Promise Shayari : जब हम किसी इंसान से बेइंतहा प्यार करते है तो हम उसके लिए कुछ भी करने को तैयार हो जाते है उसकी खुशी के लिए अपने सारे दर्द भुला कर जिंदगी जीना सिखाते हैं प्यार एक बहुत ही खूबसूरत और हसीन एहसास है इससे ही जुड़ी इंसान की सास है प्यार इंसान को खुशनुमा और एक बेहतरीन इंसान बना देते हैं तो इस पोस्ट में हम आपके लिए प्रॉमिस शायरी लेकर आए है।
फ्रेंड्स आज की पोस्ट प्रॉमिस शायरी में हमने एचडी इमेजेस और यूनीक कंटेंट वाली शायरियों का बेहतरीन कलेक्शन लेकर आपके सामने प्रस्तुत कर रहे है दोस्तों इन शायरियों को पढ़िए। इस पोस्ट में हम आपके साथ Promise shayari for friends, Love promise shayari शेयर कर रहे है। हम गुजारिश करते हैं कि आप सभी दोस्तों को यह शायरियां पसंद आई होगी तो आइए दोस्तों बिना समय गवाएं इन शायरियो को पढ़ना शुरू करते है।
Promise Shayari
करते है तुमसे बेइंतहा इश्क ये प्रॉमिस करते है
इसीलिए तो जानम हम
तेरी कातिल अदाओ पर मरते है..!!
आवारा बादल बनकर तेरे छत पर आऊंगा
बिजलियो के साथ गरज के
अपने इश्क का इजहार करूंगा.!!
मुझसे किए वादे किसी और के साथ निभा रहे हैं
उनकी वफा को पूछो ही मत कभी मुझसे
तो कभी औरो के साथ निभा रहे है..!
इश्क करो पर ना
करो कसमे वादे
दिल तोड़ जाते है वो
जो दिखते है सीधे-साधे ..!
बात इतनी सी है
हमें तुमसे मोहब्बत है
क्या तुम्हें हम पर ऐतबार है
क्या तुम्हें भी इकरार है..
जो वादा हमेशा साथ रहने का
तूने मोहब्बत में किया था
तेरी मोहब्बत ना निभा सकी
वो वादा तेरी यादों ने बखूबी निभाया..!
मैं तो अब हर दुआ
में तुम्हारा नाम लेता हूं
क्या करूं इश्क जो तुमसे
बेशुमार करता हूं..!
Promise day shayari
यह तो पता है मुझे कि
कुछ मजबूरियों के चलते अब
चले जाओगे पर क्यों मगरूर हो इतने
की फिर वापस नही लौट पाओगे..!
प्यार के रिश्ते में
विश्वास की कमी होने
पर मोहब्बत की
खुशबू कम होने लगती है..!
तेरी खुद्दारी भी खुदा बख्श दे
तोहमत-ए-इश्क पर
जरा रहमत तो कर दे..!
तुम्हे याद कर मैंने
खुद को समझाया है
कैसे तुमने अपनी खुशी के
लिए हर वक्त मुझे रुलाया है..!
इजहार न किया न किया इंकार
बस बीच एक अनकहा रिश्ता रहा
जमाने से गुजर गए हम मिले नही
बस दोनों के बीच वादा रहा..!
सच में इरादा बना लिया है
छोड़ जाने को बस एक बार लौट
आना दफनाने इस दीवाने को..!
Happy promise day shayari
पसंद है मुझे जिद करके यूं
अपनी बाते मनवाना और
मेरी खुशी के लिए तुम्हारा
किसी भी हद से गुजर जाना..
बेवफाई में दिल और
वादे दोनो टूटते है
फिर हम खुद से और
खुदा से क्यो रूठते है..!
मत ढूंढना उस वजह को जिसने
तुम्हे खुद पर विश्वास कराया है
वजह ढूंढते-ढूंढते अक्सर
लोग खुद को खो देते है..!
तेरे दिल से निकले हुए
हर अल्फाज बया कर दूं
तेरी मोहब्बत में सब कुछ
अपना तेरे नाम कर दूं..!
Promise day hindi shayari
यकीन तो कर लो मेरी मोहब्बत पर
अपने हाथ मेरे हाथों में पर रख दो..!
मैं वचन देती हूं तुम्हें ही अर्पण
अब अपना यह जीवन करूंगी
मैं हृदय से वचन देती हूं तुम्हें
ही पति के रूप में स्वीकार करूंगी..!
Love promise status
तुमसे मोहब्बत करने का
दिल में इरादा भी बहुत है
तुम्हारे साथ निभाने के लिए
दिल में वादा भी बहुत है..!
वादों पर जरा सोच
समझ कर विश्वास करना
साहब यहां झूठे वादे करके
लोग जान तक ले लेते है..!
तू अगर इजाजत दे तो
भी हम वादा नहीं करेंगे
तुम्हे खुश तो बहुत रखेंगे
लेकिन कब तक ये नही कहेगे..!
माहौल भी पढ़ा था
गम भी हजारों फूके
छूटी ना जान फिर भी
काफिर था इश्क तेरा..!
न जाने कब उनकी
इतनी इबादत करने लगे
जो मेरा है ही नहीं उनके लिए
भी खुदा से बगावत करने लगे..!
तुम अकेले मिलोगे यह वादा करो
यूं बेरुखी से प्यार को आधा ना करो
नहीं मिलने आए किसी बेगाने से
लौट आए हो तो इश्क भी ज्यादा करो..!
Promise shayari for gf
साथ चलने के इरादों से
वह मुंह मोड़ गई है
जो मंजिल थी कभी हमारी
वह हमें तनहा सफर में छोड़ गई है..!
Promise day shayari for best friend
मैंने तेरे सारे इल्जाम झूठे कर दिए
और तुझसे हमेशा इश्क करने के
अपने सारे वादे पूरे कर दिए..!
मैं जाम पीता रहा वो पिलाते रहे
मैं रोता रहा हूं और वो रुलाते रहे
जाम लाकर रखा था मेरे सामने
वह नजर से पिलाती तो मानू उसे..!.
वादे तो हजार है करने को
मगर तोड़ने का हुनर हमें
आता ही नही प्यार तो हम
औरों से भी कर लेते पर
हमें आपके अलावा किसी
से जताना आता ही नहीं..!
वो आकर फिर से मेरे
रूह को तड़पाने लगी है
जो कसमें थी खाई प्यार में
उसमें अब दरार आने लगी है..!
चलो एक आखरी शायरी
आपके नाम करता हूं वो
जो कसमे वादे किए थे तुमसे
अब उससे आजाद करता हूं..!
क्यों करते हो झूठे वादे
जब निभाना नहीं था
अगर छोड़कर जाना ही था तो
मेरी जिंदगी में आना ही नहीं था..!
सारी रात फलक से सितारे चुनने है
ये फरमाइश है मैं उनकी मांग भरू..!
Final words on Promise shayari
दोस्तों आपको हमारी आज की promise shayari पढ़कर कैसी लगी आप हमें जरूर बताएं और इन शायरियों को अपने मोबाइल पर स्टेटस के तौर पर भी आप इन्हें प्रयोग कर सकते हैं यदि आप हमें कोई सुझाव और सजेशन देना चाहते हैं तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके दे सकते हैं हम से जुड़े रहने के लिए आप हो हमारे वेबसाइट Shayarifarm.com पर विजिट कीजिए।