Poetry Shayari : दोस्तो हम सभी जानते हैं कि कविताओ का हमारे जीवन में कितना प्रभाव पड़ता है। समाज में हमेशा से कई बड़े बदलाव लाने में कविताओं का बहुत महत्वपूर्ण योगदान रहा है। जब हम किसी बात को कविता के माध्यम से बोलते है तो इस तरीके से बोलने का अंदाज बहुत ही प्यारा लगता है। इससे हम लोगों से दिल की गहराई से जुड़ सकते है। कविताएं जिंदगी को एक नए अंदाज में जीने का संदेश देती है।
तो इसलिए दोस्तों आज की विशेष पोस्ट में हम आपके लिये लेकर आये है कविताओं की विशेषता को दर्शाती खास शायरियाँ, जिन्हे आप सोशल मीडिया पर शेयर कर सकते है। इस पोस्ट में हम आपके साथ कुछ महत्वपूर्ण कीवर्ड साझा कर रहे है जो इस प्रकार है जैसे Love poetry shayari, Funny poetry shayari, New poetry shayari आदि।
Poetry shayari
तारीफ करते ना थकते थे
जो कल तक
आज क्यो उस शख्स को
मैं पराई लगती है.!!
अपनी खुशियों में ही अब हम मगरूर रहते है
मोहब्बत से इसलिए अब हम दूर रहते है.!!
एक बात मुझको ले
जाती है परेशानी में
जिसको चाहा वो
नही है मेरी कहानी में..!
तेरे हुनर का मै कायल हुआ है
तेरे धोखे देने से मेरा
दिल जख्मी हुआ है..!
रास्ता हमे देखकर हंसने लगता है
जब मै तेरा दीदार करती हूं.!
एक दूजे से उन्हे क्यो बेहताशा प्यार है
जब दोनो के दरमियां खड़ी
एक मजहबी दीवार है..!
यूं तो कोई वजह
नही मेरे मुस्कुराने की
पर तेरी भोली सूरत देखकर
मैं अक्सर खुश हो जाता हूं..!
यहां पर दो लोग मिल रहे है
अभी यहां कोहरा घना रहेगा
वो खुदकुशी के मिजाज का
वो जिंदगी से खफा रहेगा..!
Shayari poetry in hindi
सारी दुनिया के रूठ जाने की
परवाह नहीं मुझे
बस इक तेरा खामोश रहना
बहुत तकलीफ़ देती है।
तय है बदलनाए हर चीज
बदलती है इस जहां में
किसी का दिल बदल गया
किसी के दिन बदल गए।
रोज़ रोज़ गिर कर भी मुकम्मल खड़ा हूँ
ऐ मुश्किलों देखो मैं तुमसे कितना बड़ा हूँ।
तेरी हर खुशी हर गम को
अपना बनाना चाहता हूं
पास आओना मै तुम्हे
अपना बनाना चाहता हूं।
यूं तो किसी चीज के मोहताज नही हम
बस एक तेरी आदत सी हो गयी है।
बिगाड़ के रख देती है ज़िन्दगी का चेहरा
ए मोहब्बत तू बड़ी तेजाबी चीज़ है।
Love poetry shayari
जिंदगी की हर मोड़ पर
हम तेरा साथ देंगे
चाहे जितना दूर रहो मगर
हमेशा तुम्हारे दिल के पास रहेंगे।
बिन दिल के जज्बात अधूरे
बिन धड़कन अहसास अधूरे
बिन साँसों के ख्वाब अधूरे
बिन तेरे हम कब हैं पूरे।
क्या बताये कैसे कैसे मिल जाते हैं लोग
रहमदिल क्या हुए रोज छल जाते हैं लोग।
ज़ुल्फों को उंगलियों से
किनारे किया ना कर
दिल मेरा आवारा है इसे
और बिगाड़ा ना कर।
चटख़ रहा है जो रह रह के मेरे सीने में
वो मुझ में कौन है जो टूट जाना चाहता है।
Sad shayari poetry in hindi
तुम लौट के आ जाना जब
भी तेरा दिल करे
सो बार लौट के आ ओगे
फिर भी मुझे अपना ही पाओगे।
आँखे खुली जब मेरी तो
जाग उठीँ हसरतेँ सारी
उसको भी खो दिया मैँने
जिसे पाया था ख़्वाब मेँ।
हर वक़्त नया चेहरा हर वक़्त नया वजूद
आदमी ने आईने को हैरत में डाल दिया है।
बस यही दो मसले जिंदगी भर ना हल हुए
ना नींद पूरी हुई ना ख्वाब मुकम्मल हुए !
तबाह होकर भी तबाही दिखती नही
ये इश्क़ है इसकी दवा कहीं बिकती नहीं।
Two Line poetry shayari
लेती नहीं दवाई माँ जोड़े पाई-पाई माँ
दुःख थे पर्वत राई माँ हारी नहीं लड़ाई माँ ।
हमारी पसंद अपनी निगाह से न तोलिये
यह दिल के मामले हैं इनमें न बोलिये!
जिसके लफ़्ज़ों में हमे
अपना अक्स मिलता है
बड़े नसीबों से ऐसा कोई
शख़्स मिलता है।
रिश्ता बनाया है तो निभायेंगे
हर वक्त तुमसे लड़ेंगे और तुम्हे मनायेंगे!
कौन हूँ मैं ऐ जिंदगी तू ही बता
थक गया हूँ मैं खुद का पता ढूँढते ढूंढ़ते!
Poetry shayari status
कहीं हर ज़िद पूरी कहीं ज़रूरत भी अधूरी
कहीं सुगंध भी नही कहीं
पूरा जीवन कस्तुरी।
निगाहें नाज करती है फलक
के आशियाने से
रूठ जाता है खुदा भी
किसी का दिल दुखाने से।
दीवाना उस ने कर दिया
एक बार देख कर
हम कर सके न कुछ
भी लगातार देख कर।
ज़ख़्म खरीद लाया हूं बाज़ार-ए-इश्क़ से
दिल ज़िद कर रहा था मुझे इश्क चाहिए।
Shayari on poetry
दिखने में वो बहुत गरीब थी साहब पर
उसकी हँसी किसी शहजादी
से कम नहीं थी!
मोम के पास कभी आग को लाकर देखूँ
सोचता हूँ कि तुझे हाथ लगा कर देखूँ!
शोर दुनिया का एक तरफ है दिल की
वीरानी एक तरफ
साडी दुनिया एक तरफ है दिल की
दीवानगी एक तरह !
कर दे नजर-ए-करम मुझपर मैं तुझ पर
एतबार कर लूँ
दीवाना हूं मैं तेरा ऐसा कि दीवानगी की
हद पार कर लूं।
चलो आज अपना हुनर आज़माते हैं
तुम तीर आजमाओ हम अपना जिगर
आज़माते हैं।
Poetry in hindi shayari
अभी नादाँ हु इश्क में जताऊ कैसे
प्यार कितना है तुमसे बताऊ कैसे
बहुत चाहत है दिल में तुम्हारे लिये
तुम ही कहोए तुम्हें अपना बनाऊ कैसे!
वो एक ख्याल है मेरा
जो अक्सर मेरे सुकूँ से लड़ता है।
शायर कह कर मुझे बदनाम
ना करना दोस्तो
में तो रोज़ शाम को दिन भर
का हिसाब लिखता हूँ।
मुबारक हो सबको समा ये सुहाना
मैं खुश हूँ मेरे आसूओंपे ना जाना
मैं तो दीवानाए दीवानाए दीवाना!
ऐसा नही की आपकी याद आती नही
ख़ता सिर्फ़ इतनी है के हम बताते नही!
जिसको आज मुझमें हज़ारों गलतियां नज़र आती हैं
कभी उसी ने कहा था तुम जैसे भी हो मेरे हो।
Romantic hindi poetry shayari
हजारों तरह के ये होते हैं आँसू
अगर दिल में ग़म हो तो रोते हैं आँसू
खुशी में भी आँखे भीगोते हैं आँसू!
अक्सर दिखावे का प्यार ही शोर करता है
सच्ची मोहब्बत तो इशारों
में ही सिमट जाती है।
ज़िन्दगी यूँ ही बहुत कम है
मोहब्बत के लिए
फिर एक दूसरे से रूठकर
वक़्त गँवाने की जरूरत क्या है।
ये शहनाईयाँ दे रही है दुहाई
कोई चीज अपनी हुई है पराई
किसी से मिलन है किसी से जुदाई!
मेरे इश्क़ के तरीके बेहद जुदा हैंऔरों से
मुझे तन्हा होने पर भी
इश्क़ करना आता है!
तेज़-रफ़्तार हवाओं को ये एहसास कहाँ
शाख़ से टूटेगा पत्ता तो किधर जाएगा।
New poetry shayari
दिल से तेरा ख्याल ना जाए तो क्या करूँ
मैं क्या करूँ कोई ये
ना बताए तो क्या करूँ।
चाँद भी झाँकता है खिड़कियों से मेरी
तन्हाईयों की चर्चा अब आसमानों में है।
वहाँ मोहब्बत में पनाह मिले भी तो कैसे
जहाँ मोहब्बत बे पनाह हो।
Emotional poetry shayari
मोहब्बत का ख़ुमार उतरा तो
ये एहसास हुआ
जिसे मन्ज़िल समझते थे
वो तो बेमक़सद रास्ता निकला।
किसी ने मुझसे पूछा ज़िन्दगी
कैसे बर्बाद हुई मैंने ऊँगली उठायी और
मोबाइल पर रख दी।
खुशनसीब हैं बिखरे हुए यह ताश के पत्ते
बिखरने के बाद उठाने वाला
तो कोई है इनको!
Final words on Poetry shayari
तो प्रिय पाठको आज की इस पोस्ट poetry shayari को पढ़ने के लिये आपका धन्यवाद। आपको यह शायरी की पोस्ट पढ़कर कैसा लगा कमेंट बॉक्स में कमेंट करके जरूर बताएं। और मेरे पाठकों अगर आप इसी तरह की मोटिवेशनल शायरी, लव शायरी, सैड शायरी, दिल शायरी पढ़ना चाहते हैं। तो मेरी साइट पर जरूर विजिट करें यहाँ आपको यूनिक कंटेंट और अच्छे क्वालिटी की इमेजेज मिलेंगी जिन्हे आप सोशल मीडिया पर आसानी से शेयर कर सकते हैं।