Sharab shayari36

Sharab Shayari : शराब एक पेय पदार्थ है शराब को बनाने में जड़ी बूटियों अनाज जो गुड और अंगूर आदि का प्रयोग किया जाता है शराब में अल्कोहल तत्व पाया जाता है जो दिमाग की सोचने की क्षमता को बढ़ाती है शराब का प्रयोग आजकल शादी और पार्टी में बहुत तेजी से चलता जा रहा है इसके बिना कोई भी त्यौहार और पार्टी पूरी नहीं होती है शराब आज के टाइम पर लोगों की जिंदगी का एक नया हिस्सा बन चुका है।

इस पोस्ट में हम आपके साथ Romantic sharab shayari, Sharab shayari for boyfriend इन्हे आप अपने दोस्तों के साथ व्हाट्सएप के माध्यम से शेयर कर सकते हैं।

Sharab shayari

जब-जब मुझे तेरी याद आती है
ये शराब अक्सर
मेरे गम भूलाती है.!!

जनाब कहां किसी की
यादें किसी को संभालती है
यादें तो बस लोगो को
मयखाने तक ले जाती है.!!

पीने से कर चुका था मैं तोबा
मगर महफिल मैं महबूबा को
देखकर नियत बदल गई !

इंसान ही तो हूं मैं आशिक
दीवाना शायर और शराबी
सब तुम्हारी मोहब्बत

तेरी जुदाई के गम को हम
भुलाने लगे है शराब पी कर
अपने दिल को बहलाने लगे है !

इश्क के नाम पर यहां
तो लोग खून पीते है
मुझे खुद पर नाज है
मै सिर्फ शराब पीता हूं !

पीकर पार्टी में रात भर सब कुछ
भुलाने लगे है नशे में अब
वो बेवफा याद आने लगी है !

Sharab shayari in hindi

मुझे थी तेरे होठों की तलब
आज मेरे लबों से यह शराब गुजरी है !

तेरी मोहब्बत का कुछ ऐसा
फरमान आया है एक हाथ में कलम
तो दूसरे हाथ में जाम है !

पर्दा तो होश वालो
से करते है हुजूर तुम बेनकाब
चले आओ हम तो नशे में है !

रूखी सी जिंदगी
गुलाबी बन गई शराब ही
जिंदगी जीने का सहारा बन गई !

शराब वो पिए जिन्हें चढ़के
उतर जाती है मैं नहीं पियूंगा
कमबख्त दिल में उतर जाती है !

नशा तो बस तेरी बातों से
ही चढ़ जाता है बिन पिए
ही मै शराबी कहलाता है !

Sharab attitude shayari

तुझे खुशी का एक
जाम भी नसीब ना होगा
मुझे इस कदर गमों
मैं शराबी बनाने वाले !

कभी अकेला नही छोड़ोगी
कहती थी तुम तेरे गम में वह
मासूम लड़का शराबी हो गया !

अरे ना मिले मोहब्बत तो क्या मर जाएंगे
हम तो शराब पीकर आराम से सो जाएंगे !

खुशियां ना जाने कहां गुम
हो गई है दारू ही हमारे
जीने का सहारा बन गई है !

रब की बनाई इस दुनिया में
दो ही चीजें खराब है
एक मोहब्बत और दूसरी शराब है !

मत पूछो इश्क में लोगो
का हाल कैसा होता है खाली
पैमाना भी भरी बोतल जैसा होता है !

Sharab ki gam bhari shayari

इश्क का जुनून सिर पर चढ़ रहा है
मयखाने से कह दो कि दरवाजा खुला रखे !

कतरे कतरे में गमों को
समेट रहा हूं ज्यादा हो गई
भाई आखरी पैग फैक रहा हूं !

तुम्हारे आंखों की तोहीन है जरा सोचो
तुम्हारा चाहने वाला शराब पीता है !

तू डालता जा साकी शराब मेरे प्यालों मे
जब तक ना निकले वो मेरे ख्याल से !

कहते है प्यार जीने नही देता
पर जनाब यह अच्छे-अच्छे
शराबियो को पीने नही देता !

Sharab shayari two line

अगर गम मेरे प्यार पर हावी ना होता
तो दोस्तो आज मैं भी शराबी ना होता !

चारों तरफ तनहाई का साया है
जिंदगी में प्यार किसने पाया है !

हम तुम्हारी यादों में झूमते है
और जमाना कहता है देखो
आज फिर पी कर आया है !

मुद्दतों बाद नशे में तुम
नजर आए हो हम पीते पीते
मर जाएं तो अब कोई गम नही !

रोक दो मेरे जनाज़े को जालिमो
मुझमें जान आ गयी है पीछे मुड़के
देखो कमीनो दारू की दुकान आ गयी है !

तू होश में थी फिर भी
हमे पहचान न पायी एक हम है
कि पी कर भी तेरा नाम लेते रहे !

कड़क ठंड में कड़क
चाय का मजा शराब पीने
वाले क्या जाने चाय का नशा !


Final words on Sharab shayari


आपको हमारी आज की न्यू पोस्टsharab shayari पढ़ने को पसंद आई होगी आप इन शायरियों को अपने डेली रूटीन में व्हाट्सएप स्टेटस के रूप में भी लगा सकते हैं तथा यदि आपको कोई कीमती सुझाव और विचार हमें देना चाहते है तो आप हमें जरूर दे सकते हैं हम आपके सुझाव का इंतजार करते है।

By 2TryKar

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *