलौना नहीं, 
प्यार का प्रतीक है, 
हर पल खुश रखता है, 
यही टेडी का जादू है, 
हैप्पी टेडी डे!

Taddy Day Wishes for life Partner

हंसते रहो, मुस्कुराते रहो,
 ज़िंदगी में टेडी बनकर प्यार फैलाते रहो, 
हैप्पी टेडी डे!

हर चुनौती का सामना टेडी जैसी हिम्मत से करो, 
हर मुश्किल को आसान बनाओ, 
हैप्पी टेडी डे!

चाहतों के रंगों में सजा है, 
गले लगाने का न्योता है, 
टेडी प्यार का पैगाम है, 
इसे पाकर हर दिल खुश है!

नन्हे हाथों में खिलौना, 
बड़े सपनों की निशानी, 
हर उम्र में खुशियां लाए,
 यही टेडी की कहानी!

हंसी के पल देकर हर गम मिटाते हैं, 
टेडी बनकर प्यार लुटाते हैं, 
शुक्रिया उनका जो टेडी देकर खुशियां बढ़ाते हैं!

बचपन के खिलौने, 
मीठी यादों के सहारे, 
इन टेडी में छुपी हैं हंसी की किलकारियां, 
उन्हें संजोकर रखते हैं प्यार से आज भी हम सब यारियां!

दुनिया भले ही बदल जाए, 
पर टेडी का प्यार सच्चा रहता है, 
हर किसी के दिल में खुशियां बिखेरता है!

We Hope You like this ”Happy Teddy Day, Teddy Day Quotation, Teddy Day Quotes, Teddy Day Wishes, Taddy Day Wishes in Hindi, Happy Teddy Bear Day, Happy Teddy Day My Love, Happy Teddy Day in Hindi, Taddy Day Wishes for life Partner” Post. Do share it with your Friends and family. For More Awesome Quotes & Shayari, Check DeepShayariQuotes Home Page.

By 2TryKar

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *