Maut shayari40

Maut Shayari : मौत एक ऐसा मंजर है, जिसको कोई नही चाहता, पर यह प्रकृति का नियम है। जिस जीव ने इस धरती पर जन्म लिया है। उसे एक न एक दिन इस धरती से जाना ही है। मौत एक ऐसी सच्चाई है जिसे ना तो बदला जा सकता है और ना ही टाला जा सकता है तो इसलिए दोस्तों तक भी इस दुनिया में रहना है हमें अपनी जिंदगी को हंसते और मुस्कुराते हुए जीनी चाहिए।

तो प्रिय पाठको इन्ही बातो को मध्य नजर रखते हुए हमने आज की न्यू पोस्ट में मौत पर रुलाने वाली शायरियां लेकर आएं है। इसमें हम आपके साथ Kafan maut shayari, Neend aur maut shayari, Zindagi maut shayari साझा कर रहे है। हम गुजारिश करते है कि आप सभी दोस्तो को यह शायरियां पसंद आई होगी तो आइए दोस्तों बिना समय गवाएं इन शायरियो को पढ़ना शुरू करते है।

Maut shayari

ए जिंदगी बहुत मजबूर थे हम
क्या करे इश्क के नशे में चूर थे हम
इसीलिए मौत के करीब थे हम.!!

तकदीर में लिखा होगा मिलना
तो मिल ही जाएंगे वरना इस
जमाने को हम अलविदा कह जाएंगे.!!

कभी-कभी वहां जाने का मन करता है
जहां से फिर कोई वापस नही आता है..!

खाली हाथ लौट आने
की आदत डाल ले ए दिल
सजा-ए-मौत तोहफे में
मिल जाती है इस जमाने में..!

तेरे इश्क और यादों से दूर जा रही हूं
मै अब मौत से मिलने जा रही हूं !

तुमसे मोहब्बत करना मेरी खता हो गई
मौत ही मेरी जिंदगी की सजा हो गई !

मुझे यार कहने वाले दोस्ती
का फर्ज अदा करना
जीने की ना सही पर
मेरे मरने की दुआ करना !

जिंदगी में मुश्किलें बढ़ने लगी है
मौत मेरा इंतजार करने लगी है !

ए जिंदगी अब मेरा हिसाब
मुनासिब कर दे मौत से
मेरी मुलाकात करा दे !

Maut Ki Shayari

तेरे जनाजे को देख पाना
मेरी हिम्मत थी आंसुओं
से जो बुझ जाए वह
जलती चिता तेरी थी !

जिंदगी जीनी है तो
जिंदा दिल लेकर जियो
मरने के बाद कौन सा
आशिक अपने साथ होगा !

मौत को यूं ही बदनाम करते हैं लोग
तकलीफ तो साली जिंदगी देती है !

सुलगती जिंदगी से मौत
आ जाए तो बेहतर है
हमसे दिल के अरमानो
का अब मातम नही होता !

कदर करनी है तो जीते जी करो
वरना मौत के बाद तो नफरत
करने वाले भी रो देते है !

ऐ मौत तुझे एक दिन आना है भले आ जाती
शब्-ए-फुरकत में तो एहसान होता !

Maut shayari in hindi

कौन सा गुनाह किया तूने ए दिल ना
जिंदगी जीने देती है और ना मौत आती है !

हमारे प्यार का यूँ इम्तिहान न लो
करके बेरुखी मेरी तुम जान न लो !

मौत जरा इंतजार कर खुशियां मना रही हूं मैं
तू तैयारी पूरी कर ले तुझसे मिलने आ रही हूं मैं !

किसी कहने वाले ने भी क्या खूब कहा है कि
मेरी ज़िन्दगी इतनी प्यारी नहीं की मैं मौत से डरूं !

Maut shayari two line


Final words on Maut shayari


प्रिय पाठकों आप सभी को हमारी आज की न्यू पोस्ट maut shayari पढ़कर कैसी लगी। आप हमें कमेंट करके जरूर बताएं। इस पोस्ट के बारे में यदि आप कोई सजेशन हमें देना चाहते हैं तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में अपने विचार लिखकर भेजिए। इन शायरियों को अपने दोस्तों और परिजनों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर कीजिए।

By 2TryKar

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *