प्रोपोज़ डे पर करना चाहते हैं हाल-ए-दिल बयां, तो ये रोमांटिक मैसेजेस होंगे परफेक्ट

Best 150+ “Propose Day Shayari, Happy Propose Day, Girlfriend Propose Day, Propose Day For Husband, Propose Day Wishes In Hindi, Best Propose Day Quotes, Happy Propose Day In Hindi, Propose Day In Hindi Gif, Propose Day In Hindi Images, for Offices to share with your friends. We will provide you with the best and most unique Happy Velentine Week.

7 फरवरी को ‘वैलेंटाइन डे’ वीक की शुरुआत हो गई है। यह दिन आम लोगों के लिए बुधवार है, लेकिन इस सप्ताह को सेलिब्रेट करने वालों के लिए आज ‘Propose day’ है। इस दिन कपल्स अपने पार्टनर को हाल-ए-दिल बयां, बताते है और अपनी फीलिंग्स शेयर करते हैं। और अपने प्यार का इजहार कर सकते हैं। साथ ही इस मौके पर अपने दिल की बात कहने के लिए इन खूबसूरत और प्यार भरे संदेशों का सहारा ले भी सकते हैं।

Happy Velentine Week, click here के बारे में और अधिक जानने के लिए

हमें उम्मीद है कि आपको यह पोस्ट पसंद आएगी, और हम आपको इसे अपने दोस्तों के साथ साझा करने के लिए प्रोत्साहित करते हैं।

Propose Day Shayari

दिल मेरा तुमसे प्यार करना चाहता है,
दबी हुई मोहब्बत का इजहार करना चाहता है।
जब से देखा है मैंने तुझे, ओ सनम,
ये दिल सिर्फ तुम्हारा ही इंतजार करना चाहता है।

उनकी निगाहें क्या कमाल करती हैं, कभी हकीकत तो कभी
अफसाना बयां करती हैं, थम सी जाती हैं
उस पल धड़कनें, जब उनकी झुकी
पलकें मोहब्बत का इजहार करती है।

तेरे हंसते दिल में कभी गम न हो, तेरी मुस्कुराती
आँखें कभी नम न हो।
दुआएं करते हैं ऐसा कोई दिन न हो,
जब मेरे साथ तुम न हो।

तुमसे मिलने को दिल करता है कुछ कहने का दिल करता है।
प्रपोज डे पर कह देते हैं दिल की बात हर
पल तेरे संग बिताने को दिल करता है।
हैप्पी प्रपोज डे 2024

Happy Propose Day

मेरे साथ कुछ दूर दूर चलो, अपने दिल की सारी कहानी कह देंगे।
समझ न पाए जिस बात को तुम आंखों से,
उसे हम अपनी जुबां से कह देंगे।
हैप्पी प्रपोज डे 2024

कसूर तो था ही इन निगाहों का,
जो चुपके से दीदार कर बैठा।
हमने तो खामोश रहने की ठानी थी,
पर बेवफा ये ज़ुबान इज़हार कर बैठा।
हैप्पी प्रोपोज डे डियर!

दिल करता है जिंदगी तुझे दे दूं,
जिंदगी की सारी खुशियां तुझे दे दूं,
दे दे अगर तू भरोसा मुझे अपने साथ का,
तो अपनी सांसें तुझे दे दूं!

फ़िज़ा में महकती शाम हो तुम,
प्यार में झलकता जाम हो तुम,
सीने में छुपाए फिरते हैं हम यादें तुम्हारी,
इसलिए मेरी ज़िन्दगी का दूसरा नाम हो तुम!
Happy Propose Day My Love!

 

हर घड़ी तेरा दीदार किया करते हैं,
हर ख्वाब में तुझसे इज़हार किया करते हैं,
दीवाने हैं तेरे हम यह इक़रार करते हैं,
जो हर वक्त तुझसे मिलने की दुआ किया करते हैं!
हैप्पी प्रोपोज डे डियर!

मैं सिर्फ दो लोगों से ही प्यार करता हूं,
एक तो मेरी मां जिन्होंने मुझे जन्म दिया,
और दूसरी वो पगली जिसने मेरे लिए जन्म लिया।
Happy Propose Day Dear!

थम सी जाती हैं उस पल धड़कनें,
जब उनकी झुकी पलकें मोहब्बत का इज़हार करती हैं!

ना हम तुम्हें खोना चाहते हैं,
ना तुम्हारी याद में रोना चाहते हैं,
जब तक है मेरी जिंदगी,
हम तुम्हारे साथ होना चाहते हैं!
Happy Propose Day Dear!

मेरी सारी हसरतें मचल गईं,
जब तुमने सोचा एक पल के लिए,
अंजाम-ए-दीवानगी क्या होगा,
जब तुम मिलोगी मुझे उम्र भर के लिए!
हैप्पी प्रोपोज डे डियर!

एक बात तुम्हें बतानी है,
तुम्हारे बिना अब ये जिंदगी नहीं बितानी है!

दुनियावालों की नज़र में “I Love You” सबसे अच्छी लाइन है,
पर मेरे लिए “I Love You Too” सबसे अच्छी लाइन है,
क्योंकि “I Love You” सबको सुनने को मिलता है,
पर “I Love You Too” नसीब वालों को मिलता है!
Happy Propose Day Dear!

तेरी खुशियों को सजाना चाहता हूं,
तुझे देख कर मुस्कुराना चाहता हूं,
मेरी जिंदगी में क्या अहमियत है तेरी,
यह लफ्जों में नहीं पास आकर बताना चाहता हूं!
Happy Propose Day Dear!

सीने से लगा कर तुमसे बस इतना ही कहना है,
मुझे जिंदगी भर आपके ही साथ रहना है!
Happy Propose Day Dear!

दिल मेरा तुमसेप्यार करना चाहता है,
दबी हुई मोहब्बत का इजहार करना चाहता है।
जब सेदेखा हैमैंनेतुझे ओ सनम,
येदिल सिर्फ तुम्हारा दीदार करना चाहता है।

उन्हें चाहना हमारी कमजोरी है,
उनसे कह नहीं पाना हमारी मजबूरी है,
वो क्यों नहीं समझते हमारी खामोशी को,
क्या प्यार का इजहार इतना जरूरी है।
Happy Propose Day 2024

तुम से मिलने को दिल करता है
कुछ कहनेका दिल करता है।
प्रपोज डे पर कह डालते हैं दिल की बात
हर पल तेरेसंग बिताने को दिल करता है।
Happy Propose Day 2024

मेरे साथ कुछ दूर चलो, अपने दिल की सारी कहानी कह देंगे।
समझ न पाए जिस बात को तुम आंखों से,
उसे हम अपनी जुबां से कह देंगे।
Happy Propose Day 2024

प्यार करना सीखा है, नफरतों की कोई जगह नहीं, बस तू ही तू है
इस दिल में, दूसरा कोई और नहीं!
Happy Propose Day 2024

Girlfriend Propose Day

कब तक मैं छुपाऊं अपने दिल की बात,
तेरी हर एक अदा पर मुझे प्यार आता है!
Happy Propose Day 2024

मेरी बस एक तमन्ना थी जो हसरत बन गई,
कभी तुमसे दोस्ती थी,
अब मोहब्बत बन गई!
Happy Propose Day 2024

आज इजहार-ए-दिल का मौका हैं
तूकुबूल करेइसेयही मेरा तोहफा हैं
यूं तो महबूबा के लिए चांद तारेतोड़ लाऊ
पर येकुदरती तोहफा भी तेरेआगेफीका है।
हैप्पी प्रपोज डे 2024

आंखों की गहराई को समझ नहीं सकते,
होंठों सेहम कुछ कह नहीं सकते,
कैसेबयां करेहम अपना येहाल-ए-दिल,
एक तुम ही हो जिसके बगैर हम रह नहीं सकते।
हैप्पी प्रपोज डे 2024

उन्हें चाहना हमारी कमज़ोरी है,
उनसे कह नहीं पाना हमारी मजबूरी है,
वो क्यों नहीं समझते हमारी खामो शीको ,
क्या प्यार का इज़हार इतना जरूरी है।

ना हम तुम्हें खोना चाहते हैं
ना तुम्हारी याद में रोना चाहते हैं
जब तक है मेरी जिंदगी
हम तुम्हारे साथ होना चाहते हैं.

मेरे साथ कुछ दूर चलो,
अपने दिल की सारी कहानी कह देंगे।
समझ न पाए जिस बात को तुम आंखों से,
उसे हम अपनी जुबां से कह देंगे।

Propose Day For Husband

इस जिंदगी को जीने की तुम वजह हो मेरी,
हर समय रहो आसपास ये चाहत है मेरी।
जिसे ढूंढता था मैं बेसब्री से वो तलाश हो तुम मेरी,
क्या जिंदगी भर रहोगी तुम बनकर मेरी?

दिल जोर से धड़कने लगता है आपके मुस्कुराने से,
यादें नहीं रुकती आपके रोकने से।
इसलिए, कहना चाहता हूं प्रपोज डे के बहाने से, क्या हाथ
थामोगी मेरा लड़कर इस प्यार के दुश्मन जमाने से?

दूर मुझसे जाकर भी मुझे अपने पास पाओगी,
नफरत मुझसे करके भी मुझे अपने करीब पाओगी।
मुझे मालूम नहीं था कि तुम इस कदर मेरे रोम-रोम में बस जाओगी,
क्या कभी तुम मेरे प्यार को समझ पाओगी?
हैप्पी प्रपोज डे!

मेरे दिल में तेरी तस्वीर बसी है,
मेरे सपने में भी बस एक तू ही सजी है।
दिल से हर बार पूछता हूं, क्यों धड़ककर उसकी याद दिलाता है,
कमबख्त जवाब देता है, यहां भी तुम्हारे सपनों की राजकुमारी बसी है।

मेरे सपनों में हर रोज तू आती है,
हर सुबह मुझे तू ही जगाती है,
इतना क्यों तू मुझे सताती है,
प्यार है तो इजहार क्यों नहीं कर पाती है।

खुलकर नहीं कह पाता कि प्यार है,
देखकर तुझे लगता है, जैसे बरसों की पहचान है।
मोहब्बत का जो आज त्योहार है,
लो मैं खुलकर कहता हूं, हां मुझे तुमसे प्यार है।
आई लव यू!

Propose Day Wishes In Hindi

तुम्हारे हाथों में हाथ डाले ताउम्र चलना चाहता हूं,
तेरे नाम के साथ अपना नाम जोड़े रखना चाहता हूं।
ए-मेरी मोहब्बत, मैं तुझे अपनी जिंदगी का खुदा बनाना चाहता हूं,
अब तो यकीन कर लो कि मैं तुमको कितना चाहता हूं।

मेरे लिए जिंदगी का दूसरा नाम हो तुम,
मेरी आंखों से छलकता जाम हो तुम।
फिजा में महकती खुशरंग शाम हो तुम,
जिसमें फना हो जाऊं वो इक नाम हो तुम।

एक बात तुम्हें बतानी है,
तुम्हारे बिन हमें जिंदगी नहीं बितानी है।
हैप्पी प्रपोज डे।

मेरी हर सांस में तेरा नाम बसा है,
रूठने की तेरी अदा पर हम फिदा हैं।
प्रपोज डे के दिन माफ कर दे जो मेरी खता है,
मेरे दिल में तो बस इक तेरा ही नाम लिखा है,
तेरे बिन मेरी जिंदगी का हर इक लम्हा सजा है।
हैप्पी प्रपोज डे!

तेरे लिए इतनी मोहब्बत जितना नीला ये आसमां,
तू ही मेरी गीता और तू ही मेरी कुरान।
हैप्पी प्रपोज डे!

तू उन परियों की कहानी है,
जो दादी-नानी की याद दिलाती हैं।
आज प्रपोज डे के दिन तुझे ये बात बतानी है,
बस इक तू ही मेरी जिंदगानी है।

तेरे लिए इतनी मोहब्बत जितनी काजी के लिए कुरान,
तू मेरे दिल के इस हाल से न रह जाना अनजान।
आज अपने दिल की बात का कर रहा हूं ऐलान,
बस इक तू ही है मेरी जान।

मेरे ख्वाबों में तू है, मेरी इबादतों में तू है
मेरे ख्यालों में तू है, मेरी इरादों में तू है।
मैं जहां भी देखूं वहां तू ही तू है।
हां, मुझे जिससे प्यार है, वो भी तू है।
लव यू!

सोचती हूं, तुम्हारे बारे में सुबह शाम,
बस इस दिन का है इंतजार, कब आएगा तेरी जुबां पर मेरा नाम।

Best Propose Day Quotes

तेरे इश्क में हो गई मैं दीवानी,
आंखों से हर दम बहता है पानी।
इस वैलेंटाइन करते हैं शुरू एक नई प्यार की कहानी,
तू मेरा राजा, मैं तेरी रानी।

ये पल सपना-सा लग रहा है,
हर कोई अपना-सा लग रहा है।
सब तेरे इश्क़ का असर है,
जो मेरे सिर पर चढ़ा है।

तुम हो मेरी सांस,
तुम ही हो मेरी आस।
तुम हो मेरे सबसे खास,
तुमको अभी भी नहीं मेरे प्यार का एहसास।

कांपते लबों के पीछे कुछ अरमान छिपा रखे हैं मैंनेमैंने,
तुम्हें ताउम्र के लिए अपना बनाने के ख्वाब सजा रखे हैं मैंनेमैंने।
हैप्पी प्रपोज डे!

तुझसे बात करने का कोई दूसरा बहाना ढूंढू,
या आज सीधे इजहार-ए-मोहब्बत करूं।
खुद को तेरी आंखों में देखूं या बांहों में ढूंढू,
क्यों न आज सरेआम तुझसे प्यार का इजहार करूं।

लोग तो गुलाब से प्यार का इजहार कर गए,
हम थे कि इकरार के लिए सालों लफ्ज ढूंढते रह गए।
हैप्पी प्रपोज डे!

तुम्हें देखते रहने को जी करता है,
बहुत कुछ कहने को जी करता है।
कुछ कहने पर दिल टूटने का भी डर लगता है,
फिर भी प्रपोज करने को जी करता है।

माना तू चिखता, चिल्लाता और गुस्सा करता है,
पर एक तू ही है जो मेरे दिल विच बसता है।
तेरा हर रोज मेरे सपनों में आना-जाना है,
मुझे ये भी पता है तेरे फौलादी सीने का दिल मेरे लिए धड़कता है।

Happy Propose Day In Hindi

मेरी सारी हसरतेंमचल गईं
जब तुमनेसोचा एक पल के लिए
अंजाम-ए-दीवानगी क्या होगी
जब तुम मिलोगी मुझेउम्र भर के लिए।
हैप्पी प्रोपोज डे

प्यार क्या हैना पूछो तुम मुझसे,
क्या बतानेसेमान जाओगे?
यूं बतानेसेफायदा भी नहीं,
कर के देखो तो जान जाओगे।
हैप्पी प्रोपोज डे

दिल येमेरा तुमसेप्यार करना चाहता हैं।
अपनी मोहब्बत का इजहार करना चाहता है।
देखा हैजब सेतुम्हेंमेनेमेरेए-सनम।
सिर्फ तुम्हारा ही दीदार करनेको दिल चाहता हैं।
हैप्पी प्रोपोज डे

मुझेइन राहो मेंतेरा साथ चाहिए,
तन्हाईयो मेंतेरा हाथ चाहिए,
खुशियों सेभरेइस संसार मेंतेरा प्यार चाहिए।
हैप्पी प्रोपोज डे 2024

नजारेमिलेतो प्यार हो जाता हैं,
पलके उठे तो इजहार हो जाता हैं,
न जानेक्या कशिश हैंचाहत में
के कोई अनजान भी हमारी,
जिन्दगी का हकदार हो जाता है।
क्या तुम मेरी वैलेंटाइन बनोगी?

Propose Day In Hindi Gif

कुछ दूर मेरेसाथ चलो
हम सारी कहानी कह देंगे
समझेना तुम जिसेआंखों से
वो बात मुंह जबानी कह देंगे।
हैप्पी प्रपोज डे

उन्हेंचाहना हमारी कमजोरी है,
उन सेकह न पाना हमारी मजबूरी है,
वो क्यूं नहीं समझतेहमारी खामोशी को,
क्या प्यार का इजहार करना जरूरी है?
हैप्पी प्रपोज डे

तेरी मासूम निगाहों से प्यार करते हैं हम 
तेरी खामोश साँसों को महसूस करते हैं हम 
पर तुम कहते कुछ नहीं मुझसे 
इसलिए आज प्यार का इज़हार करते हैं हम

प्यार के दो लब्ज़ क्या कहेंगे हाल-ए-दिल 
जब दिल का हर एक तार तेरा ही नाम गुनगुनाता हैं 
लेकिन आज किसी ने कहा हैं कि मुहूर्त अच्छा हैं 
इसलिए ये पैगाम आज मेरी मोहब्बत का इज़हार करता हैं

मेरी सारी हसरतेंमचल गयी,
जब तुमनेसोचा एक पल के लिए,
अंजाम-ए- दीवानगी क्या होगी,
जब तुम मिलोगी मुझेउम्र भर के लिए
Happy Propose Day 2024

.

मेरेसाथ कुछ दूर चलो,
अपनेदिल की सारी कहानी कह देंगे।
समझ न पाए जिस बात को तुम आंखों से,
उसेहम अपनी जुबांसेकह देंगे।
Happy Propose Day 2024

Propose Day In Hindi Images

मेरे सपनों मेंहर रोज तू आती है,
हर सुबह मुझे तू ही जगाती है,
इतना क्यों तूमुझे सताती है,
प्यार हैतो इजहार क्यों नहीं कर पाती है
Happy Propose Day 2024

दिल करता हैंज़िन्दगी तुझेदे दूं
ज़िन्दगी की सारी खुशियां तुझेदे दूं,
दे दे अगर तूमुझेभरोसा अपनेसाथ का
तो यकीन मान अपनी सांसेभी तुझेदे दूं…

फिजा मेंमहकती शाम हो तुम,
प्यार मेंझलकता जाम हो तुम
सीनेमेंछुपायेफिरतेहैंहम यादें तुम्हारी
इसलिए मेरी जिंदगी का दूसरा नाम हो तुम
Happy Propose Day 2024

ना हम तुम्हेंखोना चाहतेहैं,
ना तुम्हारी याद मेंरोना चाहतेहैंजब तक है
मेरी जिंदगी म तुम्हारेसाथ होना चाहतेहैं !
Happy Propose Day 2024

अपनी मोहब्बत सेसजाना हैतुझको
कितनी चाहत हैयेबताना हैतुझको
राहों मेंबिछा के मोहब्बत अपनी
प्यार के सफर पेलेजाना हैतुझको
Happy Propose Day 2024

ना हम तुम्हेंखोना चाहतेहैं,
ना तुम्हारी याद मेंरोना चाहतेहैं
जब तक हैमेरी जिंदगी म तुम्हारेसाथ होना चाहतेहैं !
Happy Propose Day 2024

तेरे हंसते दिल में कभी गम न हो,
तेरी मुस्कुराती आंखें कभी नम न हो.
दुआ करते हैं ऐसा कोई दिन न हो,
जब मेरे साथ तुम न हो.

We Hope You like this ”Propose Day Shayari, Happy Propose Day, Girlfriend Propose Day, Propose Day For Husband, Propose Day Wishes In Hindi, Best Propose Day Quotes, Happy Propose Day In Hindi, Propose Day In Hindi Gif, Propose Day In Hindi Images” Post. Do share it with your Friends and family. For More Awesome Quotes & Shayari, Check DeepShayariQuotes Home Page.

By 2TryKar

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *