Manane wali shayari : प्यार में अक्सर रूठना मनाना चलता ही रहता है। यह ज्यादातर प्रेमी-प्रेमिका और पति-पत्नी में होता है। नाराज या गुस्सा होने का मुख्य कारण गलतफहमी, नादानी, अपरिपक्वता होता है प्रेमिका या पत्नी को मनाने का सबसे अच्छा तरीका यही है कि आप की गलती हो या ना हो फिर भी अपनी गलती मान ले। किसी रूठे को मनाने के लिए खुद को थोड़ा वक़्त दे. जल्दबाजी ना करें। जब कोई रूठ जाता है तो वो गुस्से में होता है जब तक वो गुस्से में होता है।
तो इसलिए हम आज आपके लिये लाये हैं, रुठने-मनाने की शायरी, जो आपको रूठे हुए अपनो व दोस्तों को मनाने में मदद करेगी। इसमें हम आपके साथ रूठी प्रेमिका को मनाने की शायरी, दोस्त को मनाने की शायरी, Manane wali shayari for fb, Manane wali shayari for whatsapp साझा कर रहे है इन शायरियों को पढ़िए और इसे ज़्यादा से ज़्यादा शेयर कीजिए।
Manane wali shayari
फासलो की ताकीद है नज़दीकियो को
लोग बाते बनायेगे तेरे मेरे इश्क की
जरा दूर रहा करो तुम.!!
सारी उम्र करते रहे इंतज़ार तेरे
रुठने का कभी तो मौका दिया
होता तूने मनाने का उन्हे रूठने
मे वक़्त नही लगता मेरे पास
वक़्त नही मनाने को !
सांसे रुक सी गई है आपके जाने से
अब लौट भी आओ मेरी जान
किसी बहाने से !
मनाने को खुशियो का यह दौर है
पर हम जानते है हकीकत कुछ और है !
आज तो मैने खुद से एक वादा
किया है माफ़ी मागूगा तुझसे यह
तुझे रुसवा किया है हर मोड़ पर
रहूँगा मै तेरे साथ साथ अनजाने मे
तो मैने तुझको बहुत दर्द दिया है !
दिल से तेरी याद को मैंने जुदा तो नही किया
रखा जो तुझे याद कुछ बुरा तो नही किया
हम से तू नाराज़ है किस लिये बता तो जरा
हमने कभी तुझे खफा तो नहीं किय
Manane wali shayari in hindi
तुम रूठ गए तो हम मनाने
आ जाएंगे आप पर हम
अपना हक़ जताने आ जायेगे !
काश ये दिल बेजान होता
ना किसी के आने से धडकता
ना किसी के जाने पर तडपता !
खता हो गयी तो फिर मुझे सज़ा
सुना दो दिल में इतना दर्द क्यूँ है
ये वजह बता दो देर हो गयी याद
करने मे मुझे जरूर लेकिन तुमको
भुला देगे ये ख्याल तो मिटा दो
तुम्हारी हर अदा है सबसे
नियारी जब रूठ जाती हो तुम
तो लगती हो बहुत प्यारी !
देखा है जिंदगी मनाने को कुछ
इतने करीब से लगने लगे
है तमाम चेहरे अजीब से !
उफ़ उसके रूठने की अदाये भी
गजब की थी बात बात पे कहना की
सोच लो फिर बात नही करुँगी !
Girlfriend ko manane wali shayari
तुम हो मेरी धड़कन तुम हो
मेरी जान मान जाओ न अब
और कितना करेंगे हमें परेशान !
एक तुझे याद करने की
वो आदत अब भी बाकी है !
तुम हँसते हो मुझे हँसाने के लिए
तुम रोते हो तो मुझे रुलाने के लिए
तुम एक बार रूठ कर तो देखो
मर जायेगे तुम्हें मनाने के लिए !
मेरी आंखो मे तुम अपनी
दुनिया बसा लेना मेरे दिल
मे तुम अपना घर बना लेना !
ज़माने से रुठने की जरूरत ही क्यो है
जब मेरे अपने ही मेरे बने रकीब है !
धड़कन बनके जो दिल मे
समा गए है आंसू निकल
आये जब वो याद आ गए !
Ladki ko manane wali shayari
यहाँ जरुरतो के हिसाब से सब
बदलते नकाब है अपने गुनाहो
पर सौ पर्दे डालकर हर शख़्स
कहता है साला जमाना बड़ा ख़राब है !
तू जो रूठ्ने लगा है
दिल टूटने लगा है
अब सब्र का भी दामन
मुझसे छूटने लगा है !
बात न करने की हमे
कोई वजह नही दे रहे हो
पता नही हमे रूठने की
सजा क्यो दे रहे हो !
नफरत करोगे तो अधुरा
किस्सा हूँ मै मोहब्बत करोगी
तो तुम्हारा ही हिस्सा हु मै !
बहुत उदास है कोई शख्स तेरे जाने से
हो सके तो लौट के आजा किसी बहाने से
तू लाख खफा हो पर एक बार तो देख ले
कोई बिखर गया है तेरे रूठ जाने से
कब तक रह पाओगे आखिर यूँ दूर हमसे
मिलना पड़ेगा कभी न कभी ज़रूर हमसे
नज़रें चुराने वाले ये बेरुखी है कैसी
कह दो अगर हुआ है कोई कसूर हम से !
Manane wali shayari two line
वो मेरे कुछ अपने ही थे
जो आग लगाकर देखने
आए कुछ बचा तो नही !
मान जाना मेरी जान और
कितना हमे रुलायेगी रह
नहीं सकते बात किये बिना
और कितना हमें तड़पाएंगी
तू एक नज़र हम को देख ले बस
इस आस में कब से बेकरार बैठे है !
कब तक रह पाओगे आखिर यूँ दूर हमसे
मिलना पड़ेगा कभी न कभी ज़रूर हमसे
नज़रे चुराने वाले ये बेरुखी है कैसी
कह दो अगर हुआ है कोई कसूर हमसे !
तेरे साथ का मतलब जो भी हो
तेरे बाद का मतलब कुछ भी नही !
Manane wali shayari for boyfriend
बिगड़ी हुए समय को
सवारने में लगा हूँ
मेरी जान मुझसे रूठी है
उसे मनाने में लगा हूँ !
निकला करो इधर से भी होकर कभी कभी
आया करो हमारे भी घर पर कभी कभी
माना कि रूठ जाना यूँ आदत है आप की
लगते मगर हैं अच्छे ये तेवर कभी कभी
आज मांगता हूँ मे
अपने प्यार का इन्साफ
हो गयी गलती मुझसे
PLEASE करदो ना माफ़ !
हिम्मत तो इतनी थी कि
समुद्र भी पार कर सकते
थे मजबूर इतना हुए कि दो
बुंद आंसूओं ने डुबा दिया !
हमसे कोई खता हो जाये तो माफ़ करना
हम याद न कर पाएं तो माफ़ करना
दिल से तो हम आपको कभी भूलते नहीं
पर ये दिल ही रुक जाये तो माफ़ करना
हर एक पल उनकी याद में बिताते है
जान निकल जाती है जब वो रूठ जाते है !
Manane wali shayari for wife
हारने की आदत सी हो गयी है
न जाने क्यूँ ये जिंदगी क़यामत
सी हो गयी है ऐसा लगता है
की हार चूका हूँ मै सब कुछ
फिर भी मुकद्दर को बदलने
की चाहत सी हो गयी है !!
इस कदर मेरे प्यार का इम्तेहान न लीजिये
खफा हो क्यूँ मुझसे यह बता तो दीजिये
माफ़ कर दो गर हो गयी हो हमसे कोई खता
पर याद न करके हमें सजा तो न दीजिये !
बेनाम सा यह दर्द ठहर क्यों नही जाता
जो दूर है वो दिल से उतर क्यो नहीं जाता !
हम रूठे भी तो किसके भरोसे
रूठे कौन है जो आयेगा हमे मनाने
के लिए हो सकता है तरस आ भी
जाये आपको पर दिल कहाँ से
लाये आपसे रूठ जाने के लिये !
होठो पे व ख़्वाहिशे आँखो मे
हसीन अफ़साने है तू अब भी एक
मदहोश गज़ल हम अब भी तेरे दीवाने है !
तुम खफा हो गए तो कोई ख़ुशी न रहेगी
तुम्हारे बिना चिरागों में रोशनी न रहेगी
क्या कहे क्या गुजरेगी इस दिल पर
जिंदा तो रहेंगे पर ज़िन्दगी न रहेगी !
Manane wali shayari for husband
यूं मुझ पे अपनी नजरों का कहर
न ढाओ मैं हर जाम को भुल जाता
हुँ जब इन मे मैं डुब जाता हुँ !
जिंदगी हमारी बदलने लगी है तुम्हारे
आने के बाद ख्वाहिशे पूरी होने लगी है
तुम्हारे आने के बाद जहां हमारी ज़िंदगी
तन्हा थी भीड़ मे आज खुशियां से
भरने लगी तुम्हारे आने के बाद !
हर रात एक अजीब सी बेचैनी रहती
है लेकिन बताऊ किसको हर सुबह
तुमसे बात करने की एक आस
होती है लेकिन समझाऊ किसको !
मिले जो आप कुछ ख़ास मिला हमे तन्हा
ज़िंदगी मे एक खूबसूरत साथ मिला हमे
जिस प्यार की होती है सब को अपनी
ज़िंदगी मे चाहत बस वही प्यार
का एहसास आज मिला हम
यूँ एक बार आजमा के देख
तेरे दिल में बस जाऊंगा
मैं तो प्यार का हूँ प्यासा
तेरे आगोश में मर जाऊॅंगा !
साँस थम जाती हे पर जान नही
जाती दर्द होता हे पर आवाज़
नही आती अजीब लोग हे इस
ज़माने मे कोई भूल नही पता
ओर किसी को याद नही आती !
Manane wali shayari hd image
हमे धोखा दिया आपने फिर
भी चाहत आपकी है
बस एक बार झाक के तो
देखिए हमारी आंखो मे !
मजबूर नही करेगे तुम्हे बात
करने के लिए चाहत होती तो
तुम्हे भी दिल करता बात करने का !
आपसे मोहब्बत कितनी है
वजह पूछोगे तो सारी उम्र
गुजर जाएगी कहा ना अच्छे
लगते हो तो बस लगते हो !
ऐसा नही है की दिन नही ढलता
या रात नही होती सब अधूरा सा
लगता है जब तुमसे बात नही होती !
क्या बात है बड़े चुपचाप से बैठे हो
कोई बात दिल पे लगी है
या दिल कही लगा बैठे हो !
अहमियत आपकी बता नही
सकते रिश्ता क्या है
आपसे मेरा समझा नही सकते !
Manane wali shayari hd photo
तेरा ख़याल तेरी तलब और तेरी आरज़ू
इक भीड़ सी लगी है मेरे दिल के शहर मे !
खुद का भी हाल देखने की फुरसत
नही है मुझे और वो औरो से बात
करने का इलज़ाम लगा रहे है !
तुम इतना जो मुस्कुरा रहे हो
क्या ग़म है जिस को छुपा रहे हो
दर्द का एहसास तो तब होता है !
आज वो कुछ रूठे-रूठे से है
दिल में कुछ बात छुपाए से हे !
जब किसी से मोहब्बत हो और
उसके दिल में कोई और होता है
वक्त के बदल जाने से इतनी
तकलीफ नही होती है !
पल भर भी नही देखा मेरी तरफ हम
ना जाने क्या खता करे बैठे है !
Manane wali shayari for girls
तू नाराज है
मुलाकातों की हमें जरुरत नही
हमारे दिल में रहो इतना काफी है !
किसी की यादो से अगर ज़िन्दगी
गुज़र जाती तो कभी कोई इंसान किसी
के मिलने का फरियाद नहीं करता !
दिल खामोश तड़प रहे है हम
तुमसे एक अल्फाज के लिए तोड़ दो
खामोशी हमें जिन्दा रखने के लिए !!
Manane wali shayari for boys
सब कुछ पा लिया है बस तुझे पाना बाकी
सब कुछ है घर में बस तेरा आना बाकी है !
लड़ना तो तुझसे सिर्फ एक
बहाना है असलियत में तो
मुझे तेरे साथ वक़्त बिताना है !
तू रूठे हजारों बार फिर भी मना
लूँगा तुझे मगर देख मोहब्बत के
बिच कोई दूसरा न आजाये !
Final words on Manane wali shayari
दोस्तों हमारी पोस्ट Manane wali shayari पढ़ने के लिए धन्यवाद। अगर आपको हमारी शायरी पसंद आई हो तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं, और अगर आप इससे जुड़ा कोई सुझाव देना चाहते हैं तो कमेंट बॉक्स में कमेंट करके हमें दे सकते हैं।आप हमे Facebook, Instagaram और Pinterest पर भी फॉलो कर सकते है।