Radha krishna shayari

Radha Krishna Shayari : आप सभी साथियों का हमारी आज की नई पोस्ट में हार्दिक स्वागत है। दोस्तो जब भी प्रेम की बात आती है तो सबसे पहले दिल में राधा कृष्ण का नाम आता है। राधा कृष्ण ने प्रेम का सही मतलब दुनिया को समझाया है। प्रेम का मतलब सिर्फ पा लेना नहीं होता बल्कि त्याग और समर्पण होता है। सच्चा प्रेम आपको जिंदगी में हर मुश्किल वक्त में भी खुश रहने की वजह देता है।

तो आइए दोस्तो आज की ब्लॉग पोस्ट में मैं अपने प्रिय पाठकों के लिए राधा कृष्ण पर कुछ चुनिंदा शायरियों का शानदार कलेक्शन लेकर आई हूं। इसमें अपने दोस्तों के लिये Radha krishna bhakti shayari आपके साथ साझा कर रही हूं। तो आइये दोस्तों बिना समय गवाये हुये इन शानदार शायरियों को पढ़ना शुरू करते है।

Radha krishna shayari

हर रंग समा जाता है उनमें मैं उनके रंग में रंग जाती हूं
वो श्याम सलोने मोहन है मेरे मैं शुभ गोपी कहलाती हूं..!!

सुनो मेरे कृष्ण कन्हैया तुम हो मेरे मन के साथी
तुम्हे ही मैंने जिंदगी में अपना सारथी बना लिया..!!

राधा कृष्ण की प्रीत है कृष्ण चित्र चोर तो
राधा उनके प्रेम में मनमीत है..!!

कान्हा की बंसी मैं राधा की ही धुन बजती है
इसी से राधा के दिल में प्रेम की जोत जलती है..!!

कुछ तो बात है सच्चे प्रेम में
जिसको देखो अधूरा है
श्याम को ही देखो राधा
के बिना कहां पूरा है..!!

सीता भी अधूरी थी राम के बिना
राधा भी अधूरी थी कृष्ण के बिना.!!

तुमसे जोड़ दूं अपने जीवन की डोर
हे कान्हा जो तू आए
मेरे दिल की ओर.!!

राधा कृष्ण का मिलन तो बस एक
बहाना था दुनियाँ को प्यार का
सही मतलब जो समझाना था !

जीने के लिए नही चाहा है तुम्हे
तुम्हे चाहने के लिए जीते है हम !

Radha krishna shayari in hindi

फूट चुकी है किरणें
सूरज की हो गयी है भोर
ढूंढने लगी है राधा
अपने कान्हा को चारो ओर.!!

तुम्हारी याद सता रही है तुम खुश हो
मेरे बगैर मुझे यह हवाएं बता रही है !

दुख जीवन मे इसलिए आते है ताकि
हम सुख का महत्व समझ सके !

कैसे लफ्जो से बया करू खूबसूरती
तुम्हारी सुंदरकाड का झरना भी तुम
हो मोहब्बत का दरिया भी तुम हो !

भरोसा और प्यार दो ऐसे पंछी है
अगर इनमे से एक उड़ जाए
तो दूसरा अपने आप उड़ जाता है !

आज वो पावन प्रेम कहाँ कहा उनसी प्रेम कहानी है
कहा वो नटखट कृष्णा है कहाँ वो राधा दिवानी है !

दरबार हजारो देखे है पर ऐसा कोई
दरबार नही जिस गुलशन मे तेरा
नूर न हो ऐसा तो कोई गुलजार नही !

श्याम तेरी बंसी मे कुछ ऐसी बात है एक
मीरा है दीवानी और राधा भी साथ है !

Radha krishna shayari two line

कान्हा के दिल में राधा का नाम लिखा है
इसी प्रेम से राधा का दिल
कान्हा के लिए सच्चा है.!!

जो प्रेम की पूजा करते है राधा
कृष्ण उनके हृदय मे बसते है !

राधा कृष्ण का मिलन तो बस
एक बहाना था दुनिया को प्यार
का सही मतलब समझाना था !

जिंदगी के रण मे खुद ही कृष्ण
और खुद ही अर्जुन बनना पड़ता है !

कान्हा को राधा ने प्यार का पैगाम लिखा
पूरे खत मे सिर्फ कान्हा कान्हा नाम लिखा !

प्रेम के दो मीठे बोल बोल कर
खरीद लो हमे कीमत से सोचोगे
तो पूरी दुनिया बेचनी पड़ेगी !

संतुष्ट मन इस विश्व
का सबसे बड़ा धन है !

मै भी अधूरा हूं तेरे नाम के बिना
जैसे अधूरी है राधा श्याम के बिना !

Radha krishna shayari love

राधे हम तेरे नैनो में खोना चाहते है
क्योकि हम तेरे दिलबर होना चाहते है.!!

जैसे राधा के दिल में कान्हा बसते है
ऐसे ही जगत में प्रेम के फूल खिलते है..!

तुम्हारी मुस्कान से ही
शुरू हुई हमारी कहानी
मुस्कुराते रहना तुम यूं ही
यही है कान्हा आखरी तमन्ना हमारी..!

प्रेम का परिचय शादी होती तो
रुकमणी के जगह राधा होती..!

सबकी हरती वो है सबकी प्यारी राधा
जो बनाते है सब के बिगड़े काम
वो है सांवरे सलोने राधेश्याम..!

यूं तो कृष्ण राधा का भी मिलन ना हुआ
पर रही कृष्ण के दिल में राधा
यह जग विदित है..!

तेरे साए में रहे सदा
इतनी सी बस दुआ कबूल कर
ए मेरे कान्हा तू भी तो कभी
मिलने की फरियाद कर..!

मन की आँखो को जब
तेरा दीदार हो जाता है
मेरा तो हर दिन प्रिय
मोहन त्यौहार हो जाता है !

Radha krishna sad shayari

जमाने में सबको खुशी चाहिए
और मुझे हर खुशी में सिर्फ तुम चाहिए.!!

इश्क किसी भी बंधन का
मोहताज नही होता
अगर होता तो क्या आज
राधा के साथ कृष्ण का नाम होता..!

भावनाओ का कहा द्वार होता है
जहा ​हरि मिले वही हरिद्वार होता है !

प्रेम की भाषा बड़ी आसान होती है राधा
कृष्ण की प्रेम कहानी यह पैगाम देती है !

प्यार मे कितनी बाधा देखी फिर
भी कृष्ण के साथ राधा देखी !

कितने सुंदर नैन तेरे ओ राधा प्यारी
इन नैनो मे खो गये मेरे बांके बिहारी !

कितने सुंदर नैन तेरे ओ राधा प्यारी
इन नैनो मे खो गये मेरे बांके बिहारी !

राधा के सच्चे प्रेम का इनाम है कान्हा
से पहले लोग लेते राधा का नाम है !

Radha krishna bewafa shayari

जब-जब राधा की आंख
से एक भी आंसू गिरा है
तब तक उसे कृष्ण के
कंधे का सहारा मिला है..!

कान्हा हरदम मेरे साथ है फिर
क्या कमी है विरह मे नही प्रेम
की वजह से आखो मे नमी है !

प्रेम को महसूस करने वाला धन्य होता है
वही तो राधा कृष्ण का परम भक्त होता है !

मेरी इस दीवानगी मे कुछ कसूर
आपका भी है तुम इतने प्यारे ना होते
तो हम भी इतने दीवाने ना होते

अभी तो बस इश्क हुआ है कान्हा
से मंजिल तो बृंदावन मे ही मिलेगी !

कितनी खूबसूरत है राधा के ख्यालो
की दुनिया माखन चोर से शुरू
होती है और कृष्ण पर खत्म !

एक तुम हो जो हर किसी की नजर मे हो
एक मै हू जिसकी हर नजर मे सिर्फ तुम हो !

यदि प्रेम का मतलब सिर्फ पा लेना होता तो
हर हृदय मे राधा कृष्ण का नाम नही होता !

हर शाम हर किसी के लिए सुहानी नहीं होती
हर प्यार के पीछे कोई कहानी नही होती !

कान्हा तुम्हे ख्वाबो मे पाकर दिल
खो ही जाता है खुद को कितना
भी रोक लो प्यार हो ही जाता है !

कृष्ण की प्रेम बाँसुरिया सुन भई
वो प्रेम दिवानी जब-जब कान्हा
मुरली बजाएँ दौड़ी आये राधा रानी !

(Source : Hardik Chauhan)

Final words on Radha krishna shayari


आप सभी प्रिय पाठकों का हमारी आज की पोस्ट radha krishna shayari पढ़ने के लिए धन्यवाद। आशा करती हूं कि आपको हमारी यह शायरियां पढ़ने में पसंद आई होगी, तो इन शायरियों को अपने दोस्तों और परिजनों के साथ फेसबुक व्हाट्सएप और पिंटरेस्ट पर शेयर कीजिए।

प्रिय पाठको इसे भी पढ़ें:-

By 2TryKar

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *