Mahadev quotes in hindi

Mahadev Quotes in Hindi : नमस्कार साथियों इस जग के चराचर स्वामी भगवान महादेव को कौन नही जानता है। ये सृष्टि उनकी ही देन है। महादेव के पास अपार शक्तियाँ है। इन्होंने जग कल्याण के लिए प्राणहारी हलाहल विष को भी पी लिया था। भगवान महादेव को उनके अनेकों नामों से पुकारा जाता है जैसे की भोलेनाथ, कैलाशपति, गौरीपति, शंकर, शिवजी, त्रिनेत्री, महाकाल आदि आज की ब्लॉग पोस्ट में हम आपके लिए महादेव कोट्स इन हिंदी का बेहतरीन कलेक्शन लेकर आए है।

भगवान शंकर की महिमा अनंत है इसलिए आज की इस पोस्ट महादेव कोट्स इन हिंदी में भगवान महादेव से सम्बंधित कोट्स Lord shiva quotes in hindi आपके साथ साझा कर रहे है। कुछ ऐसी ही शायरियां हम आज खास आपके लिए प्रस्तुत करने जा रहे है।

Mahadev quotes in hindi

शुभ कार्य ही जिसका शिरोधार्य है
ओर धर्म जिसका रक्षक है
ऐसे ही कैलाश नाथ हम आपके भक्त है..!!

सौंप दिया खुद को आपकी चरणों में
बाबा अब आप ही मेरे
दुखों का निदान कीजिए..!!

मेरी हर दुआ कबूल हो गयी
जबसे महादेव की कृपा मुझ पर हो गयी..!!

अस्त्र जिनका त्रिशूल है
डमरु इनको प्रिय है
निवास जहां करते है
कैलाश पर्वत इनको प्रिय है..!!

अपनी तो बस इतनी सी ही कहानी है
मेरी दुनिया तो सिर्फ महादेव की दीवानी है..!!

कण कण में जहां शंकर है
वही घाट बनारस हो जाऊं
वरदान दो तुम में गंगा काशी मैं
मोक्ष प्रदायक कहलाऊं.!!

अपने भक्तों पर
जिन का उपकार महान है
ऐसे ही त्रिनेत्र धारी महादेव है.!!

क्रोध में महादेव का शरीर हो जाता है अंगार
तब करते है वह सारे असुरों का संहार ..!

हे भोलेनाथ मै सेवक आपका
मेरी प्रार्थना स्वीकार करो इस
भवसागर में मेरी नैया पार करो..!

परवाह नही मुझे किसी के साथ की
जब मुझ पर कृपा हो भोलेनाथ की..!

महादेव नाम इस धरती का आधार है
इसी से उत्पन्न पूरा संसार है ..!

Mahadev quotes in hindi two line

हे भोलेनाथ खूंखार मुझे बनना नही
मेरे दिल में भक्ति की लौ जलाए रखना !

तू गीता का ज्ञान है तू
मंदिर है तू शमशान है
तू कृष्ण का सुदर्शन है
तू ​ही जीवन का दर्शन है ..!

भक्त हूं भोलेनाथ का जिसकी
यह पूरी दुनिया दीवानी है
भोलेनाथ से जुड़ी मानव
​कल्याण की कहानी है ..!

विष्णु सर्पस्याही है गले
शंकर भी भुजंग धारे है
मुझको खुदा कहो आस्तीनो
के सांप मैंने भी पाले है ..!

हर भक्तों के मन में गूंजे एक ही नारा
शिव से जुड़ा रहे यह संसार सारा ..!

तू ही मुनि तू ही ज्ञान तू
ही तपस्या तू ही ध्यान है
तू ही भविष्य तू ही वर्तमान है

विश के प्रभाव से भोलेनाथ
का गला नीला हो गया तभी से
भोलेनाथ का नाम नीलकंठ हो गया!

सृष्टि के रचयिता और राक्षसों के अंत है
आदिशक्ति से प्रिय भक्तों से प्रेम अनंत है ..!

मुझे रंगों का कोई मोह नही
भस्म ही मेरा श्रृंगार है
ना छूने की तुम गलती करना
अब बदन मेरा अंगार है ..!

Mahadev trust quotes in hindi

मेरी हर प्रार्थना कबूल हो गई है
जब से भोलेनाथ की मुझ पर
कृपा हो गई है ..!

तुम ही दिव्य ज्ञान हो
तुम ही देवों मे महान हो
कष्टो का तुम निदान हो
तुम ही भोलेनाथ क्षमा प्रधान हो ..!

सृष्टि का कल्याण है शंकर मेरे आत्मा
के निर्माता और शरीर के प्राण है शंकर ..

तू ही शिव है तू ही
शिवाय तू ही ब्रह्मांड है
तू ही महाकाय है
तू ही काव्य तू ही वेद है ..!

दुआओं के मोहताज नही शिव शंभू
मैंने जो मांगा भी नही वह भी मुझे दे दिया..!

भय नही किसी और का
महाकाल मेरे साथ है
तूफानों से लड़ जाऊजब
सर पर शंभूनाथ का हाथ हैै..!

तू ही रोद्र है तू ही रूद्र है तू ही विचारो
का समुद्र है तू ही राजा तू ही रंक है ..!

मासूमियत तेरी बातो मे
बरगद तेरे हाथो मे
मेरे घर की लक्ष्मी है तू
महादेव की शक्ति है तू ..!

Mahadev emotional quotes in hindi

आप आराध्या आप मेरे
गुरु आप महादेव हो
आप आदियोगी शिव
मेरे प्रिय महादेव हो ..!

मैं डमरू धारी की
भक्ति में लीन रहता हूं
इसीलिए मैं अपने
एटीट्यूड में रहता हूं ..!

भस्म जिनका श्रृंगार है
त्रिशूल जिनका शस्त्र
शिव इसी से करते है
राक्षसों को परास्त है ..!

तुम ही आदि हो तुम ही अंत हो
तुम पुरातन हो तुम ही अनंत हो मै चरणों
में तेरे सो गया भोलेनाथ में तेरा हो गया.!

​महादेव तुमसे एक ही विनती इंसानियत
की लो दिल में जलाए रखना जानवर मुझे
बनना नही सही गलत में फर्क दिखाते रहना !

Mahadev quotes in hindi zindagi

भोलेनाथ का इस सृष्टि पर
बहुत ही बड़ा उपकार है
मानव कल्याण के लिए
महादेव ने किया विष का पान है!

क्या गीता क्या कुरान सभी
धर्मो का करो सम्मान
भोलेनाथ का यही संदेश है
बनो इंसानियत के लिए महान ..!

मिलने की आस तुम मेरे
अहंकार का नाश भी तुम
भोलेनाथ मेरे मन का विश्वास भी तुम..!

​नासमझ मुझे बनना नही समझदार
मुझे बनाए रखना गलत राह पर जाऊं
​तो सही रास्ता दिखाते रहना ..!

ना समझ तू मुझे अकेला मेरे
साथ खड़ा मेरा भोलेनाथ है
​तेरा आधा रूप ममता का
तो आधा रूप विनाश है ..!

source : mahakalstatus Official

Final words on Mahadev quotes in hindi


हमारी पोस्ट को पढ़ने के लिये आपका शुक्रिया ! दोस्तों आप सभी को पता है की महादेव जितने भोले हैं उतने ही भयंकर भी हैं। उनकी तीसरी आँख में इतनी शक्ति है की एक बारी में ही सम्पूर्ण जगत को समाप्त कर सकते हैं। दोस्तों आज की यह पोस्ट mahadev quotes in hindi आपको कैसी लगी। हमें कमेंट करके जरूर बताएं।

प्रिय पाठको इसे भी पढ़ें:-

By 2TryKar

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *