Sufi shayari28

Sufi Shayari In Hindi :  नमस्कार दोस्तो आज की खास पोस्ट मे आप सभी का स्वागत है हमारी आज की पोस्ट मे आपको पढ़ने के लिए मिलेगी बेहतरीन लव शायरी, सैड शायरी का बेहतरीन कलेक्शन जिसे आप अपने दोस्तो और परिजनो के साथ शेयर कर सकते है हमारी हमारी वेबसाइट में आपको सबसे अच्छी मजेदार शायरियां मिलेगी जिसे आप अपने व्हाट्सएप स्टेटस फेसबुक पर लगा सकते है।

तो इसलिए दोस्तो आज की न्यू ब्लॉग पोस्ट सूफी शायरी इन हिंदी में आपके साथ कुछ महत्वपूर्ण कीवर्ड साझा कर रहे है, इसमें हम आपके साथ सूफी इश्क शायरी, पीर फ़क़ीर शायरी, रूहानी इश्क शायरी, Sufi shayari for islam, Sufi poetry for love in hindi शेयर कर रहे है। हम गुजारिश करते है कि आप सभी दोस्तो को यह शायरियां पसंद आई होगी तो आइए दोस्तो बिना समय गवाएं इन शायरियो को पढ़ना शुरू करते है।

Sufi shayari

क्या एक ही चेहरा था खुदा तेरे जहां में
कोई ओर चेहरा मुझको नजर
क्यो नही आता इस जमाने में.!!

अगर तुम्हारे लिबास में जेब है तो
खुद को फकीर बताना फरेब है.!!

मेरे मौला तेरा तोहफा मिला है
ऐ इल्जाम मुझे इश्क-ए-अर्स
से आने लगे है उनके पैगाम मुझे.!!

मुस्कुराते रहो एक दिन
जिंदगी आपको दर्द देते
देते थक जाएगी !

तेरे इश्क मे हम सब से जुदा हो गए
सूफी हम और खुदा तुम हो गए !

तेरी मोहब्बत मे हम अपनो से
जुदा हो गए तुम हमे ना मिले
तो हम खुदा को प्यारे हो गए !

जिंदगी मे इश्क चाहत और रोमांस के
एहसास का कभी कोई अंत नही होता !

Sufi shayari in hindi

जब से तुम मुझे छोड़ कर गई हो तब
से मै तुम्हारे इश्क के दर्द मे जी रहा हूं !

जब आपके हाथ मे मेरा हाथ होता
है तो मुझे महसूस होता है कि यह
जिंदगी कितनी खूबसूरत है !

चांद सितारे जब तक चमकते
रहेगे इस आसमान मे मोहब्बत
जवां रहेगी इस संसार मे !

जीवन एक उपहार है जिसने
प्रेम और समझ को बढ़ाने के लिए
इंसानो को महसूस करना सिखाया है !

यह दुआ है मेरी रब से जब
तक साथ रहे आपका मेरा
तब तक बंदगी करूं जग से !

प्रेम अनंत काल का प्रतीक है
यह समय और जीवन के सभी
एहसासो को महसूस करवाता है !

प्यार एक मानसिक पागलपन है
जो ​शादी करने से ठीक हो सकता है !

Two line sufi shayari

मै वादा करता हूं कि मै तुम्हे
नहीं छोड़ूंगा और मै वादा करता
हूं कि मै उस वादे को नही तोड़ूंगा !

अगर आप कभी गलत को
जाने नही देगे तो आपको
सही व्यक्ति कभी नही मिलेगा !

अपने दर्द मे मत खो जाना
एक दिन आपका दर्द ही
आपका इलाज बनेगा !

जिस दिन मै तुमसे मिला मुझे
अपना खोया हुआ प्यार मिला !

तुम चांद की तरह खूबसूरत
हो एक अच्छे इंसान हो मै
तुम्हे दिल से प्यार करता हूँ !

हम इस दुनिया मे प्यार और
प्रेरणा से आपसे इश्क करते है
और आपकी यादो को महसूस करते है !

Sufi shayari on god

सबसे बड़ी चीज जो आप कभी
सीखेगे वह है प्यार करना और
बदले मे प्यार किया जाना !

प्यार दो दिलों का मेल है यह दो
प्यार करने वालो की गहरी समझ
और विश्वास को प्रदान करता है
और एक दूसरे का सुख दुख को
बांटने का एहसास रखता है !

मै तुमसे प्यार करता हूँ और
मै तुम्हे खोना नही चाहता !
क्योकि जिस दिन से तुम मेरी
जिंदगी में आई हो तब से मेरा
जीवन बेहतर चल रहा है !

मैं सच्चे प्रेम को दिल से महसूस
करता हूं मुझे विश्वास है कि
आप मेरी कल्पनाओं में एक
सितारे की तरह चमकते हो !

प्यार एक दोस्ती है प्यार एक
पंछी की तरह है जिसे आजाद
रहना पसंद है प्यार दिमाग को
दिल की धड़कनो से जोड़ता है!

(Source: Talks Through)

Final words on Sufi shayari


हमारी आज की पोस्ट Sufi Shayari पढ़ने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद अगर आपको यह पोस्ट अच्छी लगे जैसे सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करना ना भूले अगर इसी तरह का बेहतरीन क्वालिटी कंटेंट व्हाट्सएप स्टेटस, व्हाट्सएप शायरी पढ़ना चाहते हैं तो हमारी वेबसाइट से जुड़े रहे है यहां आपको अलग-अलग टॉपिक ऊपर नई नई शायरियां मिलेगी।

प्रिय पाठको इसे भी पढ़ें:-

By 2TryKar

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *