Rajput shayari36

Rajput shayari : आज आपके सामने पेश है राजपूत शायरी का बेहतरीन कलेक्शन। इस कलेक्शन में आपको शायरी के साथ-साथ राजपूत स्टेटस की फोटोस भी मिलेगी वो भी HD क्वालिटी में। तो दोस्तो इसे अंत तक पढ़िए और इन शायरियो को अपने दोस्तो और पार्टनर के साथ सोशल मीडिया साइट पर शेयर कीजिए।

जिसमे आप पढेगे Rajput attitude shayari, Rajputana shayari तो इन शायरियो को पढ़िए और सोशल मीडिया पर शेयर कीजिए। हम गुजारिश करते है की एक बार इन रोमांटिक गुड नाईट शायरियो को जरूर पढ़िए। दोस्तों हम गुजारिश करते हैं कि आप सभी दोस्तों को यह शायरियां पसंद आई होगी तो आइए दोस्तों बिना समय गवाएं इन शायरियो को पढ़ना शुरू करते है।

Rajput shayari

अपनी जिंदगी में तो सिर्फ एटीट्यूट का जोर है
तभी तो इस जमाने में सिर्फ राजपूतो का ही शौर है..!!

राजपूत ना डरे किसी
से देश धर्म पर मरा करे
रणभूमि में लड़े काल से
प्राण दुश्मन के हरा करे.!!

राजपूतो की लाइफ
करते है दूसरो के लिए फाइट
ये बात है एकदम राइट.!!

जो शेर से लड़ जाता है
उसका खून लाल होता है
जो मौत को ललकारे वो
खून राजपूत का होता है !

नफरत नही हम
प्रेम के पुजारी है
हमे गर्व है हम
राजपूत सभी पे भारी है !

दशहत बनाओ तो
शेर जैसी वरना
खाली डराना तो
कुत्ते भी जानते है !

ज़िंदगी तो राजपूत
जिया करते है
दिगजो को पछाड़
दिया करते है !

जिनके कुल मे पैदा हुए
पृथ्वीराज महान है
भूल न जाना की हम
उन पुरखो की संतान है!

Rajput love shayari

दिल में जूनून और आग
जैसी जवानी चाहिये
राजपूतो को तो दुश्मन
भी खानदानी चाहिये !

नजाकत खाने कपड़े तक
जिसकी पहचान है
ऐसा है हमारा प्यारा लखनऊ
जो भारत की शान है.!!

हम राजपूत है हमे दोस्तो
को जज़्बात दिखाना आता है
और दुश्मनो को उनकी औकात !

राजपूत हूँ राजपूती
शान रखता हूँ और
दुश्मनो के लिये मयान
मे तलवार रखता हूँ !

बारुद जैसी है राजपूत कि
शक्शीयत जहा से गुजरते है
लोग जलना शुरु कर देते है !

इज्जत दोगे तो इज़्ज़त
पाओगे अकड दिखाओगे तो
मेरा कुछ नही उखाड पाओगे !

राजपूत हो तो खूंखार होना
चाहिये वरना खूबसूरत
तो लड़िकयां भी होती है !

Rajput shayari in hindi

जिंदगी गुजर गयी है
इम्तिहानो के दौर
से नही डरता राजपूत
ज़माने के शोर से !

Attitude मेरी शान हे
तो Ego मेरी पहचान
जोश मेरा जुनून हे
तो होश मेरी ताकत

ऐसा कोई शहर नही
जहा अपना कहर नही
ऐसी कोई गली नही
जहा अपनी चली नही !

बेशक पहन लो हमारे जैसे
कपड़े और ज़ेवर पर कहां से
लाओगे रामभक्तो वाले तेवर !

शेरो के पुत्र शेर ही ज़ाने जाते है
लाखो के बीच राजपूत
ही पहचाने जाते है !

हम मचलते है तो तूफ़ान
मचल जाते है हम बदलते है
तो इतिहास बदल जाते है !

Shayari on rajput

राजपूत के जीने का तरीका
थोड़ा अलग है राजपूत उमीद
पर नही अपनी जिद पर जीते है !

हमारा शौक तो तलवार
रखने का है बन्दूक के लिए
तो बच्चे भी ज़िद करते है !

खून मे ऊबाल वो आज भी हमारा
खानदानी है दुनिया हमारे शौक
की नही हमारे तेवर की दिवानी है !

इतिहास मे जाकर सुन
लो हमारी कहानी राजपुतो
ने खुन बहा दिया इतना
जितना नही था नदियो मे पानी !

होठो पे पुराने तराने
आ गए जिगर बड़ा था
इसलिए टकराने आ गए !

राहे बदल या बदले वक्त हम तो
अपनी मँजिल पायेगे जो समझते है
खुद को बादशाह एक दिन उसे
अपने दरबार मे जरूर नचायेगे !

Royal rajput shayari

source : Himanshu shukla

Final words on Rajput shayari


आज की यह rajput shayari की धमाकेदार पोस्ट आपको कैसी लगी। मुझे उम्मीद है, आपको यह बेहद पसंद आई होगी। दोस्तों इसे सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करना। और हमसे जुड़े रहने के लिए हमे सोशल मीडिया पर फॉलो करे।

यह भी पढ़ें :-

By 2TryKar

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *